रतलाम,20फरवरी(खबरबाबा.काम)। जिले के जावरा सबडिवीजन के ग्राम लालाखेड़ा में मंगलवार दोपहर खेलते समय किसी वस्तु में हुए विस्फोट में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चे घायल हो गए।घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम लाला खेड़ा में नाले के पास खेलते समय बच्चे एक विस्फोटक की जद में आ गए। बताया जा रहा है कि नाले किनारे डेटोनेटर पड़ा था। जैसे ही बच्चों ने इस वस्तु को छुआ तभी उसमें विस्फोट हो गया। विस्फोट के चलते एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद उसके दो भाई जख्मी हो गए। दोनों घायल बच्चों को जावरा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस फिलहाल पूरी घटना की बारीकी से जांच कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों के अनुसार अनिल पिता अमरू चंद्रवंशी (5), उसका बड़ा भाई बबलू और चचेरा भाई लखन पिता प्रभु चंद्रवंशी निवासी लालाखेड़ा मंगलवार दोपहर करीब एक बजे स्कूल से घर लौटे। इसके बाद वे घर के बाहर खेल रहे थे। वे कहीं से डिटोनेटर जैसी तार लगी वस्तु लाए थे। खेलते समय उसमें अचानक विस्फोट हो गया। इससे तीनों जख्मी हो गए। तीनों को जावरा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया,जहां अनिल को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर रतलाम से एसपी अमित सिंह, एएसपी डा.राजेश सहाय सहित पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी जावरा अस्पताल व लालाखेड़ा पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending
- रतलाम: आधी रात को शहर में औचक निरीक्षण पर निकले एसपी अमित कुमार , रात में चौकी मिली बंद,सोते मिले सालाखेड़ी चौकी प्रभारी…. लापरवाही पर एसपी ने दी यह सजा, बेवजह घूम रहे युवाओं की टोली को थाने भेजा
- रतलाम: श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल शास्त्री नगर का वार्षिक खेल व सांस्कृतिक समारोह संपन्न
- रतलाम: पुलिस की सराहनीय पहल-सीएम हेल्पलाइन की शिकायत के निराकरण के लिए लगाया जिला स्तरीय शिविर…. एक साथ बैठे एसपी, एएसपी सहित रतलाम जिले के समस्त पुलिस अधिकारी, 200 से अधिक शिकायतों का निदान, एसपी अमित कुमार ने शिविर के पहले बैठक लेकर कहा- थाने पर ही होगी सुनवाई तो नहीं होगी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें
- रतलाम: खेत पर सोए व्यक्ति की हत्या, हत्यारों ने हाथ पैर भी तोड़ दिए… एएसपी,FSL सहित पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर, पुलिस की जांच जारी, डॉग स्क्वाड को भी बुलाया
- रतलाम: डीजीपी सुधीर सक्सेना द्वारा दिशा लर्निंग सेंटर रतलाम का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया वर्चुअल शुभांरभ,पूर्व से संचालित सुविधाओं का किया अवलोकन… पुलिस परिवार के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में मिलेगी मदद
- एसा भी होता है… अपनी लकी कार को कबाड़ में देने की बजाय धूमधाम से कुछ इस तरह दी अंतिम विदाई, कार्यक्रम में किए चार लाख खर्च, 2 हजार लोगों को किया आमंत्रित
- रतलाम: 25 हजार के इनामी बदमाश (कंजर) को पकड़ने में मिली पुलिस को सफलता, लूट और फायरिंग की वारदातें भी कबूली
- रतलाम: बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के गले से चेन लूटी, माणकचौक थाना अंतर्गत मोहन टॉकीज क्षेत्र के पास की घटना