रतलाम(खबरबाबा.काम)। जिले के ताल थाना क्षैत्र की खांरवाकला चौकी अंतर्गत लूणी पंचायत के ग्राम मेघपुरा में शुक्रवार-शनिवार रात कंजरों ने उत्पात मचाया। एक किसान के घर ट्रैक्टर चोरी करने के लिए घुसे चोरों ने किसान से जबरन ट्रेक्टर की चाबी मांगी। किसान के शोर मचाने पर कंजर पत्थरों से हमला करते हुए वहां से भाग निकले। पथराव में किसान घायल भी हुआ है।
खांरवाकला चौकी प्रभारी तेजेन्द्रसिंह सेंगर ने बताया कि लूनी पंचायत के ग्राम मेघपुरा निवासी किसान राधेश्याम पिता लक्ष्मण उम्र 40 वर्ष की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 294, 336, 337, 506,34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। फरियादी ने पुलिस को जो बताया उसके अनुसार राधेश्याम शुक्रवार रात घर के बाहर सो रहा था। इस दौरान दो-तीन बदमाश उसके पास आए और उसे जगाकर घर के बाहर खड़े ट्रेक्टर की चाबी मांगने लगे। फरियादी के अनुसार उसने शोर मचाया तो बदमाशों ने घर के सामने पड़े पत्थर से पथराव शुरु कर दिया, जिससे राधेश्याम को सिर में चोंट लगी। राधेश्याम ने भी जबाव में कंजरों पर पत्थर फेकें। इधर शोर सूनकर फरियादी का बेटा दिलीप और ग्रामीण मौके पर आ गए । उन्हे देखकर बदमाश भाग गए, लेकिन भागते-भागते फिर से आने की धमकी दे गए। इधर ग्रामीणों का कहना है कि कंजरों ने फायरिंग भी की और पीछा करने के दौरान भी कट्टा द्खिाया , वहीं राधेश्याम के घर आने के पूर्व दो घरों के ताले तोड़कर एक घर में चोरी की वारदात को भी अजंाम दिया। इधर पुलिस बदमाशों द्वारा फायरिंग किए जाने की बात से इंकार कर रही है।
पुलिस ने किया पीछा
खारवाकला चौकी थाना प्रभारी तेजेन्द्रसिह सूचना पर पुलिस बल और ग्रामीणों के साथ कजंरों की धरपकड़ के लिए निकले। संदिग्ध कंजंर बाईक पर दिखाई दिए, लेकिन जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो गांव अरवल्या सोलंकी व थंबगुरडिया के कच्चे रास्ते से बाईक भगाकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।
इनका कहना है
फरियादी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
-तेजेन्द्रसिंह सेंगर, चौकी प्रभारी खांरवाकला
कंजरों के लूणी क्षैत्र में आने की सूचना मिली है। थाना पुलिस को प्रकरण दर्ज कर धरपकड़ के निर्देश दिए गए है। फायरिंग जैसी कोई बात अभी तक सामने नहीं आई है। पुलिस जांच कर रही है।
-अमितसिंह, एसपी रतलाम
Trending
- रतलाम:25 साल बाद एक बार फिर ए.पी.एस गहरवार बने रतलाम नगर निगम कमिश्नर, जानिए कब लेंगे चार्ज
- रतलाम: नवागत एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने ली बैठक, जानिए कार्रवाई के लिए पुलिस अधिकारियों को दिए क्या निर्देश
- रतलाम रेंज के नवागत डीआईजी मनोज कुमार सिंह ने किया पदभार ग्रहण, जानिए नए डीआईजी के बारे में
- रतलाम: नवागत एसएसपी सिद्धार्थ बहुगुणा का पहला दिन: सुबह पहले जनसुनवाई की ,फिर ली अधिकारियों की बैठक, दिए यह निर्देश
- रतलाम: रॉयल कालेज के 100 विद्यार्थियों के दल का 7 दिवसीय गोवा टूर सम्पन्न, कई पर्यटन स्थलों का किया भ्रमण
- अद्भुत खगोलीय घटना: आज आकाश में दिखने जा रहा चांद और शुक्र से भी दुर्लभ नजारा, पांच ग्रहों की होगी एक साथ परेड, जानिए कब और कैसे देख सकेंगे
- रतलाम: नवागत एसएसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने रात में रतलाम पहुंचकर संभाला पदभार
- रतलाम:वीसी में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को दी बधाई, जानिए क्यों