रतलाम(खबरबाबा.काम)। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को स्थानीय नेहरु स्टेडियम में पत्रकारों और जिला एवं पुलिस प्रशासन के मध्यमैत्री क्रिकेट मैच हुआ। रोमांचक मैच में पत्रकार इलेवन द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रशासन इलेवन ने जीत हासील की। मैच के बाद सभी खिलाडियों को प्रभारी कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं एसपी अमित सिंह ने प्रमाण पत्र भी वितरीत किए।
शुक्रवार सुबह 9 बजे मैच की शुरुआत हुई। पत्रकार इलेवन के कप्तान प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन और प्रशासन इलेवनन के कप्तान एसपी अमित सिंह की मौजुदगी में पत्रकार सौरभ कोठारी ने टास कराया, जिसमें पत्रकार इलेवन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पत्रकार इलेवन की और से अजीत मेहता,प्रदीप नागौरा , दिव्यराज, हिम्मत सिंह और विक्रम ने शानदार बल्लेबाजी की और दो विकेट के नुकसान पर दस ओवर में 70 रन बनाएं। प्रशासन इलेवन की और से एसपी अमित सिंह, प्रभारी कलेक्टर सोमेश मिश्रा, एएसपी प्रदीप शर्मा, एएसपी राजेश सहाय, बंटी जादौन, मंयक, योगेश, योगेन्द्र जादौन ने शानदार बल्लेबाजी की और लक्ष्य को हासील किया। मैच के बाद खिलाडिय़ों को एसपी अमित सिंह और प्रभारी कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने प्रमाणपत्र भी वितरीत किए। प्रशासन और पत्रकारों की और से निगम आयुक्त एस.के.सिंह, एसडीएम अनिल भाना, तहसीलदार अजय हिंगे, सीएसपी विवेकसिंह चौहान, माणकचौक थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव, नरेन्द्र जोशी, बंटी शर्मा, विवेक चौधरी, मुबारिक शैरानी, अनिल पांचाल, विरेन्द्र राठौर, किशोर जोशी, समीर खान, सुशील खरे, हिमांशु जोशी, मनीष पराले सहित खेल एवं युवक कल्याण विभाग के अधिकारी मौजुद थे।
Trending
- रतलाम: हिन्दू युवा जनजाति संगठन कार्यकारणी में नए दायित्व, डोडियार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
- रतलाम: मंत्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच जिला पुलिस लाइन में हुआ शस्त्र-पूजन
- रतलाम: नेहरू स्टेडियम और बरबढ मेला परिसर में आज रात आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन
- रतलाम शहर विधानसभा मे भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूर्ण
- रतलाम: अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बाजार में एक दुकान के बाहर छोड़कर चला गया पिता… सीसीटीवी कैमरे की मदद से पिता तक पहुंची पुलिस,बच्चे की काउंसलिंग कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
- रतलाम: रामरथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा तैयार किया गया यातायात डाइवर्जन प्लान… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम : मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा दीनदयाल नगर, मोमिनपुरा एवं रामगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण….कहा-मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा
- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गरबा पांडालों में पहुंचकर किए मातारानी के दर्शन- कसेरा बाजार में बालिकाओं ने किए अनूठे गरबे