रतलाम(खबरबाबा.काम)। गुरुवार को धार जिले के बदनावर थाना अंतर्गत हुई एक दु:खद सड़क दुर्घटना में रतलाम में रह रहे एक ही परिवार के तीन लोगों सहित चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बिहार से मजदूरी के लिए रतलाम आए एक माता-पिता और बच्ची के अलावा रावटी क्षैत्र का एक युवक शामिल है। गुरुवार शाम को हाट रोड क्षैत्र में रहने वाले तीनों मृतकों के शव रतलाम लाए गए, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। एक ही परिवार के तीन लोगों के शवों को देख कोई भी अपने आंसू नहीं रोक सका।
जानकारी के अनुसार वर्तमान में हाट की चौकी रतलाम निवासी बिलीस्टर राम पिता सुरेश राम 30 वर्ष अपनी पत्नी अंजूदेवी 28, पुत्री खुशी और परीचित कैलाश पिता मोती निवासी ग्राम उमर(रावटी) के साथ गुरुवार सुबह मोटर साइकल पर बदनावर पेटलावद मार्ग से जा रहा था । इसी दौरान उसकी टक्कर सामने से आ रही एक निजी बस से हो गई। बस और मोटर साइकिल की भीषण टक्कर में मोटर साइकिल पर सवार चारों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों का पीएम कर शव परिजनों को सौंपा गया।
बाक्स
चार बच्चों के सीर से उठ गया माता-पिता का सायां
हादसे में एक ही परिवार के बिलीस्टर राम, उसकी पत्नी और बच्ची की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बिलीस्टर के पांच बच्चे है, जिनमें सबसे बड़ा संदीप 14 वर्ष, मुस्कान 10 वर्ष, खुशबु 8 वर्ष, मनजीत 5 वर्ष और खुशी 4 वर्ष की है। मृतक के सबसे बड़े बेटे संदीप ने बताया कि बिलीस्टर अपनी बच्ची खुशी की तबियत खराब रहने पर उसे दिखाने एक स्थान पर जा रहा था और रास्ते में यह हादसा हो गया। बिलीस्टर मूल रुप से बिहार के रामनगर (जिला गोपालगंज )का रहनेवाला है और एक वर्ष पूर्व काम की तलाश में परिवार सहित रतलाम आया था, जहां मजदूरी कर वह परिवार चला रहा था। रतलाम में बिलीस्टर हाट की चौकी क्षैत्र में किराए के मकान में रहता है। रतलाम में हाट की चौकी क्षैत्र में ही बिलीस्टर राम का साला उमेश भी रहता है। गुरुवार को चार बच्चों को उमेेश के पास छोड़ बिलीस्टर राम पत्नी, बच्ची खुशी और कैलाश के साथ जा रहा था। हादसे के बाद बिलीस्टर के रतलाम में मौजुद चारों मासूम बच्चों को देख आस-पड़ोस का कोई भी व्यक्ति अपने आंसू नहीं रोक पाया। शाम करीब साढे पांच बजे बदनावर से तीनों मृतकों के शव रतलाम लाए गए, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया।
Trending
- रतलाम: पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन रतलाम में पुलिस स्मृति परेड का हुआ आयोजन
- रतलाम: पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर की जा रही सख्त निगरानी, प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- रतलाम: एनसीबी इंदौर ने रतलाम में अल्प्राज़ोलम बनाने वाली अवैध प्रयोगशाला का पर्दाफाश किया, 3.45 करोड़ की नियंत्रित ड्रग्स बरामद,दो गिरफ्तार
- पत्रकार दीप मिलन समारोह-कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने कहा-औद्योगिक विकास के साथ विकसित रतलाम की परिकल्पना होगी पूर्ण, मीडिया करे सकारात्मक सहयोग
- श्री साईं इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी की विद्यार्थी वेलफेयर सोसाइटी “सहाया” द्वारा दिया गया वोकल फोर लोकल का संदेश
- रतलाम में डेस्टिनेशन वेडिंग का एहसास — जेएमडी पैलेस बना शादियों का पसंदीदा वेन्यू,अपनों के संग ,सपनों जैसा आयोजन…
- रतलाम: तत्काल एक्शन-प्रिफेड इन्टरप्रायजेस में आग लगने के बाद जांच होने तक सील बंद, कलेक्टर मिशा सिंह द्वारा एसडीएम आर्ची हरित की अध्यक्षता में जांच हेतु कमेटी गठित
- रतलाम: जिला कांग्रेस अध्यक्ष हर्ष विजय गेहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस का बाल चिकित्सालय के गेट पर धरना प्रदर्शन