रतलाम(खबरबाबा.काम)। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को स्थानीय नेहरु स्टेडियम में पत्रकारों और जिला एवं पुलिस प्रशासन के मध्यमैत्री क्रिकेट मैच हुआ। रोमांचक मैच में पत्रकार इलेवन द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रशासन इलेवन ने जीत हासील की। मैच के बाद सभी खिलाडियों को प्रभारी कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं एसपी अमित सिंह ने प्रमाण पत्र भी वितरीत किए।
शुक्रवार सुबह 9 बजे मैच की शुरुआत हुई। पत्रकार इलेवन के कप्तान प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन और प्रशासन इलेवनन के कप्तान एसपी अमित सिंह की मौजुदगी में पत्रकार सौरभ कोठारी ने टास कराया, जिसमें पत्रकार इलेवन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पत्रकार इलेवन की और से अजीत मेहता,प्रदीप नागौरा , दिव्यराज, हिम्मत सिंह और विक्रम ने शानदार बल्लेबाजी की और दो विकेट के नुकसान पर दस ओवर में 70 रन बनाएं। प्रशासन इलेवन की और से एसपी अमित सिंह, प्रभारी कलेक्टर सोमेश मिश्रा, एएसपी प्रदीप शर्मा, एएसपी राजेश सहाय, बंटी जादौन, मंयक, योगेश, योगेन्द्र जादौन ने शानदार बल्लेबाजी की और लक्ष्य को हासील किया। मैच के बाद खिलाडिय़ों को एसपी अमित सिंह और प्रभारी कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने प्रमाणपत्र भी वितरीत किए। प्रशासन और पत्रकारों की और से निगम आयुक्त एस.के.सिंह, एसडीएम अनिल भाना, तहसीलदार अजय हिंगे, सीएसपी विवेकसिंह चौहान, माणकचौक थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव, नरेन्द्र जोशी, बंटी शर्मा, विवेक चौधरी, मुबारिक शैरानी, अनिल पांचाल, विरेन्द्र राठौर, किशोर जोशी, समीर खान, सुशील खरे, हिमांशु जोशी, मनीष पराले सहित खेल एवं युवक कल्याण विभाग के अधिकारी मौजुद थे।
Trending
- रतलाम: वर्ष 2023-24 के बजट को महापौर परिषद द्वारा स्वीकृति,पार्षद निधि 15 से बढ़ाकर की 20 लाख , कई प्रस्तावों को भी दी स्वीकृति
- रतलाम: 2 लाख के लिए अस्पताल ने बंद कर दिया था पिता का इलाज, बेटी ने की फरियाद तो, तत्काल निजी अस्पताल पहुंच गए कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी, आईसीयू में शिफ्ट करवाया और मौके पर ही चेक काट कर बालिका को सौंपा, जानिए आखिर क्या है मामला
- रतलाम: 5 कॉलोनाइजरो पर FIR के बाद 29 और कॉलोनियों के मामले में कार्रवाई की तैयारी, जानिए क्या बोलें कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी
- रतलाम: तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं भूअभिलेख अधिकारी उतरे सामूहिक अवकाश पर, प्रशासकीय व्हाट्सएप ग्रुप से भी हुए लेफ्ट, वाहन भी जमा कराए, जानिए क्या है मांगे
- रतलाम: 6 कॉलोनियों के मामले में कालोनाइजरों के खिलाफ 420 के तहत धोखाधड़ी का आपराधिक प्रकरण दर्ज, जानिए क्या है मामला
- रतलाम: प्रताप नगर अंडर ब्रिज की स्वीकृति पर क्षेत्रवासियों ने जताया विधायक चेतन्य काश्यप का आभार
- राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का रूपाखेड़ा (आलनिया) शिविर सम्पन्न, 163 मरीजों की हुई जाँच
- सरवन क्षेत्र के ग्राम पाटडी में बड़े जंगली जानवर द्वारा बकरियों का शिकार,वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची