रतलाम,20 जनवरी(खबरबाबा.काम)। शनिवार को आलोट के पास ग्राम धांपना में दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारियों के साथ लूट की वारदात हुई। बेग के अंदर डेढ लाख रुपये नकदी एवं अन्य कागजात रखे हुए थे । तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा वारदात को अंजाम देना बताया जा रहा है। विरोध करने पर बदमाशो ने एअरगन चलाई जिससे एक कर्मचारी मामुली रुप से घायल हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरु की।
जानकारी के अनुसार घटना शनिवार दोपहर साढ़े बारह बजे उस समय हुई जब बंधक बैंक के कर्मचारी ललित पिता श्यामलाल दुबे निवासी भानपुरा अपने एक अन्य साथी राधेश्याम डांगी के साथ समीप के गांव धापना से बैंक के कलेक्शन की राशि वसूल कर बाइक से आलोट की ओर आ रहे थे । रास्ते मे बडौद-आलोट टू लेन सड़क मार्ग धापना फण्टे पर पहले से तीन अज्ञात बदमाश जो बाइक लिये खड़े थे , उन्होंने रोका और एअरगन अडाकर बेग छिन लिया । कर्मचारियों द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने एअरगन चला दी जिससे ललित को पीठ पर चोट लगी है । इसके बाद आरोपी बाइक से भाग निकले । घटना की सूचना पर आलोट पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनो कर्मचारियों को शासकीय चिकित्सालय आलोट ले गई, जहॉ चिकीत्सकों ने मेडिकल किया । पुलिस मामले की जांंच कर आरोपियों की तलाश कर रही है ।
इनका कहना है
बंधन बैंक के कलेक्शन कर्मचारियों के साथ लूट की वारदात हुई है। तीन बदमाशों द्वारा वारदात को अंजाम देना बताया गया है। बैग में 1 लाख 53 हजार के लगभग रुपए थे। पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
-सुरेन्द्र गडरिया, थाना प्रभारी आलोट
Trending
- रतलाम: पहचान छुपाने के लिए सिर मुंडन कराकर शहर में घूम रहा था जिलाबदर बदमाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- रतलाम: बेलामेंटे स्कूल में उत्साह पूर्वक मनाया गया गुरु पूर्णिमा महोत्सव
- रतलाम: समन्वय परिवार का गुरु पूर्णिमा उत्सव राम बाग हनुमान मंदिर पर गुरुवार को
- रतलाम: अंधे कत्ल का 24 घंटे में पुलिस ने किया पर्दाफाश-शिवगढ़ बजाना रोड पर मिली थी महिला की लाश, अवैध संबंधों के चलते प्रेमी ने की हत्या
- रतलाम: प्रीतेश गादिया जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन के कमिटी चेयरमेन नियुक्त
- रतलाम: सड़क किनारे आलोट विधायक प्रतिनिधि का मिला शव,एसपी अमित कुमार ने जांच के लिए बनाई एसआईटी
- रतलाम : विवाद में समझौता कराने गए पूर्व सरपंच की लाठी से पीट कर हत्या, 4 जुलाई की घटना, मेडिकल कॉलेज में थे भर्ती
- रतलाम: पूरे श्रावण मास में चमत्कारी महादेव का होगा रुद्राभिषेक,पिछले सात वर्षों से राम बाग हनुमान मंदिर समिति द्वारा किया जा रहा आयोजन