रतलाम, 6 फरवरी(खबरबाबा.काम)। एमपीआरडीसी के एमडी डी.पी.आहूजा ने आज जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियो के साथ लेबड़-नयागांव फोरलेन का निरीक्षण किया, इस दौरान पुलिस विभाग ने उन्हे तीन साल की दुर्घटनाओं के आधार पर चिन्हीत फोरलेन के 16 ब्लेक स्पाट के बारे में जानकारी दी, जहां आवश्यक सुधार के निर्देश उन्होने दिए। इसके अलावा श्री आहूजा ने 15 जून के पूर्व फोरलेन पर डामरीकरण करने, समतल करने और प्लाटेंशन और आवश्यक स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश भी एमपीआरडीसी के अधिकारियों को दिए।
जानकारी के अनुसार एमपीआरडीसी के एमडी डी.पी.आहूजा ने लेबड़ से अपना निरीक्षण शुरु किया। मंगलवार सुबह करीब सवा ग्यारह बजे उन्होने रतलाम सीमा मेें प्रवेश किया। उनके साथ प्रभारी कलेक्टर सोमेश मिश्रा, एएसपी प्रदीप शर्मा और एमपीआरडीसी के अधिकारी मौजुद थे। श्री आहूजा ने सातरुंडा, प्रकाश नगर पुलिया और जिले में अन्य स्थानों पर फोरलेन को देखा। इस दौरान एएसपी प्रदीप शर्मा ने उन्हे पुलिस विभाग द्वारा चिन्हीत किए गए फोरलेन पर दुर्घटना वाले 16 ब्लैक स्पाटों के बारे में प्रजेन्टेशन दिया और इन स्थानों पर मौजुद खामियों के बारे में बताया। कुछ स्थानों पर एमडी श्री आहूजा ने रिफलेक्टर, चेतावनी बोर्ड आदि लगाने के निर्देश दिए, इसके साथ ही प्रकाश नगर पुलिस सहित कुछ अन्य स्थानों पर जहां फोरलेन पर खामियां बताई गई, उस सबंध में विभागीय इंजिनयरों को परीक्षण कर उस अनुसार कार्रवाई के निर्देश उन्होने दिए। उन्होने कहा कि फोरलेन पर दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम से कम करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
Trending
- मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ मजदूर दिवस पर देगा ज्ञापन 21 सूत्रों मैंगो को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन
- रतलाम: शहर की पॉश कॉलोनी में सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, पौने दो लाख रुपए नगद और सोने की अंगूठियां ले गए बदमाश, सीएसपी पहुंचे मौके पर…. दिनदहाड़े एक अन्य मकान में ताले टूटे, सीसीटीवी कैमरे में दिखे संदिग्ध
- रतलाम: सकल जैन श्री संघ के आह्वान पर निकला विशाल मोंन जुलुस,प्रधानमंत्री ओर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
- रतलाम प्रेस क्लब के निर्वाचन सम्पन्न, गोस्वामी फिर बने अध्यक्ष… जानिए उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष समेत 19 सदस्यीय कार्यकारिणी में कौन-कौन हुआ निर्वाचित
- रतलाम: त्रिवेणी मेला ग्राउंड में जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 15 दिन पूर्व शादी में डांस करने की बात पर हुआ था विवाद
- रतलाम: साधुमार्गी जैन संघ रतलाम द्वारा अक्षय तृतीया पर भव्य पारणा महोत्सव
- रतलाम में पुलिस प्रशासन द्वारा बंगाली कारीगरों की जांच, आधार कार्ड से किया जा रहा सत्यापन
- जैन सोश्यल ग्रुप एलीट के नवीन पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का पदग्रहण समारोह प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।