रतलाम 7 जनवरी(खबरबाबा.काम)। रतलाम नगर को साफ-स्वच्छ कर स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में अच्छी से अच्छी रैंकिग दिलाने के लिये निगम के स्वास्थ्य विभाग का अमला मुस्तैदी से कार्य कर रहा है ।निगम आयुक्त एस.के.सिंह स्वच्छता कार्य को लेकर प्रतिदिन नगर के अलग-अलग वार्डो का निरीक्षण कर निर्देश दे रहे है। सफाई कार्य के अन्तर्गत वार्डो में सफाई कार्य के साथ-साथ रात्रिकालीन सफाई, सार्वजनिक शौचालय एवं मूत्रालयों की धुलाई व कीटनाशक दवा/पावडर का छिड़काव करवाया जा रहा है वहीं नगर निगम द्वारा नियुक्त सहयोगी टीम डिवाईन व टीम स्वंय सिद्ध द्वारा स्वच्छता के लिये विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी किया जा रहा है जिससे नागरिक जागरूक होकर रतलाम को स्वच्छ बनाने में सहयोग दे रहे हैं।
नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अलमे द्वारा आज अलकापुरी चौराहा, हनुमान ताल, 80 फीट रोड, बरवड़ रोड, राम मंदिर, सैलाना बस स्टैण्ड, सैलाना ओवर ब्रीज, कस्तुरबा नगर, दिलबहार चौहरा, स्टेशन रोड, दो बत्ती, कालाका माता परिसर, कॉलेज रोड, शास्त्री नगर, पावर हाउस रोड, जावरा रोड, मौमिन पुरा, अमत सागर, वेदव्यास कालोनी, सुभाष नगर, ईश्वर नगर, त्रिवेणी परिसर, ब्राम्हणों का वास, आजाद चौक, ओझाखाली चमारिया नाके नाले की सफाई, दीनदयाल नगर, श्रीनगर, कसारा बाजार, त्रिपोलिया गेट, चांदनी चौक, डालूमोदी बाजार, जूनी कलाल सेरी, माणक चौक, दौलतगंज आदि क्षेत्रो की सफाई के साथ ही रात्रिकालीन सफाई के तहत सैलाना बस स्टेण्ड से अलकापुरी चौराहा, नगर निगम से सैलाना बस स्टैण्ड, धानमण्डी, बजाजखाना, तोपखाना, चांदनी चौक, चौमुखीपुल, शहीद चौक, डालूमोदी बाजार, घांस बाजार, नौलाईपुरा, कसारा बाजार, त्रिपोलिया गेट आदि क्षेत्रों की सफाई करवाई गई।
नगर निगम द्वारा नियुक्त सहयोगी संस्था टीम डिवाईन व टीम स्वंय सिद्ध द्वारा नागरिकों को गीले कचरे के लिये हरा तथा सूखे कचरे के लिये नीला कचरा पात्र रखने व निगम के कचरा संग्रहण वाहन के पृथक-पृथक भागों में डालने की समझाईश के साथ ही नागरिकों को सफाई संबंधी शिकायत दर्ज कराने व शिकायत का त्वरित निराकरण कराये जाने हेतु स्वच्छता एप डाउनलोड करवाया गया।
अम्बेडकर नगर में कचरे के पृथक्कीकरण के लिये हुआ डस्टबीनों का वितरण
गीले एवं सूखे कचरे के पृथक्कीकरण हेतु आज वार्ड क्रमांक 13 अम्बेडकर नगर में स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी श्री भगतसिंह भदौरिया ने नागरिकों को हरे-नीले रंग के डस्टबीनों का वितरण कर गीले कचरे को हरे व सूखे कचरे को नीले रंग के डस्टबीन में एकत्रित कर निगम के कचरा संग्रहण वाहन के पृथक-पृथक भागों में डालने की समझाईश दी।
Trending
- एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 05 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक और 12वीं की 06 फरवरी से 05 मार्च 2024 के बीच होगी
- रतलाम: शहर से लेकर गांव तक चोरों का आतंक… शहर में भाजपा नेता के ऑफिस सहित दुकानों पर बोला धावा, मकान की खिड़कियां और नकुचे तोड़ने का प्रयास, धराड़ में सूने मकान से लाखों की चोरी
- रतलाम: हेलमेट, सीट बेल्ट के बाद अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, आज से सड़क पर उतरी यातायात पुलिस, 15 दिसंबर तक का समय…
- रतलाम: घर में घुसकर 570 रुपए और मोबाइल लूटने के आरोपी को 7 वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक का रतलाम मंडल दौरा- रेल सुविधा के विस्तार के लिए सौंपा ज्ञापन
- रतलाम: रुपए के लिए चाकू से हमला करने के दो आरोपियों को पांच-पांच वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा रॉयल कॉलेज में – ग्राहक ई-पंचायत फायदेमंद विषय पर कार्यक्रम सम्पन्न
- प्रधानमंत्री फसल बीमा कार्यक्रम 11 दिसम्बर तक