रतलाम(खबरबाबा.काम)। नगर में अब तक किये गये सीवरेज सिस्टम कार्य से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों एवं गलियों के रिस्टोरेशन का कार्य 15 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाये ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
महापौर डॉ0 (श्रीमती) सुनीता यार्दे ने उक्त आशय के निर्देश जय वरूड़ी कन्ट्रक्शन कम्पनी के अधिकारी व इंजीनियरों को निगम आयुक्त एस.के. सिंह, निगम के इंजीनियर के साथ ली गई बैठक में दिये। बैठक में महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने निर्देशित किया कि नागरिकों की सुविधा व कार्य को शीघ्रता प्रदान करने हेतु सीवरेज कार्य हेतु पर्याप्त मात्रा में लेबर व आधुनिक संसाधन लगाये जाए। इसके अलावा उन्होने यह भी निर्देश दिये कि जिस क्षेत्र या वार्ड में सीवरेज का कार्य किया जा रहा है उसे 100 प्रतिशत पूर्ण किया जाये ताकि बार-बार सड़कों एवं गलियों की खुदाई ना हो। कम्पनी के अधिकारी, इंजीनियर व कर्मचारियों को महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने निर्देशित किया कि 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक किये जाने वाले रिस्टोरेशन कार्य की कार्ययोजना तत्काल प्रस्तुत की जाये साथ सीवरेज कार्य यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो उस समस्या से निगम को अवगत करावें ताकि समस्या का निदान किया जा सकें।
इसके अलावा महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने बैठक में जय वरूड़ी कम्पनी के अधिकारी व इंजीनियरो को निर्देशित किया कि सीवरेज का कार्य वार्ड पार्षद व वार्ड के नागरिकों से सामंजस्य बनाकर करें ताकि नागरिकों में विश्वास उत्पन्न होकर सीवरेज का कार्य बिना किसी रूकावट के तीव्र गति से हो सकें। बैठक में उन्होने निर्देशित किया कि प्रतिदिन किये गये सीवरेज कार्य के सुपरविजन हेतु सुपरवाईजर नियुक्त किया जाये। महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने कम्पनी के अधिकारी एवं इंजीनियरों से सीवरेज सिस्टम के एस.टी.पी. प्लॉट, पम्पींग स्टेशन निर्माण कार्य के संबंध में अब तक की गई कार्यवाही व चेम्बर निर्माण के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजनान्तर्गत ओवर हैड वॉटर टैंक निर्माण एवं पेयजल पाईप लाईन स्थापना कार्य की प्रगति की समीक्षा महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने वास्तुविद् दीप अग्रवाल एवं योजना के निविदाकार एन.पी. पटेल से की। समीक्षा के दौरान पूर्व में यूआईडीएसएसएमटी योजनान्तर्गत स्थापित एच.एम. पाईप जयपुर से भौतिकी सत्यापन की जानकारी प्राप्त की गई एवं सत्यापन कार्य काफी धीमी गति से करवाये जाने पर कार्य में प्रगति लाने एवं सत्यापन कार्य दिसम्बर माह तक पूर्ण करवाये जाने के निर्देश महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने दिये। आयोजित बैठक में कार्यपालन यंत्री सुरेशचन्द्र व्यास, जी.के. जायसवाल, नागेश वर्मा, आर.एम. सक्सेना, उपयंत्री श्री एम.के. जैन, श्रीमती आरती चौबे, जय वरूड़ी कन्ट्रक्शन कम्पनी के अधिकारी, इंजीनियर व कर्मचारी उपस्थित थे।
Trending
- रतलाम: बस स्टैंड पर नहीं आती बसें, RTO को शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं… अब जनसुनवाई में कलेक्टर को दिया आवेदन
- रतलाम: 15 दिसम्बर से रतलाम प्रेस क्लब का सदस्यता अभियान शुरू होगा, उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरूस्कार के लिए जनवरी में आवेदन होगें
- रतलाम: पुलिस ने 33 ग्राम MD ड्रग्स के साथ खरगोन और झाबुआ के 3 युवको को किया गिरफ्तार
- रतलाम: एक बार फिर चर्चाओं में सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार…. कलेक्टर को लेकर यह क्या बोल गए… वीडियो आया सामने
- रतलाम: स्कूली बच्चे लेकर जा रहे ऑटो और बाइक की टक्कर,10 साल के बच्चे की मौत, बाजना- बांसवाड़ा रोड की घटना
- गीता जयंती पर भोपाल में छह हजार बटुक सस्वर गीता का पाठ करेंगे- मंत्री चेतन्य काश्यप, मोहन सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर 11 दिसंबर से प्रदेशव्यापी जन कल्याण अभियान एवं जन कल्याण पर्व मनाया जाएगा,आयोजनों की तैयारी के सिलसिले में प्रभारी मंत्री श्री काश्यप ने ली जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक
- रतलाम: नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की कारवाई जारी-50 ग्राम एम.डी. के साथ 01 आरोपी को किया गिरफ्तार
- रतलाम: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राज्यसभा सदस्य डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी की मौजूदगी में भाजपा मंडलों की चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ…रतलाम शहर, सैलाना और आलोट की चुनाव प्रक्रिया कल