रतलाम(खबरबाबा.काम)। ओद्योगीक थना क्षैत्र अंतर्गत मनीष नगर और महेश नगर से लापता दोनों छात्र गुजरात में मिल गए है। ओद्योगीक क्षैत्र पुलिस के उपनिरीक्षक विजय सागरिया के अनुसार सोमवार दोपहर को छात्रों ने फोन पर अपने परिजनों से बात की। दोनों छात्र सकुशल है और डिलक्स एक्सप्रेस ट्रेन से सोमवार रात रतलाम पहुंचेगें। उनके साथ बडौदा जीआरपी पुलिस के जवान भी है।
जानकारी के अनुसार शहर के ओद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत मनीष नगर और महेश नगर निवासी दिलीप तंवर का बेटा उज्जवल 14 वर्ष और तेजेश पिता एके शुक्ला 15 वर्ष रविवार शाम से लापता थे। दोनों बच्चे एक ही स्कूल में नौवी कक्षा में पढ़ते हैं। दिलीप तंवर ने बताया कि रविवार शाम को 6.15 बजे तक उज्ववल घर पर ही था,करीब 6.30 पर उसका मित्र तेजेश उर्फ हर्ष घर पर आया। दोनों साथ खेलने का बोल कर घर चले गए। उसके बाद रात 9 बजे तक जब नहीं वह घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालो ने साथ गए मित्र तेजेश के घर फोन कर जानकारी ली। इस पर पता चला की वह भी घर नहीं पहुंचा है। तब परिवार व आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर दोनों को खोजना शुरू की। काफी देर बाद भी दोनों बच्चों का कोई पचा नहीं चलने के बाद ओद्योगिक थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में रतलाम पुलिस ने जहां आसपास के थानों और चौकियों को सूचना दी वहीं एसपी अमित सिंह ने लापता छात्रों की जानकारी देने वाले को पांच हजार का पुरस्कार देने की घोषणा भी की।
गुजरात में मिले बच्चे
ओद्योगीक क्षैत्र थाने पर पदस्थ उपनिरीक्षक विजय सागरिया ने बताया कि दोनों बच्चे सकूशल है। बच्चों ने सोमवार दोपहर को ट्रेन में से किसी यात्री का फोन लेकर अपने परिजनों को फोन किया और अपने बड़ौदा में होने की सूचना दी। बडौदा जीआरपी से तत्काल संपर्क किया गया। जीआरपी के जवान बच्चों को साथ में लेकर डिलक्स एक्सप्रेस ट्रेन से रतलाम आ रहे है। उपनिरीक्षण वागरिया ने बच्चों के जाने के सबंध में बताया कि उनके आने पर ही सही स्थिति की जानकारी मिल पाएगी। उज्जवल तंवर के माम रणजीत ने भी बताया कि दोनों बच्चें मिल गए है और परिजनों से उनकी बात हो गई है।
Trending
- रतलाम: फोटोग्राफी कला भी है और विज्ञान भी: कलेक्टर मिशा सिंह, सोमवार को हुआ स्व.मीनादेवी, रामचन्द्र पोरवाल की स्मृतिफोटोग्राफी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह
- रतलाम: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि 1500 रूपये किये जाने की स्वीकृति,रतलाम में 29 शासकीय साइट्स पर कुल 1229 किलोवॉट के रूफटॉप सोलर संयंत्र लगेंगे ,मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में निर्णय
- रतलाम: डोडाचूरा तस्करों का पीछा कर रही थी नारकोटिक्स टीम, कार ने खाई पलटी… हवाई फायर कर भाग निकले आरोपी, कार से मिला 40 किलो डोडाचूरा…
- रतलाम: एमपीपीएससी में रावटी के सिद्धार्थ मेहता को 17वीं रेंक, डिप्टी कलेक्टर बने,गांव में खुशी का माहौल
- रतलाम: सूने मकान में फिर से चोरी की वारदात, बेटी की शादी के लिए रखे आभूषण और नगदी पर चोर कर गए हाथ साफ
- रतलाम: कलेक्टर मिशा सिंह ने खाद गोदाम में स्टॉक चेकिंग के दौरान पकड़ी गड़बड़ी, बोरी कम निकलने पर गोदाम प्रभारी से वसूले रुपए और सरकारी खाते में जमा कराए
- रतलाम: नाहर ग्लोबल स्कूल में रोटरी फ्रेंडशिप एक्सचेंज के तहत अमेरिका से 10 सदस्यीय प्रतिनिधि दल पहुंचा, हुआ भव्य स्वागत
- रतलाम: खेल मैदान को केवल खेल गतिविधियों के लिए उपयोग में लेने व अतिक्रमण हटाने की मांग, जिला खेल संघ ने सौंपा ज्ञापन
