रतलाम(खबरबाबा.काम)। इंदौर में हुए बस हादसे के बाद रतलाम में प्रशासन ने बसों की जांच शुरु कर दी है। रविवार को शहर के 3 स्कूलों की 31 बसों की जांच की गई।
रविवार सुबह एडीएम डा. कैलाश बुंदैला, एएसपी प्रदीप शर्मा की उपिस्थति में परिवहन विभाग के अधिकारियों ने स्कूली बसों की जांच की। इंटर जांच के लिए परिवहन विभाग ने निजी कंपनी के इंजीनियरों को भी बुलाया था जिन्होंने बसों में बैठ कर उन्हें चलवाकर जांच की । जिला परिवहन अधिकारी जया वसावा ने बताया कि सोमवार से सभी स्कूलों में जाने के साथ ही सड़क पर चलने वाली बसों को रोककर बसों की जांच की जाएगी। जांच के दौरान किसी भी बस में GPS नहीं पाए गए ऐसे में विभाग ने अगले 7 दिनों में सभी गाड़ियों में GPS लगवाई जाने के निर्देश दिए। जांच के दौरान सभी बस चालकों की जांच हुई। इनके आंखों की जांच डॉक्टर दीपक व्यास ने की इस दौरान कुछ बस चालकों की आंखों की रोशनी कम पाई जाने पर पुनः चश्मा लगाने की सलाह दी है।