रतलाम(खबरबाबा.काम)। गुरुवार को सृजन इंजीनियरिंग कालेज में प्रोफेशनल एग्जामिनाशन बोर्ड (व्यापम)द्वारा आयोजित पुलिस उपनिरीक्षक की आनलाइन परीक्षा के दौरान उस समय हंगामे की स्थिति बन गई जब परीक्षापूर्व आधार रजिस्ट्रेशन का सर्वर ही फेल हो गया । रजिस्ट्रेशन नही होने से कई परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए और उन्होने हंगामा करना शुरु कर दिया। सूचना मिलने पर एसडीएम अनिल भाना और ओद्योगीक क्षैत्र थाना प्रभारी राजेश चौहान बल के साथ मौके पर पहुंचे ।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को व्यापम द्वारा आयोजित सूबेदार एसआई की भर्ती की आनलाईन परीक्षा के लिए निजी इंजीनियरिंग कालेज सृजन कालेज और योगीन्द्र सागर कालेज को सेन्टर बनाया गया था। परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी। प्रथम चरण सुबह नौ से बारह बजे के दौरान संपन्न हुआ। सृजन कालेज में कुल 238 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए आए थे। परीक्षा का दूसरा चरण दोपहर दो बजे से शुरु हुआ।
दूसरे चरण की परीक्षा के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी परीक्षास्थल पर ही की जाना थी। परीक्षार्थियों ने आनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ की,लेकिन सर्वर की गडबडी के चलते 238 में से मात्र कुछ परीक्षार्थियों का ही रजिस्ट्रेशन हो पाया। शेष 174 परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए। परीक्षा न दे पाने से उत्तेजित परीक्षार्थियों ने सृजन कालेज में हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलने पर एसडीएम अनिल भाना और ओद्योगीक क्षैत्र थाना प्रभारी राजेशसिंह चौहान मौके पर पहुंचे और चर्चा की। बाद में व्यापम द्वारा परीक्षा का नया कार्यक्रम घोषित किए जाने की जानकारी मिलने पर मामला शांत हुआ।
इनका कहना है
आधारलिंक रजिस्ट्रेशन के कारण दूसरी शिफ्ट में सर्वर डाउन होने से परीक्षार्थियो का रजिस्ट्रेशन नही हो पाया , इससे 174 परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित हो गए, व्यापम से चर्चा की है । बोर्ड ने आगामी रिशेड्यल भेज कर परीक्षा करवाने के निर्देश दिए है।
-आरएन केरावत ,परीक्षा आब्र्जवर
Trending
- रतलाम: हिन्दू युवा जनजाति संगठन कार्यकारणी में नए दायित्व, डोडियार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
- रतलाम: मंत्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच जिला पुलिस लाइन में हुआ शस्त्र-पूजन
- रतलाम: नेहरू स्टेडियम और बरबढ मेला परिसर में आज रात आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन
- रतलाम शहर विधानसभा मे भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूर्ण
- रतलाम: अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बाजार में एक दुकान के बाहर छोड़कर चला गया पिता… सीसीटीवी कैमरे की मदद से पिता तक पहुंची पुलिस,बच्चे की काउंसलिंग कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
- रतलाम: रामरथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा तैयार किया गया यातायात डाइवर्जन प्लान… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम : मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा दीनदयाल नगर, मोमिनपुरा एवं रामगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण….कहा-मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा
- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गरबा पांडालों में पहुंचकर किए मातारानी के दर्शन- कसेरा बाजार में बालिकाओं ने किए अनूठे गरबे