रतलाम(खबरबाबा.काम)। सैलाना थाना क्षैत्र की धामनोद चौकी अंतर्गत शुक्रवार दोपहर को अज्ञात बदमाशों ने एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाश कर्मचारी से 37 हजार के लगभग रुपयों से भरा बैग ले उड़े और बाइक को धक्का देकर गिरा दिया। सैलाना पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
सैलाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लूट की वारदात महेश पिता शंकरलाल निवासी शाजापुर के साथ हुई। महेश रतलाम में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन का कार्य देखता है, जिसका कार्यालय दो बत्ती क्षैत्र में है। शुक्रवार दोपहर को महेश कलेक्शन के लिए निकला था। दो स्थानों से कलेक्शन के बाद महेश धामनोद से मोटर साइकल पर ग्राम दिवेल की और जा रहा था। रुपयों का बैग मोटर साइकल पर आगे रखा था। पुलिस के अनुसार ग्राम खेड़ी के आगे पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उससे रुपयों से भरा बैग छिन लिया और महेश को धक्का देकर गिरा दिया। वारदात के बाद बदमाश तेजी से भाग गए। वारदात 12 बजकर 40 मिनीट के लगभग की बताई जा रही है। वारदात की सूचना मिलने पर सैलाना एसडीओपी मानसिंह चौहान, सैलाना थाना प्रभारी माधवसिंह ठाकुर, धामनोद चौकी प्रभारी अखिलेश सिंगाड़, एएसआई शिवनाथसिंह चौहान सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। बदमाशों की धरपकड़ के लिए संभावित स्थानों पर चैकींग भी लगाई गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई।
इनका कहना है
माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के साथ लूट की वारदात हुई है। फरियादी की शिकायत पर धारा 392 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।
-माधवसिंह ठाकुर, थाना प्रभारी सैलाना
Trending
- रतलाम चैंपियन लीग (आरसीएल) 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी…450 खिलाड़ियों की बोली में 14 टीमों ने खरीदे 225 खिलाड़ी
- रतलाम चैंपियन लीग (आरसीएल) 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी…450 खिलाड़ियों की बोली में 14 टीमों ने खरीदे 225 खिलाड़ी
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर रतलाम में गुंडे बदमाशों के खिलाफ रात भर चली पुलिस की काबिंग गश्त, लंबे समय से फरार 19 स्थाई वारंट और 58 गिरफ्तारी वारंट किए तामील… ढाबों, होटल एवं सार्वजनिक स्थानों पर हुई चैकिंग
- रतलाम: पुलिस ने घेराबंदी कर रोका पिकअप वाहन, 40 पेटी अवैध शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
- रतलाम: पुलिस में पदस्थ पुलिस कर्मचारियों को मिला अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक, एसपी अमित कुमार ने प्रदान किए पदक
- रतलाम: हत्या – पुलिया के नीचे पाइप के अंदर मिली लाश, पत्थरों से कुचला…. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जूटी
- रतलाम: पोथी पूजन यात्रा के साथ हुआ चार दिवसीय नानी बाई का मायरा कथा का शुभारंभ
- रतलाम: पुलिस की बड़ी सफलता-24 घंटे के अंदर किया लाखों की चोरी का पर्दाफाश, घर का कर्मचारी ही निकला मास्टर माइंड… तीन आरोपी गिरफ्तार, सोना,चांदी और नगदी सहित 65 लाख रुपए का सामान बरामद… जानिए पुलिस ने किस तरह किया मामले का पर्दाफाश और वारदात को अंजाम देने के बाद चोर कहां गए, क्या किया…