रतलाम(खबरबाबा.काम)। रविवार शाम रतलाम ने इतिहास रच दिया। रतलाम पहुंचने वाली एकात्मयात्रा की पूर्व संध्या पर आदि गुरु शंकर के अद्ववेत दर्शन को जन जन तक पहुंचाने के लिये रतलाम के एतिहासिक झाली तालाब पर 108000 दीपकों को एक साथ प्रज्वलित किया गया, और इसी के साथ गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी रतलाम का नाम दर्ज हो गया। व्रज जैसी जानी मानी अंतरास्ट्रीय संस्था ने भी इसे विश्व रिकॉर्ड में दर्ज किया ।
रविवार को रतलाम के एतिहासिक झाली तालाब पर 108000 दीपकों से दीपयज्ञ का महाआयोजन किया गया। 15 दिन की सुनियोजित तैयारी ने रतलाम का नाम विश्व पटल पर रखा ।कार्यक्रम का आयोजन म.प्र. जन अभियान परिषद् कि नगर विकास प्रस्फुटन समिति रतलाम के तत्वावधान मे किया गया ।नगर विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा रतलाम जिले के प्रमुख स्वयंसेवी संगठनों ,धार्मिक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ,रतलाम शहर की युवा शक्ति ,मात्र शक्ति को पंजीयन कर जोड़ा गया था ।रविवार शाम इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बना कालीका माता का दरबार ………..
झाली तालाब पर 108000 दीपक को एक साथ प्रज्वलित किया गया।एकात्मता से सामाजिक समरसता व सदभाव को पोषित करने हेतु गायत्री परिवार कि वैदिक रीति से दीपयज्ञ का महा आयोजन किया गया । शहर के हजारों युवाओं,जनसामन्य के बीच अलग अलग समाजों के समाज प्रमुखों ने इस दीपयज्ञ में अपनी आहुति दी । कार्यक्रम में अनुठी परंपरा का पालन करते हुए सभी समाज प्रमुखों को सहसम्मान झाली तालाब पर बने अलग अलग चबूतरों पर खड़े होकर दीपयज्ञ व वैदिक मंत्रों ,आदी गुरु शंकर द्वारा रचित नर्मदास्टक के गान तथा साथ ही 108 दीपमाला से मां भारती की आरती की गई । इस मौके पर शहर विधायक चेतन्य काश्यप,महापौर सुनिता यार्दे,कलेक्टर तन्वी सुन्द्रीयाल, एसपी अमित सिंह,एडीएम डा.कैलाश बुंदैला,एएसपी प्रदीप शर्मा,एसडीएम अनिल भाना,निगम आयुक्त एस.के.सिंह,निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधी,अधिकारीगण और बड़ी संख्या में जनसमुदाय मौजुद था।
Trending
- Earthquake: दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके, नेपाल था केंद्र, दहशत में घरों से निकले लोग,नेपाल में घरो में नुकसान की खबरें
- रतलाम: अनियंत्रित कार ढाबे में घुसी ,ढाबा संचालक की मौत, एक घायल, एक अन्य हादसे में ट्रैक्टर ट्राली खाई में गिरने से महिला की मौत
- प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा प्रदेश के अनेक विकास कार्यों के लोकार्पण भूमिपूजन के साथ ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का लोकार्पण