रतलाम ,15 फरवरी(खबरबाबा.काम) । रतलाम नगर को साफ.-स्वच्छ कर स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में अच्छी से अच्छी रैंकिग दिलाने के लिये निगम के स्वास्थ्य विभाग का अमला मुस्तैदी से कार्य कर रहा है जिसके अन्तर्गत वार्डो में सफाई कार्य के साथ.साथ रात्रिकालीन सफाई,सार्वजनिक शौचालय एवं मूत्रालयों की धुलाई व कीटनाशक दवा,पावडर का छिड़काव करवाया जा रहा है वहीं नगर निगम द्वारा नियुक्त सहयोगी टीम डिवाईन व टीम स्वंय सिद्ध द्वारा स्वच्छता के लिये विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी किया जा रहा है जिससे नागरिक जागरूक होकर रतलाम को स्वच्छ बनाने में सहयोग दे रहे हैं।
नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अलमे द्वारा सैलाना बस स्टैण्ड, सैलाना ओवर ब्रीज, राम मंदिर क्षेत्र, कस्तुरबा नगर, डोंगरे नगर, विरियाखेड़ी,अलकापुरी,इन्द्रलोक नगर, नयागांव, जवाहर नगर, गांधी नगर,देवरा देव नारायण नगर, स्टेशन रोड, दिलबहार चौराहा,महू रोड, डॉ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी बस स्टैण्ड, टीआईटी रोड, कालिका माता परिसर,झाली तालाब, आनन्द कालोनी, मोचीपुरा, चिंगीपुरा, कलेक्टोरेट, महालक्ष्मी नगर, कालेज रोड, नाहरपुरा,नगर निगम, दो बत्तीए न्यू रोड, जीपीओ रोड, पावर हाउस रोड,शास्त्री नगरए फ्रीगंज,मौमिनपुरा,हाट रोड,ब्राम्हणों का वास,शहीद चौक,रानीजी का मंदिर, गौशाला रोड, ईश्वर नगर,वेदव्यास कालोनी, सुभाष नगर, बुद्धेश्वर रोड, टाटा नगर, गोपाल गौशाला कालोनी, चांदनी चौक,माणक चौक, कोठारीवास,घांस बाजार, पैलेस रोड, जैन कालोनी, लक्कड़पीठा रोड, ईदगाह रोड,न्यू बाजना बस स्टैण्ड,अमृत सागर क्षेत्र, दीनदयाल नगर आदि क्षेत्रों की सफाई करवाई गई। इसके अलावा रात्रिकालीन सफाई के तहत सैलाना बस स्टैण्ड से अलकापुरी चौराहा, स्टेशन रोड, दिलबहार चौराहा, डॉ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी बस स्टैण्ड,दो बत्ती,कालेज रोड, शहीद चौक, चांदनी चौक, कसारा बाजार,माणक चौक, न्यू बाजना बस स्टैण्ड,घांस बाजार आदि क्षेत्रो की सफाई करवाई गई।
Keep Reading
Add A Comment
News
News
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2023 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.