रतलाम(खबरबाबा.काम)। नगर में अब तक किये गये सीवरेज सिस्टम कार्य से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों एवं गलियों के रिस्टोरेशन का कार्य 15 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाये ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
महापौर डॉ0 (श्रीमती) सुनीता यार्दे ने उक्त आशय के निर्देश जय वरूड़ी कन्ट्रक्शन कम्पनी के अधिकारी व इंजीनियरों को निगम आयुक्त एस.के. सिंह, निगम के इंजीनियर के साथ ली गई बैठक में दिये। बैठक में महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने निर्देशित किया कि नागरिकों की सुविधा व कार्य को शीघ्रता प्रदान करने हेतु सीवरेज कार्य हेतु पर्याप्त मात्रा में लेबर व आधुनिक संसाधन लगाये जाए। इसके अलावा उन्होने यह भी निर्देश दिये कि जिस क्षेत्र या वार्ड में सीवरेज का कार्य किया जा रहा है उसे 100 प्रतिशत पूर्ण किया जाये ताकि बार-बार सड़कों एवं गलियों की खुदाई ना हो। कम्पनी के अधिकारी, इंजीनियर व कर्मचारियों को महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने निर्देशित किया कि 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक किये जाने वाले रिस्टोरेशन कार्य की कार्ययोजना तत्काल प्रस्तुत की जाये साथ सीवरेज कार्य यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो उस समस्या से निगम को अवगत करावें ताकि समस्या का निदान किया जा सकें।
इसके अलावा महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने बैठक में जय वरूड़ी कम्पनी के अधिकारी व इंजीनियरो को निर्देशित किया कि सीवरेज का कार्य वार्ड पार्षद व वार्ड के नागरिकों से सामंजस्य बनाकर करें ताकि नागरिकों में विश्वास उत्पन्न होकर सीवरेज का कार्य बिना किसी रूकावट के तीव्र गति से हो सकें। बैठक में उन्होने निर्देशित किया कि प्रतिदिन किये गये सीवरेज कार्य के सुपरविजन हेतु सुपरवाईजर नियुक्त किया जाये। महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने कम्पनी के अधिकारी एवं इंजीनियरों से सीवरेज सिस्टम के एस.टी.पी. प्लॉट, पम्पींग स्टेशन निर्माण कार्य के संबंध में अब तक की गई कार्यवाही व चेम्बर निर्माण के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजनान्तर्गत ओवर हैड वॉटर टैंक निर्माण एवं पेयजल पाईप लाईन स्थापना कार्य की प्रगति की समीक्षा महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने वास्तुविद् दीप अग्रवाल एवं योजना के निविदाकार एन.पी. पटेल से की। समीक्षा के दौरान पूर्व में यूआईडीएसएसएमटी योजनान्तर्गत स्थापित एच.एम. पाईप जयपुर से भौतिकी सत्यापन की जानकारी प्राप्त की गई एवं सत्यापन कार्य काफी धीमी गति से करवाये जाने पर कार्य में प्रगति लाने एवं सत्यापन कार्य दिसम्बर माह तक पूर्ण करवाये जाने के निर्देश महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने दिये। आयोजित बैठक में कार्यपालन यंत्री सुरेशचन्द्र व्यास, जी.के. जायसवाल, नागेश वर्मा, आर.एम. सक्सेना, उपयंत्री श्री एम.के. जैन, श्रीमती आरती चौबे, जय वरूड़ी कन्ट्रक्शन कम्पनी के अधिकारी, इंजीनियर व कर्मचारी उपस्थित थे।
Trending
- एसपी अमित कुमार के निर्देशन में रतलाम पुलिस की कांबिंग गश्त- जिलाबदर, हिस्ट्री शीटर, निगरानी गुंडा बदमाशों की चेकिंग …लंबे समय से फरार 51-स्थाई वारंट, 93-गिरफ्तारी वारंट किए तामील
- भगवान बिरसा मुंडा ने जल, जंगल, जमीन से जनमानस को जोड़ा- कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप….एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय में भगवान श्री बिरसा मुण्डा की 150वीं जन्म जयंती का भव्य आयोजन,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 18 करोड़ की लागत से बने एकलव्य माडल विद्यालय भवन का वर्चुअली लोकार्पण किया गया
- रतलाम: पुलिस ने पकड़ा शातिर चोर और उसका साथी,अवैध हथियार और चोरी सहित अन्य मामलों में 30 अपराध है दर्ज
- रतलाम: ट्रेन में चाकूबाजी की घटना, नाबालिक ने ट्रेनर अंटेडर को चाकू मारकर घायल किया,जीआरपी ने प्रकरण दर्ज किया
- रतलाम: महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में हुई महापौर परिषद की बैठक, जानिए किन प्रस्तावों को एमआईसी ने स्वीकृति प्रदान की
- रतलाम:विद्यार्थी मोबाइल का सीमित एवं सतर्क उपयोग करें, ऑनलाइन गेमिंग से बचे-डीआईजी निमिष अग्रवाल… अभ्यास कॅरियर इंस्टिट्यूट में हुआ संवाद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर आदतन अपराधियों पर सख्त कार्रवाई — बाउंड ओवर उल्लंघन करने वाले 90 लोगों के प्रकरण न्यायालय में पेश, 3 को भेजा जेल
- रतलाम: विद्यार्थी अपने जीवन में कभी भी नकारात्मकता को हावी नहीं होने दे-कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह…श्री साईं इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में तनाव प्रबंधन को लेकर संवाद का आयोजन
