रतलाम,16 फरवरी(खबरबाबा.काम)। ओद्योगीक थाना क्षैत्र अंतर्गत समीपस्थ ग्राम डेलनपुर से पिछले पांच दिनों से लापता युवक महेन्द्र पोरवाल की लाश आज इसरथुनी रोड़ पर जामथुन में एक कुंए से बरामद हुई। महेन्द्र की गांव के ही एक युवक और उसके साथी ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी और बाद में परिजनों और पुलिस को गुमराह करने के लिए फिरोती के लिए फोन लगाया था। पुलिस ने महेन्द्र की हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
शुक्रवार शाम को पुलिस नियंत्रण कक्ष पर एसपी अमित सिंह और एएसपी डां. राजेश सहाय ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि महेन्द्र की हत्या के आरोप में किशोर पिता रामचंद्र निवास डेलनपुर और रवि उर्फ प्रदीप पिता मोहनलाल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार किशोर का मृतक से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके चलते उसने रवि के साथ मिलकर महेन्द्र की गला घोंटकर हत्या कर दी। 11 फरवरी की शाम को आरोपी मृतक को अपने साथ ले गए थे, जहां उन्होने एक खेत पर शराब पी और बाद में महेन्द्र का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने बाद में जामथुन में एक कुएं में शव को पत्थर बांधकर फेंक दिया। पुलिस ने जांच के दौरान मिली सूचना के आधार पर किशोर को हिरासत में लेकर पुछताछ की तो उसने हत्या करना कबुल किया और जिसके बाद रवि को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों द्वारा दी गई जानकारी के बाद शुक्रवार को पुलिस जामथुन स्थित कुएं पर पहुंची और कुएं का पानी खाली कराकर शव को बरामद किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए थे। शव मिलने के बाद परिजनों ने उसकी शिनाख्त की और शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। शव मिलने की सूचना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। एसपी अमित सिंह ने भी परिवार को दिलाया दिया।

क्या है पुरा घटनाक्रम
एसपी अमित सिंह ने बताया कि डेलनपुर निवासी महेन्द्र पिता मांगीलाल पोरवाल 17 वर्ष विगत 11 फरवरी से लापता था। उसके गायब होने के बाद उसके परिजनों के पास 14 फरवरी को पांच लाख रु. की फिरौती की मांग वाला एक फोन भी आया था। यह काल लापता महेन्द्र के मोबाइल से ही की गई थी। जिसके बाद परिजनों ने ओद्योगीक क्षैत्र पुलिस को मामले की जानकारी दी थी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का प्रकरण दर्ज कर महेन्द्र की तलाश शुरु कर दी थी। एसपी अमित सिंह ने एएसपी डां. राजेश सहाय के निर्देशन में थाना प्रभारी राजेशसिंह चौहान के साथ टीम गठित की । इस बीच पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से आरोपी रवि ने 15 फरवरी की सुबह मृतक का फोन चालु कर सालाखेड़ी पेट्रोल पंप के पास खड़े एक ट्रक में फैंक दिया। पुलिस ने लगातार मोबाइल की ट्रैकिंग की जिसमें धार, बड़वानी की लोकेशन मिलती रही। धार, बड़वानी पुलिस की मदद से पुलिस ने जुलवानिया में ट्रक रोककर फोन बरामद किया। इसके बाद किशोर से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपराध कबूल कर लिया। मामले के खुलासे में टीआई राजेश सिंह चौहान, एसआई केएल, आरक्षक रजक, प्रदीप शर्मा, तेजसिंह, नारायणसिंह, युसुफ खान, धमेंद्र जाट, दिनेश जाट, राहुल, सायबर सेल के मनमोहन शर्मा, रितेश, लक्ष्मीनारायण, हिम्मत सिंह का सराहनीय योगदान रहा। —

Trending
- एसपी अमित कुमार के निर्देशन में रतलाम पुलिस की कांबिंग गश्त- जिलाबदर, हिस्ट्री शीटर, निगरानी गुंडा बदमाशों की चेकिंग …लंबे समय से फरार 51-स्थाई वारंट, 93-गिरफ्तारी वारंट किए तामील
- भगवान बिरसा मुंडा ने जल, जंगल, जमीन से जनमानस को जोड़ा- कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप….एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय में भगवान श्री बिरसा मुण्डा की 150वीं जन्म जयंती का भव्य आयोजन,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 18 करोड़ की लागत से बने एकलव्य माडल विद्यालय भवन का वर्चुअली लोकार्पण किया गया
- रतलाम: पुलिस ने पकड़ा शातिर चोर और उसका साथी,अवैध हथियार और चोरी सहित अन्य मामलों में 30 अपराध है दर्ज
- रतलाम: ट्रेन में चाकूबाजी की घटना, नाबालिक ने ट्रेनर अंटेडर को चाकू मारकर घायल किया,जीआरपी ने प्रकरण दर्ज किया
- रतलाम: महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में हुई महापौर परिषद की बैठक, जानिए किन प्रस्तावों को एमआईसी ने स्वीकृति प्रदान की
- रतलाम:विद्यार्थी मोबाइल का सीमित एवं सतर्क उपयोग करें, ऑनलाइन गेमिंग से बचे-डीआईजी निमिष अग्रवाल… अभ्यास कॅरियर इंस्टिट्यूट में हुआ संवाद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर आदतन अपराधियों पर सख्त कार्रवाई — बाउंड ओवर उल्लंघन करने वाले 90 लोगों के प्रकरण न्यायालय में पेश, 3 को भेजा जेल
- रतलाम: विद्यार्थी अपने जीवन में कभी भी नकारात्मकता को हावी नहीं होने दे-कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह…श्री साईं इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में तनाव प्रबंधन को लेकर संवाद का आयोजन
