रतलाम(खबरबाबा.काम)। परम शासन प्रभावक, व्याख्यान वाचस्पति, परम पूज्य आचार्य देवेश श्रीमद् विजय रामचंद्रसूरीश्वर जी म.सा. के दिव्याशिष एवं वर्तमान गच्छनायक सुविशाल गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद विजयपुण्यपाल सूरीश्वरजी म.सा. की असीम कृपा से म.प्र. में प्रथमबार इंदौर नगर में चातुर्मास पूर्ण कर परम पूज्य आचार्य देवेश श्रीमद विजय कीर्तियशसूरीश्वर जी म.सा. एवं परम पूज्य आचार्य देव श्रीमद विजय हर्षवर्धनसूरीश्वरजी म.सा. अपने 31 शिष्य परिवार के साथ साथ कई मुमुक्षु आत्माओं के साथ रतलाम पधारे है।मंगलवार को शहर सराय से भव्य स्वागत यात्रा निकली,जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई महलवाडा परिसर पहुंची,जहां आचार्य श्री के प्रभावी प्रवचन हुए।
आचार्य श्री का प्रथम नगर आगमन 20 नवंबर सोमवार को प्रात: 8 बजे राम मंदिर चौराहे से हुआ। वहां से कस्तूरबा नगर होते हुए नमिनाथ जैन मंदिर पहुंचें जहां आचार्य कीर्तियशसूरीश्वर जी म.सा. के प्रभावी प्रवचन हुए। 21 नवंबर मंगलवार को प्रात: 8.30 बजे भव्य स्वागत यात्रा शहरसराय से प्रारंभ हुई, जो धानमंडी, डालूमोदी बाजार, न्यू क्लाथ मार्केट, गणेश देवरी, बजाजखाना, चांदनी चौक, घास बाजार, खेरादी वास, महारानी लक्ष्मीबाई कन्याशाला रोड़ होते हुए जैन कॉलोनी महलवाड़ा पहुंची.मार्ग में जगह-जगह भव्य गवली की गई.आचार्य श्री के मंगल प्रवेश के अवसर पर सभी और उत्साह और उल्लास का माहोल था.महलवाड़ा परिसर में आचार्य कीर्तियशसूरीश्वर जी के प्रभावी प्रवचन हुए.अपने प्रवचन के माध्यम से आचार्य श्री ने मुक्ति का मार्ग बताया और संयम पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया. शहर विधायक चेतन्य काश्यप,पूर्व गृह मंत्री एवं वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी,पूर्व महापौर पारस सकलेचा ने भी आचार्य श्री का आशीर्वाद लिया .22 व 23 नवंबर को भी महलवाड़ा परिसर में सुबह 9 बजे से प्रवचन होगें.। मंगलवार को निकली भव्य स्वागत यात्रा का लाभ हंसराज पितलीया परिवार द्वारा लिया गया। इससे पूर्व प्रात: 8.00 से 8.30 बजे तक शांतिलाल नाहर जड़वासा परिवार द्वारा नवकारसी का लाभ लिया गया । जैन कॉलोनी महलवाड़ा में प्रवचन पश्चात समस्त आगंतुको का स्वामी वात्सल्य हनुमानरुंडी पर सोहनबाई मोतीलालजी नाहर परिवार द्वारा रखा गया ।आराधना भवन ट्रस्ट बोर्ड ने दोनों परिवारों का अभिनंदन किया. आराधना भवन ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष अशोक लूनिया एवं सचिव हिम्मत गेलड़ा ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य श्री के आगमन पर श्रीसंघ में अति उत्साह है एवं शहर में जगह जगह भक्तजनों ने स्वागत बोर्ड लगाये है। उपरोक्त आयोजन को सफल बनाने में आराधना भवन ट्रस्ट बोर्ड, श्रीसंघ के समस्त आराधक, आराधना भवन सेवा समिति के अध्यक्ष मुकेश गांधी एवं उनकी टीम, चंद्रवीर परिवार के अमृत जैन व साथीगण, आराधना भवन के समस्त महिला मंडल, बालिका मंडल आदि पूरे मनोवेग से लगे हुए है।.
Trending
- रतलाम: 43 लाख रुपए से अधिक की लागत के विकास कार्यों का विधायक दिलीप मकवाना ने किया भूमिपूजन व लोकार्पण
- रतलाम नगर से महानगर बनने की ओर अग्रसर – विधायक चेतन्य काश्यप, दिलबहार चौराहा से महाराजा सज्जनसिंहजी की प्रतिमा तक सड़क निर्माण का भूमि पूजन
- रतलाम: कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की विशेष जनसुनवाई से मिला महिला को न्याय,दो करोड़ की भूमि मुक्त कराई, महिला को कब्जा दिलाया
- रतलाम: पिपलोदा थाना क्षेत्र के ग्राम बोरखेड़ा में हुए गोलीकांड के आरोपी का अवैध अतिक्रमण हटाया, आधी रात तक मौके पर मौजूद रहे कलेक्टर और एसपी
- रतलाम:फैयाज मंसूरी शहर कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत
- रतलाम: पिपलोदा क्षेत्र के ग्राम बोरखेड़ा में जमीन विवाद में चली गोली, मौके पर पुलिस बल तैनात
- रतलाम: निगम आयुक्त द्वारा नगर निगम में सब इंजीनियर एवं समयपाल का नए सिरे से कार्य विभाजन, जानिए निगम के पीडब्ल्यूडी और जल प्रदाय विभाग में अब किस तरह रहेगी व्यवस्थाएं
- रतलाम: इंडस्ट्रीयल क्षेत्र के कारखाने से लाखों का सामान चोरी, बदमाशों ने मेन गेट सहित पांच ताले चटकाए