रतलाम(खबरबाबा.काम)। शहर में शीतलहर के बढते प्रकोप एवं तापमान में आई गिरावट के बाद कलेक्टर ने स्कूलों के समय में परिवर्तन के आदेश जारी कर दिए है। सुबह के स्कूल शीत ऋतु में साढे आठ बजे पूर्व नहीं लग सकेगें। कलेक्टर के आदेश से सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों और पालकों को राहत मिली है।
मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार शीत ऋतु एवं तापमान में आई गिरावट के कारण जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में कक्षाओं का समय साढे आठ बजे कर दिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। यह आदेश सीबीएसई और आईसीएसई स्कूलों पर भी लागू होगा।