रतलाम(खबरबाबा.काम)। लगातार ड्यूटी कर आम जनता की सुरक्षा में लगे रहने वाले पुलिसकर्मियों को अब उनके जन्मदिन पर जिला पुलिस अधीक्षक अमित सिंह द्वारा एक दिवसीय अवकाश का उपहार दिया जा रहा है। यहीं नई पुलिसकर्मियों से स्वंय मिलकर या फोन पर एसपी जन्मदिन की शुभकामनाएंं दे रहे है। इसके अलावा थाने या पुलिस लाइन में जन्मदिन भी मनाया जाएगा। एसपी अमित सिंह ने पुलिसकर्मियों में ड्यूटी का तनाव कम करने और उनसे सीधे जुडऩे के लिए इस नई पहल की शुरुआत की है।
पुलिस सेवा में लगातार ड्यूटी ,कई बार अवकाश नहीं मिलने और परिवार को समय नहीं दे पाने की समस्या आम है। इस कारण पुलिसकर्मी तनाव में भी रहते है, वहीं कई पुलिसकर्मी सीधे पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी समस्या भी नहीं बता पाते है, एसे में रतलाम एसपी अमित सिंह ने जिले में नई पहल शुरु की है, जिसमें वे पुलिसकर्मी के जन्मदिन पर सीधे उनसे बात या मुलाकात कर जन्मदिन की शुभकामनाए दे रहे है। इसके लिए जिले के सभी पुलिसकर्मियों के जन्मदिन का डाटाबैस तैयार किया गया है। जो पुलिसकर्मी शहर के थाने या आसपास तैनात है, उनसे एसपी अमित सिंह मुलाकात कर शुभकामनाएं देगें और जो दुरस्थ थानों में पदस्थ है, उनके फोन पर बात कर शुभकामनाएं देंगें।
मिलेगा अवकाश, थाने या लाइन पर मनेगा जन्मदिन
यहीं नहीं संबधित पुलिसकर्मी को जन्मदिन के दिन अवकाश भी मिलेगा, जिससे वह परिवार के साथ समय बिता सकें। पुलिसकर्मी का थाने या पुलिस लाइन पर जन्ममदिन भी मनाया जाएगा।
समस्या भी बता सकेगें
एसपी से चर्चा या मुलाकात के दौरान एसपी अमित सिंह पुलिसकर्मी से ड्यूटी या अन्य समस्या भी पुछ रहे है। पुलिसकर्मी को यदि कोई समस्या है तो वह एसपी को बता सकते है, उसका समाधान भी किया जाएगा। एएसपी प्रदीप शर्मा ेने बताया कि इस पहल का उद्देश्य यहीं है कि पुलिसकर्मी सीधे वरिष्ठ अधिकारियों से जुड़कर अपनी बात रख सकें। इससे उनमें ड्यूटी को लेकर भी उत्साह आएगा।
इनका कहना है
पुलिसकर्मियों से सीधे जुड़ाव के लिए यह पहल की गई है। जन्मदिन पर बात कर उसका हाल जानने की कोशीश की जा रही है, वहीं अवकाश भी दिया जा रहा है, ताकि वह परिवार के साथ भी समय दे सकें। दो दिन पूर्व पुलिस लाइन में जन्मदिन मनाने की शुरुआत भी की गई है।
-अमित सिंह, एसपी रतलाम
————-
Trending
- रतलाम : रेडक्रॉस सोसायटी के चुनाव किसी भी धार्मिक या राष्ट्रीय पर्व पर ना हो,समाजसेवी प्रीतेश गादिया ने की मांग
- रतलाम रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा , दो युवक गिरफ्तार,बड़ी मात्रा में खटकेदार चाकू और तलवारे बरामद
- रतलाम एसपी अमित कुमार ने 9 माह में तोड़ी ड्रग्स माफिया की कमर…करीब 7 करोड़ का मादक पदार्थ जब्त,नशे के कारोबार से जुड़े 275 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई
- रूस में सुनामी की ऊंची लहरें, जापान में न्यूक्लियर प्लांट खाली… 8.7 तीव्रता के भूकंप ने मचाई तबाही
- रतलाम पुलिस की कार्रवाई, 8 लेन हाइवे से 07 पेटी अवैध शराब सहित कार जब्त,एक आरोपी गिरफ्तार
- रतलाम: जावरा विधायक डॉ.राजेन्द्र पांडेय ने एक बार फिर विधानसभा का संचालन किया
- रतलाम: छात्रावास में अव्यवस्थाओं से परेशान छात्रों का पैदल मार्च,सैलाना से 12 किलोमीटर पैदल चलकर छात्र पहुंचे डेलनपुर…बच्चों के पैदल रतलाम आने की खबर सुनकर रास्ते में उनसे मिलने पहुंचे कलेक्टर राजेश बाथम
- रतलाम: त्यौहार पर दूध के दामों में फिर आएगा उबाल, दूध उत्पादकों ने की बैठक, राखी से दाम 5 रुपए बढ़ाने का निर्णय… नए अध्यक्ष का भी हुआ चुनाव