गांधीनगर: निर्वाचन आयोग ने गुजरात के छह मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान कराने का आदेश दिया है. पुनर्मतदान 14 दिसम्बर को कराया जाएगा. इन केंद्रों पर मंगलवार 9 दिसम्बर को हुए पहले चरण में मत डाले गए थे. गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीबी स्वेन ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने पहले चरण में चार निर्वाचन क्षेत्रों के छह बूथ पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में संग्रहित परिणामों को रद्द कर दिया है. इन बूथों के पीठासीन अधिकारी चुनाव के मॉक ड्रिल के नतीजों को हटाना भूल गए थे, जिसके परिणाम स्वरूप फिर से चुनाव की जरूरत पड़ी है.
जिन मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान होगा उनमें जाम जोधपुर निर्वाचन क्षेत्र के धुंदा और मनपार, उना निर्वाचन क्षेत्र के बंधरदा और गंगदा, निजार निर्वाचन क्षेत्र के चोरवाड और चाणोद कॉलोनी, उमरगांव निर्वाचन क्षेत्र के चाणोद शामिल हैं. चाणोद कॉलोनी और चाणोद दोनों जनजातीय निर्वाचन (एसटी) क्षेत्र हैं.
स्वेन ने कहा, “इन बूथ के परिणामों को रद्द करने की वजह इन बूथों के पीठासीन अधिकारियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से मॉक ड्रिल चुनाव के नतीजों को हटाने से भूलना है. हमने ढिलाई बरतने के लिए अधिकारियों पर जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है.” इन बूथों के संबंधित मतदाताओं, अधिकारियों और राजनीतिक दलों को इस बदलाव की सूचना दे दी गई है.
पुनर्मतदान दूसरे चरण के चुनावों के साथ होंगे. दूसरे चरण में 182 सीटों में से बाकी की 93 सीटों पर मतदान होंगे. इनकी मतगणना हिमाचल प्रदेश के साथ 18 दिसम्बर को होगी.
Trending
- रतलाम: रुपए के लिए चाकू से हमला करने के दो आरोपियों को पांच-पांच वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा रॉयल कॉलेज में – ग्राहक ई-पंचायत फायदेमंद विषय पर कार्यक्रम सम्पन्न
- प्रधानमंत्री फसल बीमा कार्यक्रम 11 दिसम्बर तक
- रतलाम: जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे ने भोपाल जाकर की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात, प्रचंड जीत पर दी बधाई
- रतलाम: विशिष्ट विद्यालयों में प्रवेश के लिए 6 दिसंबर से आवेदन भरे जाएंगे
- रतलाम: यह खबर है काम की-अप्रैल 2019 के पहले खरीदा है दो पहिया या चार पहिया वाहन तो 15 दिसंबर से पूर्व करा ले यहां काम, नहीं तो होगी कार्रवाई
- रतलाम: ईमानदारी और निष्ठा के साथ राजनीति की जाए, तो जनता सर आंखों पर बिठाती है – विधायक चेतन्य काश्यप- परिवारजनों ने मनाया जीत का जश्न- धन्यवाद सभा में कार्यकर्ताओं का माना आभार
- रतलाम: भाजपा विधायक चेतन्य काश्यप ने प्रचंड जीत के बाद विजय जुलूस में मतदाताओं को किया धन्यवाद ज्ञापित, शहर में दीपावली एवं होली एक साथ मनी,विभिन्न स्थानों पर मंचों से हुआ भव्य स्वागत