रतलाम(खबरबाबा.काम)। शहर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के घर हुई चोरी का भी पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। घटना में नशे के लिए युवाओं द्वारा अपराध करने की बात सामने आई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का मश्रुका भी बरामद कर लिया है।
शनिवार दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी अमित सिंह, एएसपी प्रदीप शर्मा ने मामलें की जानकारी दी। एसपी अमित सिंह ने बताया कि माणकचौक थाना क्षेत्र में स्वतंत्रता संग्राम सैनानी राजमल चोरडिय़ा के घर 18-19 दिसंबर दरमियानी रात चोरी की घटना हुई थी। सेनानी के घर हुई वारदात को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया और सीएमपी विवेकसिंह चौहान के निर्देशन में माणकचौक थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने जांच टीम गठित की। टीम ने घर और आसपास के सभी इलाकों में चारों ओर लगे सीसीटीवी कैमरे और लोगों से पूछताछ की तो एक कैमरे में दो संदिग्ध लोगों की झलक दिखाई दी। इसके आधार पर पुलिस ने जांच की तो आरोपी दिनेश पिता छगन उम्र 19 निवासी रामनगर थाना डीडीनगर को गिरफ्तार किया। आरोपी दिनेश ने बताया कि चोरी में साथी राकेश पिता हुमला निवासी पाटन थाना रावटी भी था जो अभी फरार है। आरोपी के पास से श्री चोरडिय़ा के मकान से चोरी किए गए चांदी के बरतन, चिल्लर, चांदी की अगूठियां, सिक्के, नगग रुपए आदि भी बरामद कर लिए गए हैं। आरोपी से एसपी अमित सिंह ने चोरी करने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह नशा करने का आदि है। नशे के लिए रुपये का इंतेजाम करने के लिए वह भंगार चुराने के लिए उद्देश्य से गया था, लेकिन वहां घर में घुसकर चोरी करने का विचार आया और उसने घर से चांदी के सामान चुरा लिए। एसपी ने मामले में अच्छा काम करने वाली माणकचौक थाना टीम के टीआई नरेंद्र यादव, सउनि अमरसिंह पाल, हिमांशु यादव, हिम्मत सिंह, अभिषेक पाठक, करण आस्के आदि को 5 हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की है।
Trending
- रतलाम : रेडक्रॉस सोसायटी के चुनाव किसी भी धार्मिक या राष्ट्रीय पर्व पर ना हो,समाजसेवी प्रीतेश गादिया ने की मांग
- रतलाम रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा , दो युवक गिरफ्तार,बड़ी मात्रा में खटकेदार चाकू और तलवारे बरामद
- रतलाम एसपी अमित कुमार ने 9 माह में तोड़ी ड्रग्स माफिया की कमर…करीब 7 करोड़ का मादक पदार्थ जब्त,नशे के कारोबार से जुड़े 275 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई
- रूस में सुनामी की ऊंची लहरें, जापान में न्यूक्लियर प्लांट खाली… 8.7 तीव्रता के भूकंप ने मचाई तबाही
- रतलाम पुलिस की कार्रवाई, 8 लेन हाइवे से 07 पेटी अवैध शराब सहित कार जब्त,एक आरोपी गिरफ्तार
- रतलाम: जावरा विधायक डॉ.राजेन्द्र पांडेय ने एक बार फिर विधानसभा का संचालन किया
- रतलाम: छात्रावास में अव्यवस्थाओं से परेशान छात्रों का पैदल मार्च,सैलाना से 12 किलोमीटर पैदल चलकर छात्र पहुंचे डेलनपुर…बच्चों के पैदल रतलाम आने की खबर सुनकर रास्ते में उनसे मिलने पहुंचे कलेक्टर राजेश बाथम
- रतलाम: त्यौहार पर दूध के दामों में फिर आएगा उबाल, दूध उत्पादकों ने की बैठक, राखी से दाम 5 रुपए बढ़ाने का निर्णय… नए अध्यक्ष का भी हुआ चुनाव