रतलाम(खबरबाबा.काम)। बदमाशों के हौसले अब इतने बुंलद है कि वे शहर के प्रमुख क्षैत्रों में भी वारदात को अंजाम देने से नहीं रुक रहे है। शहर के सैलाना ओवर ब्रिज पर दो दिन पूर्व बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक के साथ चाकू दिखाकर मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। युवक से बदमाश एक मोबाइल फोन व गले में पहनी नकली चेन और सोने का पैंडल लूट कर ले गए है। घटना की शिकायत पीडि़त ने दो दिन बाद बुधवार रात को ओद्योगीक क्षैत्र थाने पर पहुंचकर की। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है।
थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस के अनुसार घटना 18 दिसंबर की रात करीब 11.30 बजे की है। इसकी शिकायत बरगुंडो का वास निवासी रोहित पिता विनोद वर्मा ने की। फरियादी ने शिकायत में पुलिस को बताया कि वह घटना की रात जीजा रंजीत वर्मा को बाइक से चीनी मिल छोडऩे जा रहा था। ब्रिज पर चढ़ते समय ऊपर एक व्यक्ति बाइक पर खड़ा था, जिसके पास महिला भी खड़ी थी। बाइक सवार दो अन्य युवक उक्त बाइक सवार से लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे। महिला के शोर मचाने पर पीडि़त व उसका जीजा दोनों वहां पहुंचे और आरोपियों से विवाद करने का कारण पूछा तो आरोपी युवकों ने रोहित से मारपीट शुरू कर दी। बाद में दूसरे आरोपी ने चाकू निकाला और रोहित से उसका मोबाइल व गले में पहनी नकली चेन भी झपट ली, जिसमें एक ग्राम सोने का पैंडल डला था। लूट की इस घटना को अंजाम देकर दोनों आरोपी बाइक पर वहां से भाग गए। बाद में रोहित ने घर पर परिजनों को घटना की जानकारी दी। उसके बाद बुधवार रात थाने पहुंचकर पीडि़त ने लूट का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर धारा 394 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
Trending
- रतलाम: मुख्यमंत्री ने फिर की रतलाम कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की प्रशंसा, जानिए क्यों दी बधाई
- रतलाम:25 साल बाद एक बार फिर ए.पी.एस गहरवार बने रतलाम नगर निगम कमिश्नर, जानिए कब लेंगे चार्ज
- रतलाम: नवागत एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने ली बैठक, जानिए कार्रवाई के लिए पुलिस अधिकारियों को दिए क्या निर्देश
- रतलाम रेंज के नवागत डीआईजी मनोज कुमार सिंह ने किया पदभार ग्रहण, जानिए नए डीआईजी के बारे में
- रतलाम: नवागत एसएसपी सिद्धार्थ बहुगुणा का पहला दिन: सुबह पहले जनसुनवाई की ,फिर ली अधिकारियों की बैठक, दिए यह निर्देश
- रतलाम: रॉयल कालेज के 100 विद्यार्थियों के दल का 7 दिवसीय गोवा टूर सम्पन्न, कई पर्यटन स्थलों का किया भ्रमण
- अद्भुत खगोलीय घटना: आज आकाश में दिखने जा रहा चांद और शुक्र से भी दुर्लभ नजारा, पांच ग्रहों की होगी एक साथ परेड, जानिए कब और कैसे देख सकेंगे
- रतलाम: नवागत एसएसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने रात में रतलाम पहुंचकर संभाला पदभार