रतलाम(खबरबाबा.काम)। स्टेशन रोड थाना क्षैत्र अंतर्गत शास्त्री नगर क्षैत्र में 20 दिनों के अंदर एक ही मकान में दो बार चोरी का मामला सामने आया है। इस सबंध में घर मालिक फरियादी ने एसपी को पत्र लिखकर पूर्व में भी क्षैत्र में असमाजिक तत्वों की सक्रीयता से सबंध में की गई शिकायत का हवाला देते हुए ठोस कार्रवाई की मांग की है।
चोरी की वारदात शास्त्री नगर निवासी पारस भंडारी के मकान में हुई है। श्री भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शास्त्री नगर में उनका मकान है, जहां पूर्व 17-18 जनवरी की रात में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश मकान के मुख्य द्वार पर लगे ताले और नकुचे को तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी में रखे चांदी के बर्तन, स्टील के बर्तन, गीफ्ट आयटम आदि ले गए। श्री भंडारी ने इस सबंध में एसपी को लिखे पत्र में बताया कि पूर्व में 30 दिसम्बर को भी उनके मकान में चोरी की वारदात हुई थी, जिसमें बदमाश बच्चों की साइकल, घर के बाहर रखी वाहनों की बैटरी, बाथरुम में लगे नल चोरी कर ले गए थे। श्री भंडारी ने बताया कि चोरी की वारदातों से क्षैत्र के नागरिकों में भय और असुरक्षा का माहौल है। क्षैत्र में नाले के पास मौजुद एक इमारत का पूर्व में अतिक्रमण तोड़ा गया था,जिसका असमाजिक तत्व दुव्र्यसन के लिए उपयोग कर रहे है। पत्र में श्री भंडारी ने बताया कि इस सबंध में पूर्व में शिकायत भी की गई थी,लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
Trending
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश
- रतलाम: MCX के सट्टे पर पुलिस की कार्रवाई, करोड़ो का हिसाब मिला… मौके से एक आरोपी गिरफ्तार, रतलाम सहित इंदौर,राजस्थान के 10 आरोपियों की तलाश