रतलाम(खबरबाबा.काम)। शुक्रवार दोपहर को शहर के महू रोड फोरलेन पर सालाखेड़ी के समीप एक बेकाबू ट्रक ने सड़क से गुजर रही भेड़ों के झुंड को कुचल दिया। हादसे में करीब पचास भेड़ों की मौत की सूचना है, वहीं कुछ भेड़ें घायल भी हुई है। इस घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया। इतनी बढ़ी संख्या में भेड़ों की मौत के बाद पशु पालक अचेत होकर गिर पड़ा।
जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार दोपहर को हुई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच 108 एंबूलेंस ने मौके पर पहुंचकर अचेत हुए पशु पालक बजाराम पिता सेवाजी रेवारी 35 निवासी पाली राजस्थान को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। बजाराम के साथ अस्पताल पहुंचे एक अन्य पशु पालक सवाजी ने बताया कि वह बीते एक माह पूर्व राजस्थान के पाली से भेड़ें लेकर धार जिले के लिए निकले थे। रूकते-रूकते अभी रतलाम पहुंचे थे। दोपहर में वह भेड़ें लेकर सालाखेड़ी पर पहुंचे थे। तभी तेज गति से आ रहा एक ट्रक भेड़ों पर चढ़कर उन्हें रौंदता हुआ निकल गया। सवाजी ने बताया कि बेकाबू ट्रक के भेड़ों पर चढऩे से करीब पचास भेड़ों की मौत हुई है, जबकि दस से अधिक भेड़ें गंभीर रूप से घायल होना बताई जा रही है।
———–