रतलाम,24जनवरी(खबरबाबा.काम)।राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बुधवार को महिला सुरक्षा के प्रति सामाजिक चेतना जगाने के लिए सम्मान सुरक्षा, स्वरक्षा संवाद नाम से सेमीनार पुलिस कन्ट्रोल रूम पर आयोजित किया गया ।
उक्त सेमीनार मे राजेन्द्र कुमार दक्षिणी (सीजेएम), राकेश जमरा, (जेएमएफसी), वीरेन्द्र वर्मा (जेएमएफसी), श्रीमती तन्वी सुंद्रियाल कलेक्टर जिला रतलाम, श्रीमान अमित सिंह पुलिस अधीक्षक रतलाम, सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ, एएसपी प्रदीप शर्मा , जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी रविन्द्र कुमार मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुषमा भदौरिया, जिला महिला सषक्तिकरण एवं जिला महिला बाल विकास के अधिकारी एवं कर्मचारी, शौर्य दल के सदस्य तथा कन्या महाविद्यालय की छात्राएॅ उपस्थित थी।
कार्यक्रम की शुरूआत मे श्रीमती तन्वी सुंद्रियाल, द्वारा महिला के सरक्षंण तथा महिला एवं बालिको के लिये चलाई जा रही शासन की योजनाओ के बारे मे जानकारी दी गई। अमितसिंह, पुलिस अधीक्षक, रतलाम द्वारा महिला सम्बंधित अपराधो को लेकर सजगता के सम्बंध मे जानकारी दी गई। राजेन्द्र कुमार दक्षिणी (सीजेएम) द्वारा महिला सम्बंधित कानूनी प्रावधानो, पास्को एक्ट, बाल संरक्षण अधिनियम आदि के सम्बंध मे विस्तार से जानकारी दी गई। जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी रविन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा प्रजेन्टेंशन के माध्यम से महिलाओ पर होने वाली घरेलु हिंसा, उनसे बचने के लिये बनाये गये कानूनी प्रावधानो, गुड टच, बेड टच, बाल संरक्षण अधिनियम के तहत् बच्चो की सुरक्षा, उनकी देखभाल, आश्रय आदि के सम्बंध मे जानकारी दी गई। अंत मे जिला महिला सषक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा बच्चो के लिये गुड टच, बेड टच पर बनाई गई फिल्म कोमल एवं मध्य प्रदेष पुलिस द्वारा महिलाओ की सुरक्षा सम्बंधी फिल्म को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया । उक्त आयोजन के पश्चात दोपहर 2ः30 बजे थाना औ.क्षेत्र रतलाम परिसर मे भी सम्मान सुरक्षा, स्वरक्षा संवाद नाम से सेमीनार उपरोक्त सभी अधिकारियो की उपस्थिति मे आयोजित किया गया। इसके अतिरिक्त जिले के थाना औ.क्षेत्र जावरा, दीनदयाल नगर, औ.क्षेत्र रतलाम, जावरा शहर, सैलाना एवं बाजना आदि थानो मे भी सम्मान सुरक्षा, स्वरक्षा संवाद अभियान के तहत् कार्यक्रम आयोजित किये गये।
Trending
- रतलाम: नेहरू स्टेडियम और बरबढ मेला परिसर में आज रात आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन
- रतलाम शहर विधानसभा मे भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूर्ण
- रतलाम: अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बाजार में एक दुकान के बाहर छोड़कर चला गया पिता… सीसीटीवी कैमरे की मदद से पिता तक पहुंची पुलिस,बच्चे की काउंसलिंग कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
- रतलाम: रामरथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा तैयार किया गया यातायात डाइवर्जन प्लान… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम : मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा दीनदयाल नगर, मोमिनपुरा एवं रामगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण….कहा-मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा
- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गरबा पांडालों में पहुंचकर किए मातारानी के दर्शन- कसेरा बाजार में बालिकाओं ने किए अनूठे गरबे
- रतलाम पुलिस की फटाकेदार आवाज वाले साइलेंसर लगे वाहनों पर कार्रवाई, साइलेंसर जब्त कर दो बत्ती चौराहे पर चलाया बुलडोजर…..
- रतलाम: पत्रकारों ने नवरात्रि में की मां के साथ हनुमान लला की आराधना,- प्रेस क्लब भवन पर हुआ सुंदरकांड