रतलाम(खबरबाबा.काम)। सोशल मिडिया के जरिए अब किसी भी तरह की आपत्तीजनक, भड़काउ या गलत पोस्ट और मैसेज वायरल करने पर आप परेशानी में आ सकते है। रतलाम पुलिस की विशेष साइबर सेल सोशल मीडिया पर विशेष नजर रख रही है। एसपी अमित सिंह ने सोशल मीडिया पर आपत्तीजनक पोस्ट या मैसेज करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए है।
एसपी अमित सिंह ने इस सबंध में बताया कि हाल ही में जिले में सोशल मीडिया पर आपत्ती जनक मैसेज वायरल करने के एक-दो मामले सामने आए है, इन मामलो में प्रकरण दर्ज भी किया गया है। इस सबंध में सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिए गए है। पुलिस अधीक्षक रतलाम के आदेशानुसार रतलाम पुलिस की एक विशेष साइबर टीम समस्त सोशल मीडिया के सभी ग्रुप मेसेजेस एवम् वॉल पर नजर रखी हुई है । इस तरह की पोस्ट या मेसेज डालने वालों के विरुद्ध आईपीसी एवम् आईटी एक्ट की धाराओं के तहत सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
यह भी हो सकता है
एसपी अमित सिंह ने बताया कि आईपीसी की इन धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध होने पर संबधित को शासन द्वारा दी जाने वाली कई योजनाओं और सुविधाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा । शस्त्र लाइसेंस एवम पासपोर्ट निरस्त किए जा सकते है । विद्यार्थियों को कहीं भी शासकीय नौकरी नहीं मिल सकेगी । दोषसिद्ध होने की स्थिति में किसी भी तरह का लोकतांत्रिक चुनाव लडऩे के लिए स्वत: ही अयोग्य घोषित हो जाएंगे । रतलाम पुलिस ने सोशल मीडिया का उपयोग करने वाले सभी लोगों से अपील की है कि किसी के बहकावे में आकर इस तरह का कोई भी गैरकानूनी अथवा अवैधानिक कार्य ना करें ।
Trending
- रतलाम: 43 लाख रुपए से अधिक की लागत के विकास कार्यों का विधायक दिलीप मकवाना ने किया भूमिपूजन व लोकार्पण
- रतलाम नगर से महानगर बनने की ओर अग्रसर – विधायक चेतन्य काश्यप, दिलबहार चौराहा से महाराजा सज्जनसिंहजी की प्रतिमा तक सड़क निर्माण का भूमि पूजन
- रतलाम: कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की विशेष जनसुनवाई से मिला महिला को न्याय,दो करोड़ की भूमि मुक्त कराई, महिला को कब्जा दिलाया
- रतलाम: पिपलोदा थाना क्षेत्र के ग्राम बोरखेड़ा में हुए गोलीकांड के आरोपी का अवैध अतिक्रमण हटाया, आधी रात तक मौके पर मौजूद रहे कलेक्टर और एसपी
- रतलाम:फैयाज मंसूरी शहर कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत
- रतलाम: पिपलोदा क्षेत्र के ग्राम बोरखेड़ा में जमीन विवाद में चली गोली, मौके पर पुलिस बल तैनात
- रतलाम: निगम आयुक्त द्वारा नगर निगम में सब इंजीनियर एवं समयपाल का नए सिरे से कार्य विभाजन, जानिए निगम के पीडब्ल्यूडी और जल प्रदाय विभाग में अब किस तरह रहेगी व्यवस्थाएं
- रतलाम: इंडस्ट्रीयल क्षेत्र के कारखाने से लाखों का सामान चोरी, बदमाशों ने मेन गेट सहित पांच ताले चटकाए