रतलाम(खबरबाबा.काम)। सैलाना थाना क्षैत्र अंतर्गत बस स्टैण्ड स्थित एक चाय की दुकान पर चाय पीने के दौरान ग्रामीण सहायक कृषि विस्तार अधिकारी का रुपयों से भरा बैग गायब होने का मामला सामने आया है। फरियादी ने बैग में 61 हजार रुपए होने की बात कहते हुए सैलाना पुलिस को शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसर घटना शिवगढ निवासी और बासिन्द्रा में सहायक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी प्रभूलाल पिता मूलचंद के साथ हुई। पुलिस को की गई शिकायत के अनुसार प्रभूलाल मंगलवार सुबह घर से 31 हजार रुपए लेकर सैलाना आए थे, यहंा उन्होने बैंक से 30 हजार रुपए और निकाले। यह रुपए उन्हे विभाग में जमा कराने थे। पौने बारह बजे के करीब वे बस स्टैण्ड स्थित एक चाय की दुकान पर गए और वहां बैग रखकर चाय पीने लगे। प्रभूलाल का कहना है कि इस दौरान उनका रुपयों से भरा बैग गायब हो गया। उन्होने इसकी सूचना सैलाना पुलिस को दी। पुलिस मौके से सीसीटीवी फुटेज निकालकर मामले की जांच कर रही है।
Trending