रतलाम, 20 फरवरी(खबरबाबा.काम)। पुलिस ने प्रतापगढ़-सैलाना रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों से पूछताछ में 5 बाइक और एक स्कूटी, एक पिकअप और 2 बिजली के पंप भी बरामद किये गये है। सभी की कीमत करीब 4 लाख 61 हजार रुपए है। गैंग का मास्टर माइंड अभी फरार है जिसके गिरफ्त में आने के बाद और वाहन मिलने की संभावना है।
मंगलवार को एएसपी प्रदीप शर्मा ने कंट्रोल रूम पर पत्रकार वार्ता में इस सबंध में जानकारी दी। एसपी अमित सिंह, एएसपी प्रदीप शर्मा,एएसपी डां. राजेश सहाय, एसडीओपी जावरा डीआर माले के निर्देशन में टीम गठित कर करवाई की गई। 19 फ रवरी को पिपलोदा थाना प्रभारी आरसी भाटी और टीम ने चेकिंग के दौरान प्रतापगढ़-सैलाना रोड पर संदिग्ध लगने पर रमेश, शैतान और भंवर को रोका। आरोपियों के पास बाइक के कागज नही थे। सख्ती से पूछताछ पर उन्होंने बताया कि वाहन चोरी का है। इसके बाद उनसे एक बाईक जप्त कर गिरफ्तार कर लिया गया। तीनो ने कबूला की वे अपने एक और साथी कालू के साथ मिलकर रतलाम, झाबुआ, उज्जैन और आसपास के जिलों से खड़े वाहन चुराते। थे। अधिकांश वाहन उन्होंने पिपलोदा और रिंगनोद क्षेत्र से चुराए है।घर से बरामद किया पिकअपएएसपी श्री शर्मा ने बताया कि आरोपी शैतान के घर से चोरी किया गया पिकअप वाहन भी बरामद किया गया है। वाहन की चोरी के बारे में उनसे पूछताछ की जा रही है। रमेश के पास से 2 बाइक, शैतान के पास से 3 बाइक और भंवर के पास से 1 बाइक भी जप्त की गई है। इसके अलावा 2 बिजली पंप भी आरोपियों से बरामद किए गए है। श्री सिंह के अनुसार जांच में और चोरी के वाहन पकड़ में आने की संभावना है। वाहन कैसे चुराते थे और कैसे बेचते थे इसकी पड़ताल की जा रही है। ये है आरोपीरमेश पिता धीरजी डोडियार 19 निवासी कोटड़ा पिपलोदा, शैतान पिता कचरू चरपोटा 25 निवासी सबलगढ, भंवर सिंह पिता धूलजी 23 निवासी कोटड़ा पिपलोदा को गिरा तार कर लिया गया है। आरोपी कालू गैंग का मास्टरमाइंड है जो अभी फरार है।टीम को 5 हजार का पुरस्कार टीम में शामिल पिपलोदा थाना प्रभारी आरसी भाटी, थाना प्रभारी रिंगनोद शिवांशु मालवीय, ओमप्रकाश यादव, सीताराम, राजेन्द्र जगताप, कमल, अवधेश, अनिल, कन्हैयालाल, दिनेश शर्मा को पुरुस्कार दिया जाएगा।पत्रकारवार्ता के दौरान ट्रेनी आईपीएस अमित तोलानी भी मोजुद थे।
Trending
- रतलाम: श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल शास्त्री नगर का वार्षिक खेल व सांस्कृतिक समारोह संपन्न
- रतलाम: पुलिस की सराहनीय पहल-सीएम हेल्पलाइन की शिकायत के निराकरण के लिए लगाया जिला स्तरीय शिविर…. एक साथ बैठे एसपी, एएसपी सहित रतलाम जिले के समस्त पुलिस अधिकारी, 200 से अधिक शिकायतों का निदान, एसपी अमित कुमार ने शिविर के पहले बैठक लेकर कहा- थाने पर ही होगी सुनवाई तो नहीं होगी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें
- रतलाम: खेत पर सोए व्यक्ति की हत्या, हत्यारों ने हाथ पैर भी तोड़ दिए… एएसपी,FSL सहित पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर, पुलिस की जांच जारी, डॉग स्क्वाड को भी बुलाया
- रतलाम: डीजीपी सुधीर सक्सेना द्वारा दिशा लर्निंग सेंटर रतलाम का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया वर्चुअल शुभांरभ,पूर्व से संचालित सुविधाओं का किया अवलोकन… पुलिस परिवार के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में मिलेगी मदद
- एसा भी होता है… अपनी लकी कार को कबाड़ में देने की बजाय धूमधाम से कुछ इस तरह दी अंतिम विदाई, कार्यक्रम में किए चार लाख खर्च, 2 हजार लोगों को किया आमंत्रित
- रतलाम: 25 हजार के इनामी बदमाश (कंजर) को पकड़ने में मिली पुलिस को सफलता, लूट और फायरिंग की वारदातें भी कबूली
- रतलाम: बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के गले से चेन लूटी, माणकचौक थाना अंतर्गत मोहन टॉकीज क्षेत्र के पास की घटना
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर मादक पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों पर कार्रवाई-12 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज, पकड़े गए लोगों में अधिकांश युवा, पूछताछ में पुलिस को मिली नशे के सौदागरों के बारे में कई जानकारी…. आपस में झगड़ने लगे नशेड़ी तो पुलिस ने की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई