रतलाम,16 फरवरी(खबरबाबा.काम)। ओद्योगीक थाना क्षैत्र अंतर्गत समीपस्थ ग्राम डेलनपुर से पिछले पांच दिनों से लापता युवक महेन्द्र पोरवाल की लाश आज इसरथुनी रोड़ पर जामथुन में एक कुंए से बरामद हुई। महेन्द्र की गांव के ही एक युवक और उसके साथी ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी और बाद में परिजनों और पुलिस को गुमराह करने के लिए फिरोती के लिए फोन लगाया था। पुलिस ने महेन्द्र की हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
शुक्रवार शाम को पुलिस नियंत्रण कक्ष पर एसपी अमित सिंह और एएसपी डां. राजेश सहाय ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि महेन्द्र की हत्या के आरोप में किशोर पिता रामचंद्र निवास डेलनपुर और रवि उर्फ प्रदीप पिता मोहनलाल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार किशोर का मृतक से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके चलते उसने रवि के साथ मिलकर महेन्द्र की गला घोंटकर हत्या कर दी। 11 फरवरी की शाम को आरोपी मृतक को अपने साथ ले गए थे, जहां उन्होने एक खेत पर शराब पी और बाद में महेन्द्र का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने बाद में जामथुन में एक कुएं में शव को पत्थर बांधकर फेंक दिया। पुलिस ने जांच के दौरान मिली सूचना के आधार पर किशोर को हिरासत में लेकर पुछताछ की तो उसने हत्या करना कबुल किया और जिसके बाद रवि को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों द्वारा दी गई जानकारी के बाद शुक्रवार को पुलिस जामथुन स्थित कुएं पर पहुंची और कुएं का पानी खाली कराकर शव को बरामद किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए थे। शव मिलने के बाद परिजनों ने उसकी शिनाख्त की और शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। शव मिलने की सूचना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। एसपी अमित सिंह ने भी परिवार को दिलाया दिया।
क्या है पुरा घटनाक्रम
एसपी अमित सिंह ने बताया कि डेलनपुर निवासी महेन्द्र पिता मांगीलाल पोरवाल 17 वर्ष विगत 11 फरवरी से लापता था। उसके गायब होने के बाद उसके परिजनों के पास 14 फरवरी को पांच लाख रु. की फिरौती की मांग वाला एक फोन भी आया था। यह काल लापता महेन्द्र के मोबाइल से ही की गई थी। जिसके बाद परिजनों ने ओद्योगीक क्षैत्र पुलिस को मामले की जानकारी दी थी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का प्रकरण दर्ज कर महेन्द्र की तलाश शुरु कर दी थी। एसपी अमित सिंह ने एएसपी डां. राजेश सहाय के निर्देशन में थाना प्रभारी राजेशसिंह चौहान के साथ टीम गठित की । इस बीच पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से आरोपी रवि ने 15 फरवरी की सुबह मृतक का फोन चालु कर सालाखेड़ी पेट्रोल पंप के पास खड़े एक ट्रक में फैंक दिया। पुलिस ने लगातार मोबाइल की ट्रैकिंग की जिसमें धार, बड़वानी की लोकेशन मिलती रही। धार, बड़वानी पुलिस की मदद से पुलिस ने जुलवानिया में ट्रक रोककर फोन बरामद किया। इसके बाद किशोर से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपराध कबूल कर लिया। मामले के खुलासे में टीआई राजेश सिंह चौहान, एसआई केएल, आरक्षक रजक, प्रदीप शर्मा, तेजसिंह, नारायणसिंह, युसुफ खान, धमेंद्र जाट, दिनेश जाट, राहुल, सायबर सेल के मनमोहन शर्मा, रितेश, लक्ष्मीनारायण, हिम्मत सिंह का सराहनीय योगदान रहा। —
Trending
- रतलाम: सैलाना ओवर ब्रिज से कूदा फल फ्रूट ठेला संचालक, हुई मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच
- रतलाम: नगर निगम का साधारण सम्मेलन-शुरुआत रही हंगामेदार,सत्ता पक्ष के पार्षदों ने सवालों से घेरा… स्वास्थ्य समिति प्रभारी ने भी भ्रष्टाचार के सबूत देने के बाद कार्रवाई नहीं होने पर उठाए सवाल
- रतलाम पुलिस का बड़ा खुलासा-हनी ट्रैप के जरिए अवैध हथियारों की तस्करी, चार अवैध पिस्टल और दो जिंदा राउंड बरामद… अंतर्राज्यीय हथियार तस्करों का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार
- रतलाम: उज्जैन-जावरा ग्रीनफील्ड हाईवे सड़क मार्ग में आंशिक संशोधन को लेकर जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे की सीएम से चर्चा…सीएम ने कहा प्रदेश शासन किसानों व व्यापारियों के साथ अन्याय नही होने देगा
- रतलाम: शहीद दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन रतलाम में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन,45 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वेच्छा से किया गया रक्तदान
- रतलाम: महापौर चैंपियंस ट्रॉफी का आतिशबाजी के साथ भव्य शुभारंभ,10 टीमों के मध्य 8 दिन तक अंतरराष्ट्रीय पैटर्न पर होंगे मुकाबले
- रतलाम : माणकचौक पुलिस द्वारा अवैध पिस्टल और 02 राउंड के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
- रतलाम: 1 लाख 11 हजार 111 हनुमान चालीसा पाठ का ऐतिहासिक संकल्प, रतलाम में समाज की एकता का प्रतीक बनेगा यह अभियान