रतलाम(खबरबाबा.काम)। जिले के ताल थाना क्षैत्र की खांरवाकला चौकी अंतर्गत लूणी पंचायत के ग्राम मेघपुरा में शुक्रवार-शनिवार रात कंजरों ने उत्पात मचाया। एक किसान के घर ट्रैक्टर चोरी करने के लिए घुसे चोरों ने किसान से जबरन ट्रेक्टर की चाबी मांगी। किसान के शोर मचाने पर कंजर पत्थरों से हमला करते हुए वहां से भाग निकले। पथराव में किसान घायल भी हुआ है।
खांरवाकला चौकी प्रभारी तेजेन्द्रसिंह सेंगर ने बताया कि लूनी पंचायत के ग्राम मेघपुरा निवासी किसान राधेश्याम पिता लक्ष्मण उम्र 40 वर्ष की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 294, 336, 337, 506,34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। फरियादी ने पुलिस को जो बताया उसके अनुसार राधेश्याम शुक्रवार रात घर के बाहर सो रहा था। इस दौरान दो-तीन बदमाश उसके पास आए और उसे जगाकर घर के बाहर खड़े ट्रेक्टर की चाबी मांगने लगे। फरियादी के अनुसार उसने शोर मचाया तो बदमाशों ने घर के सामने पड़े पत्थर से पथराव शुरु कर दिया, जिससे राधेश्याम को सिर में चोंट लगी। राधेश्याम ने भी जबाव में कंजरों पर पत्थर फेकें। इधर शोर सूनकर फरियादी का बेटा दिलीप और ग्रामीण मौके पर आ गए । उन्हे देखकर बदमाश भाग गए, लेकिन भागते-भागते फिर से आने की धमकी दे गए। इधर ग्रामीणों का कहना है कि कंजरों ने फायरिंग भी की और पीछा करने के दौरान भी कट्टा द्खिाया , वहीं राधेश्याम के घर आने के पूर्व दो घरों के ताले तोड़कर एक घर में चोरी की वारदात को भी अजंाम दिया। इधर पुलिस बदमाशों द्वारा फायरिंग किए जाने की बात से इंकार कर रही है।
पुलिस ने किया पीछा
खारवाकला चौकी थाना प्रभारी तेजेन्द्रसिह सूचना पर पुलिस बल और ग्रामीणों के साथ कजंरों की धरपकड़ के लिए निकले। संदिग्ध कंजंर बाईक पर दिखाई दिए, लेकिन जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो गांव अरवल्या सोलंकी व थंबगुरडिया के कच्चे रास्ते से बाईक भगाकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।
इनका कहना है
फरियादी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
-तेजेन्द्रसिंह सेंगर, चौकी प्रभारी खांरवाकला
कंजरों के लूणी क्षैत्र में आने की सूचना मिली है। थाना पुलिस को प्रकरण दर्ज कर धरपकड़ के निर्देश दिए गए है। फायरिंग जैसी कोई बात अभी तक सामने नहीं आई है। पुलिस जांच कर रही है।
-अमितसिंह, एसपी रतलाम
Trending
- एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 05 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक और 12वीं की 06 फरवरी से 05 मार्च 2024 के बीच होगी
- रतलाम: शहर से लेकर गांव तक चोरों का आतंक… शहर में भाजपा नेता के ऑफिस सहित दुकानों पर बोला धावा, मकान की खिड़कियां और नकुचे तोड़ने का प्रयास, धराड़ में सूने मकान से लाखों की चोरी
- रतलाम: हेलमेट, सीट बेल्ट के बाद अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, आज से सड़क पर उतरी यातायात पुलिस, 15 दिसंबर तक का समय…
- रतलाम: घर में घुसकर 570 रुपए और मोबाइल लूटने के आरोपी को 7 वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक का रतलाम मंडल दौरा- रेल सुविधा के विस्तार के लिए सौंपा ज्ञापन
- रतलाम: रुपए के लिए चाकू से हमला करने के दो आरोपियों को पांच-पांच वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा रॉयल कॉलेज में – ग्राहक ई-पंचायत फायदेमंद विषय पर कार्यक्रम सम्पन्न
- प्रधानमंत्री फसल बीमा कार्यक्रम 11 दिसम्बर तक