रतलाम ,15 फरवरी(खबरबाबा.काम) । रतलाम नगर को साफ.-स्वच्छ कर स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में अच्छी से अच्छी रैंकिग दिलाने के लिये निगम के स्वास्थ्य विभाग का अमला मुस्तैदी से कार्य कर रहा है जिसके अन्तर्गत वार्डो में सफाई कार्य के साथ.साथ रात्रिकालीन सफाई,सार्वजनिक शौचालय एवं मूत्रालयों की धुलाई व कीटनाशक दवा,पावडर का छिड़काव करवाया जा रहा है वहीं नगर निगम द्वारा नियुक्त सहयोगी टीम डिवाईन व टीम स्वंय सिद्ध द्वारा स्वच्छता के लिये विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी किया जा रहा है जिससे नागरिक जागरूक होकर रतलाम को स्वच्छ बनाने में सहयोग दे रहे हैं।
नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अलमे द्वारा सैलाना बस स्टैण्ड, सैलाना ओवर ब्रीज, राम मंदिर क्षेत्र, कस्तुरबा नगर, डोंगरे नगर, विरियाखेड़ी,अलकापुरी,इन्द्रलोक नगर, नयागांव, जवाहर नगर, गांधी नगर,देवरा देव नारायण नगर, स्टेशन रोड, दिलबहार चौराहा,महू रोड, डॉ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी बस स्टैण्ड, टीआईटी रोड, कालिका माता परिसर,झाली तालाब, आनन्द कालोनी, मोचीपुरा, चिंगीपुरा, कलेक्टोरेट, महालक्ष्मी नगर, कालेज रोड, नाहरपुरा,नगर निगम, दो बत्तीए न्यू रोड, जीपीओ रोड, पावर हाउस रोड,शास्त्री नगरए फ्रीगंज,मौमिनपुरा,हाट रोड,ब्राम्हणों का वास,शहीद चौक,रानीजी का मंदिर, गौशाला रोड, ईश्वर नगर,वेदव्यास कालोनी, सुभाष नगर, बुद्धेश्वर रोड, टाटा नगर, गोपाल गौशाला कालोनी, चांदनी चौक,माणक चौक, कोठारीवास,घांस बाजार, पैलेस रोड, जैन कालोनी, लक्कड़पीठा रोड, ईदगाह रोड,न्यू बाजना बस स्टैण्ड,अमृत सागर क्षेत्र, दीनदयाल नगर आदि क्षेत्रों की सफाई करवाई गई। इसके अलावा रात्रिकालीन सफाई के तहत सैलाना बस स्टैण्ड से अलकापुरी चौराहा, स्टेशन रोड, दिलबहार चौराहा, डॉ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी बस स्टैण्ड,दो बत्ती,कालेज रोड, शहीद चौक, चांदनी चौक, कसारा बाजार,माणक चौक, न्यू बाजना बस स्टैण्ड,घांस बाजार आदि क्षेत्रो की सफाई करवाई गई।
Trending
- रतलाम: हे भगवान….. शहर में फिर बढ़ेंगे प्रॉपर्टी के दाम !, 1 साल में दूसरी बार 55 लोकेशन पर गाइडलाइन में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव तैयार, मंजूरी के लिए केंद्रीय समिति को भेजा….जानिए शहर में कहां कितनी वृध्दि प्रस्तावित
- रतलाम: परवलिया में लापता हुए उज्जैन के युवक की लाश मिली….48 घंटे की लगातार सर्चिंग के बाद मिली पुलिस को सफलता,एसपी अमित कुमार ने खुद संभाल रखा था मोर्चा… जिले में पहली बार तलाशी अभियान में वाटर ड्रोन का उपयोग… बाछंडा डेरों के अतिक्रमण पर भी लगातार दूसरे दिन चली जेसीबी
- रतलाम: जिला भाजपा कार्यालय मे 1552 सक्रिय सदस्यों की सूची का प्रकाशन,23 सदस्यों के नाम पर आई आपत्ति
- रतलाम: चोरी की शंका में पकड़ाए युवक की पीट-पीट कर हत्या, विंड एनर्जी कंपनी के 7 कर्मचारियों पर हत्या का आरोप,5 गिरफ्तार…. हत्या के बाद शव को तालाब के पास कुर्सी पर बैठाकर भाग गए थे आरोपी
- रतलाम: उज्जैन से अपने आठ दोस्तों के साथ परवलिया आया युवक लापता… किराना दुकान संचालक से हुआ था विवाद, मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी अमित कुमार ने ढोढर चौकी प्रभारी को किया निलंबित, एसपी स्वयं मौके पर पहुंचे, पुलिस फोर्स के साथ ही डॉग स्क्वाड और ड्रोन से हो रही लापता युवक की तलाश, जांच के लिए एसपी ने बनाई SIT
- रतलाम: उद्योगों को लीज पर दी गई भूमि का होगा सत्यापन….कलेक्टर राजेश बाथम ने उद्योग विभाग को दिए निर्देश
- रतलाम: फॉलोअप-एंबुलेंस से मादक पदार्थ तस्करी के मामले में महाराष्ट्र एवं मंदसौर के 7 और लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज…एनडीपीएस एक्ट के अलावा संगठित गिरोह की धारा में भी बनाया गया आरोपी,एसपी ने कहा-तस्करी की पूरी चैनल को तोड़ेंगे
- रतलाम: नशे के खिलाफ रतलाम पुलिस द्वारा एक और कदम उठाने की तैयारी… एसपी अमित कुमार ने बनाई 14 सदस्यी टीम, जानिए कैसे करेगी काम