रतलाम(खबरबाबा.काम)। जिले में माइक्रो फाइनेंस कपंनी के कर्मचारियों के साथ एक बार फिर लूट की वारदात हुई है। इस बार जावरा सबडिवीजन के पिपलौदा में तीन अज्ञात बदमाशों ने कंपनी के फील्ड आफीसर से 65 हजार रुपयों से भरा बैग लूट लिया और भाग गए। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 394 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
पिपलौदा थाना प्रभारी उमराव शेगोकर ने बताया कि आष्ठा थाना सिहोर निवासी कमल पिता करण मालवीय माइक्रो फाइनेंस कपंनी में फिल्ड आफीसर है। मंगलवार को कमल किश्तो के लिए नांदलेटा गए थे और सुबह 11 बजे नांदलेटा से बड़ायला माताजी की और जा रहे थे। फरियादी ने जो शिकायत दर्ज कराई उसके अनुसार तालाब के पास एक मोटर साइकल को मार्ग में खड़ी कर तीन लोग उस पर बैठे थे। मोटर साइकल पर बैठे एक व्यक्ति ने उसे बाइक रोकने का इशारा किया, जब उसने गाड़ी नहीं रोकी तो तीसरे व्यक्ति ने उसे हाथ मारा, जिससे कमल का संतुलन बिगड़ा और वह नीचे गिर गया। फरियादी के अनुसार इसके बाद बदमाशों ने उसे थप्पड़ मारे और उसके पास से रुपयों से भरा बैग छिनकर भाग गए। फरियादी के अनुसार बैग में करीब 65 हजार रुपए थे। फरियादी ने वारदात के बाद पिपलौदा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सूचना मिलने पर नाकेबंदी भी कराई, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 394 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
Trending
- रतलाम: पत्रकार पर बिना जांच एफआईआर पर एसपी अमित कुमार का एक्शन, टीआई लाईन अटैच,प्रेस क्लब ने जताया था विरोध
- रतलाम: अंकलेसरिया ऑटोमोबाइल पर उपभोक्ता को धोखा देकर पुरानी बाइक बेचने का आरोप,जिला उपभोक्ता आयोग द्वारा हर्जाना देने का आदेश
- रतलाम: 26 जुलाई से शुरू होगी पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन,सप्ताह में प्रति शनिवार व रविवार को चलेगी…यात्री देख सकेंगे प्रकृति के नज़ारे
- रतलाम: श्री साईं इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रतलाम में तिलक एवं हवन पूजन के साथ नए शिक्षा सत्र का शुभारंभ, नशा मुक्ति की शपथ दिलाई
- कैसा होगा भविष्य का रतलाम- कलेक्टोरेट में हुई मध्यप्रदेश प्रशासनिक पुनर्गठन आयोग की अहम बैठक, प्रशासनिक इकाईयों और राजस्व सीमा में बदलाव के लिए मांगे सुझाव
- श्री गुरु तेग बहादुर अकैडमी के छात्रों के इनवेसचर सरेमनी कार्यक्रम सम्पन्न
- रतलाम: शहर के औद्योगिक क्षेत्र थाने में पूछताछ के नाम पर विद्यार्थियों से मारपीट के आरोपों पर एसपी अमित कुमार ने दिए जांच के आदेश, अजाक डीएसपी को सौंपी जांच
- रतलाम: छात्रावास में घटिया भोजन की शिकायत लेकर कलेक्टोरेट की जनसुनवाई में पहुंची आदिवासी छात्रावास की बालिकाएं,अधिकारियों को बताई कीड़े लगी दाल