रतलाम(खबरबाबा.काम)। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को स्थानीय नेहरु स्टेडियम में पत्रकारों और जिला एवं पुलिस प्रशासन के मध्यमैत्री क्रिकेट मैच हुआ। रोमांचक मैच में पत्रकार इलेवन द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रशासन इलेवन ने जीत हासील की। मैच के बाद सभी खिलाडियों को प्रभारी कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं एसपी अमित सिंह ने प्रमाण पत्र भी वितरीत किए।
शुक्रवार सुबह 9 बजे मैच की शुरुआत हुई। पत्रकार इलेवन के कप्तान प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन और प्रशासन इलेवनन के कप्तान एसपी अमित सिंह की मौजुदगी में पत्रकार सौरभ कोठारी ने टास कराया, जिसमें पत्रकार इलेवन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पत्रकार इलेवन की और से अजीत मेहता,प्रदीप नागौरा , दिव्यराज, हिम्मत सिंह और विक्रम ने शानदार बल्लेबाजी की और दो विकेट के नुकसान पर दस ओवर में 70 रन बनाएं। प्रशासन इलेवन की और से एसपी अमित सिंह, प्रभारी कलेक्टर सोमेश मिश्रा, एएसपी प्रदीप शर्मा, एएसपी राजेश सहाय, बंटी जादौन, मंयक, योगेश, योगेन्द्र जादौन ने शानदार बल्लेबाजी की और लक्ष्य को हासील किया। मैच के बाद खिलाडिय़ों को एसपी अमित सिंह और प्रभारी कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने प्रमाणपत्र भी वितरीत किए। प्रशासन और पत्रकारों की और से निगम आयुक्त एस.के.सिंह, एसडीएम अनिल भाना, तहसीलदार अजय हिंगे, सीएसपी विवेकसिंह चौहान, माणकचौक थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव, नरेन्द्र जोशी, बंटी शर्मा, विवेक चौधरी, मुबारिक शैरानी, अनिल पांचाल, विरेन्द्र राठौर, किशोर जोशी, समीर खान, सुशील खरे, हिमांशु जोशी, मनीष पराले सहित खेल एवं युवक कल्याण विभाग के अधिकारी मौजुद थे।
Trending
- रतलाम: एसपी अमित कुमार का एक्शन-300 के लगभग गुंडों, हिस्ट्रीशीटर, बदमाशों ने लगाई थानों में हाजरी…दी गई चेतावनी
- रतलाम-बाजना में प्रेमिका के परिजनों द्वारा प्रेमी के पिता की हत्या…प्रेमिका, माता-पिता सहित 15 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
- रतलाम: जिले का सबसे बड़ा रोजगार मेला 27 अप्रैल को राॅयल काॅलेज में,80 से अधिक औद्योगिक व व्यावसायिक संगठनों द्वारा सीधे नौकरी का अवसर
- रतलाम में फूटा आक्रोश-पहलगाम हमले के विरोध को लेकर पत्रकारों ने बांधी काली पट्टी, पाकिस्तान का नक्शा फूंका,वाहन रैली निकालकर पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा
- पहलगाम हमले के बाद सऊदी अरब के दौरे को बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौटे पीएम मोदी…एयरपोर्ट पर ही डोभाल, विदेश मंत्रीऔर अधिकारियों के साथ की हाई लेवल बैठक
- रतलाम: जैन सोश्यल ग्रुप रतलाम एलीट का द्वितीय पद ग्रहण समारोह 25 अप्रैल को, मध्य प्रदेश शासन उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा रहेंगे उपस्थित
- रतलाम: पुलिस को सफलता-वाहन चोरी करने वाले अंतर्जिला वाहन चोर गिरफ्तार, पुलिस ने जप्त किये चार वाहन, पूर्व में चोरी की गई मो.सा. की नम्बर प्लेटे बरामद
- रतलाम: कंटेनर में बना था गुप्त केबिन, छुपा रखा था अवैध मादक पदार्थ,पुलिस ने पंजाब के दो युवकों को किया गिरफ्तार…. एसपी अमित कुमार की नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई ,56 लाख का सामान जब्त, जावरा से हरियाणा ले जाने वाले थे नशे का सामान