रतलाम(खबरबाबा.काम)। नगर में अब तक किये गये सीवरेज सिस्टम कार्य से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों एवं गलियों के रिस्टोरेशन का कार्य 15 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाये ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
महापौर डॉ0 (श्रीमती) सुनीता यार्दे ने उक्त आशय के निर्देश जय वरूड़ी कन्ट्रक्शन कम्पनी के अधिकारी व इंजीनियरों को निगम आयुक्त एस.के. सिंह, निगम के इंजीनियर के साथ ली गई बैठक में दिये। बैठक में महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने निर्देशित किया कि नागरिकों की सुविधा व कार्य को शीघ्रता प्रदान करने हेतु सीवरेज कार्य हेतु पर्याप्त मात्रा में लेबर व आधुनिक संसाधन लगाये जाए। इसके अलावा उन्होने यह भी निर्देश दिये कि जिस क्षेत्र या वार्ड में सीवरेज का कार्य किया जा रहा है उसे 100 प्रतिशत पूर्ण किया जाये ताकि बार-बार सड़कों एवं गलियों की खुदाई ना हो। कम्पनी के अधिकारी, इंजीनियर व कर्मचारियों को महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने निर्देशित किया कि 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक किये जाने वाले रिस्टोरेशन कार्य की कार्ययोजना तत्काल प्रस्तुत की जाये साथ सीवरेज कार्य यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो उस समस्या से निगम को अवगत करावें ताकि समस्या का निदान किया जा सकें।
इसके अलावा महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने बैठक में जय वरूड़ी कम्पनी के अधिकारी व इंजीनियरो को निर्देशित किया कि सीवरेज का कार्य वार्ड पार्षद व वार्ड के नागरिकों से सामंजस्य बनाकर करें ताकि नागरिकों में विश्वास उत्पन्न होकर सीवरेज का कार्य बिना किसी रूकावट के तीव्र गति से हो सकें। बैठक में उन्होने निर्देशित किया कि प्रतिदिन किये गये सीवरेज कार्य के सुपरविजन हेतु सुपरवाईजर नियुक्त किया जाये। महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने कम्पनी के अधिकारी एवं इंजीनियरों से सीवरेज सिस्टम के एस.टी.पी. प्लॉट, पम्पींग स्टेशन निर्माण कार्य के संबंध में अब तक की गई कार्यवाही व चेम्बर निर्माण के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजनान्तर्गत ओवर हैड वॉटर टैंक निर्माण एवं पेयजल पाईप लाईन स्थापना कार्य की प्रगति की समीक्षा महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने वास्तुविद् दीप अग्रवाल एवं योजना के निविदाकार एन.पी. पटेल से की। समीक्षा के दौरान पूर्व में यूआईडीएसएसएमटी योजनान्तर्गत स्थापित एच.एम. पाईप जयपुर से भौतिकी सत्यापन की जानकारी प्राप्त की गई एवं सत्यापन कार्य काफी धीमी गति से करवाये जाने पर कार्य में प्रगति लाने एवं सत्यापन कार्य दिसम्बर माह तक पूर्ण करवाये जाने के निर्देश महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने दिये। आयोजित बैठक में कार्यपालन यंत्री सुरेशचन्द्र व्यास, जी.के. जायसवाल, नागेश वर्मा, आर.एम. सक्सेना, उपयंत्री श्री एम.के. जैन, श्रीमती आरती चौबे, जय वरूड़ी कन्ट्रक्शन कम्पनी के अधिकारी, इंजीनियर व कर्मचारी उपस्थित थे।
Trending
- पीएम किसान योजना सैचुरेशन के लिये शुरू होगा अभियान
- रतलाम:बड़ी कार्रवाई-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर सायबर फ्रॉड में संलिप्त 3400 और मोबाइल नंबर्स को रतलाम पुलिस ने करवाया ब्लॉक…अभी तक सायबर फ्रॉड से जुड़े 7900 मोबाइल नंबर्स ब्लाक किए
- रतलाम: ये कैसा मध्याह्न भोजन- बच्चों को खीर-पूरी की जगह परोसे मुट्ठीभर परमल और सेव, वीडियो हुआ वायरल
- रतलाम: भव्य निष्ठा कावड़ यात्रा-2025: माहीजी के जल से बाबा महाकालेश्वर का होगा जलाभिषेक, 400 से अधिक कावड़ यात्री लेंगे हिस्सा
- रतलाम: बिलपांक पुलिस ने एमडी ड्रग्स की तस्करी करते राजस्थान के एक युवक को किया गिरफ्तार
- 18 दिन अंतरिक्ष स्टेशन पर बिताने के बाद आज धरती पर सकुशल लौटा भारत का बेटा शुभांशु…जीत की मुस्कुराहट के साथ हाथ हिलाकर किया अभिवादन
- रतलाम: NIA के मोस्ट वांटेड आतंकी को पकड़ने पर जिले के दो पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन,SI सत्येंद्र रघुवंशी निरीक्षक और आरक्षक राहुल जाट प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नत
- रतलाम: निर्मला कान्वेंट में हुई इनवेस्टीचर सेरेमनी -हैड बॉय, हैड गर्ल, उत्कृष्य विद्यार्थी तक हुए पुरस्कृत