रतलाम, 6 फरवरी(खबरबाबा.काम)। एमपीआरडीसी के एमडी डी.पी.आहूजा ने आज जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियो के साथ लेबड़-नयागांव फोरलेन का निरीक्षण किया, इस दौरान पुलिस विभाग ने उन्हे तीन साल की दुर्घटनाओं के आधार पर चिन्हीत फोरलेन के 16 ब्लेक स्पाट के बारे में जानकारी दी, जहां आवश्यक सुधार के निर्देश उन्होने दिए। इसके अलावा श्री आहूजा ने 15 जून के पूर्व फोरलेन पर डामरीकरण करने, समतल करने और प्लाटेंशन और आवश्यक स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश भी एमपीआरडीसी के अधिकारियों को दिए।
जानकारी के अनुसार एमपीआरडीसी के एमडी डी.पी.आहूजा ने लेबड़ से अपना निरीक्षण शुरु किया। मंगलवार सुबह करीब सवा ग्यारह बजे उन्होने रतलाम सीमा मेें प्रवेश किया। उनके साथ प्रभारी कलेक्टर सोमेश मिश्रा, एएसपी प्रदीप शर्मा और एमपीआरडीसी के अधिकारी मौजुद थे। श्री आहूजा ने सातरुंडा, प्रकाश नगर पुलिया और जिले में अन्य स्थानों पर फोरलेन को देखा। इस दौरान एएसपी प्रदीप शर्मा ने उन्हे पुलिस विभाग द्वारा चिन्हीत किए गए फोरलेन पर दुर्घटना वाले 16 ब्लैक स्पाटों के बारे में प्रजेन्टेशन दिया और इन स्थानों पर मौजुद खामियों के बारे में बताया। कुछ स्थानों पर एमडी श्री आहूजा ने रिफलेक्टर, चेतावनी बोर्ड आदि लगाने के निर्देश दिए, इसके साथ ही प्रकाश नगर पुलिस सहित कुछ अन्य स्थानों पर जहां फोरलेन पर खामियां बताई गई, उस सबंध में विभागीय इंजिनयरों को परीक्षण कर उस अनुसार कार्रवाई के निर्देश उन्होने दिए। उन्होने कहा कि फोरलेन पर दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम से कम करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
Trending
- रतलाम: वर्ष 2023-24 के बजट को महापौर परिषद द्वारा स्वीकृति,पार्षद निधि 15 से बढ़ाकर की 20 लाख , कई प्रस्तावों को भी दी स्वीकृति
- रतलाम: 2 लाख के लिए अस्पताल ने बंद कर दिया था पिता का इलाज, बेटी ने की फरियाद तो, तत्काल निजी अस्पताल पहुंच गए कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी, आईसीयू में शिफ्ट करवाया और मौके पर ही चेक काट कर बालिका को सौंपा, जानिए आखिर क्या है मामला
- रतलाम: 5 कॉलोनाइजरो पर FIR के बाद 29 और कॉलोनियों के मामले में कार्रवाई की तैयारी, जानिए क्या बोलें कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी
- रतलाम: तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं भूअभिलेख अधिकारी उतरे सामूहिक अवकाश पर, प्रशासकीय व्हाट्सएप ग्रुप से भी हुए लेफ्ट, वाहन भी जमा कराए, जानिए क्या है मांगे
- रतलाम: 6 कॉलोनियों के मामले में कालोनाइजरों के खिलाफ 420 के तहत धोखाधड़ी का आपराधिक प्रकरण दर्ज, जानिए क्या है मामला
- रतलाम: प्रताप नगर अंडर ब्रिज की स्वीकृति पर क्षेत्रवासियों ने जताया विधायक चेतन्य काश्यप का आभार
- राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का रूपाखेड़ा (आलनिया) शिविर सम्पन्न, 163 मरीजों की हुई जाँच
- सरवन क्षेत्र के ग्राम पाटडी में बड़े जंगली जानवर द्वारा बकरियों का शिकार,वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची