रतलाम,15 फरवरी(खबरबाबा.काम)। निगम आयुक्त एस.के.सिंह के निर्देशन में शहर को साफ. स्वच्छ रखने हेतु सफाई व्यवस्था पर सतत निगरानी रखी जा रही है ,साथ ही ऐसे व्यक्ति जो कि अपने घरो व प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कचरे को निगम के कचरा संग्रहण वाहनों ना डालकर इधर-उधर फेंककर गंदगी करते है तथा भवन निर्माण सामग्री फैलाकर व अतिक्रमण करने व नालियों को अवरूद्ध करने वालो पर स्पॉट फ ाईन जुर्माना करने की कार्यवाही भी की जा रही जिसके तहत नगर के विभिन्न स्थानों पर 15 व्यक्तियों द्वारा गंदगी करने पर स्पॉट फाईन कर कुल 15,100 की राशि वसूली।
गंदगी करने व भवन निर्माण सामग्री तथा मलबा फैलाने पर राधेश्याम सोहनलाल प्रजापत नयागांव पर 5000 रुपए , सैलाना रोड क्षेत्र में शुभश्री स्टोन पर 500 रु,, कटारिया इन्टरप्राईजेस पर 500, सांई पुष्प भण्डार सैलाना बस स्टैण्ड पर 250,टीआईटी रोड क्षेत्र में जानीबाइ-भगवानजी पर 250, दुर्गाबाई.लालचन्द पर 250,राजूबाई,अमृत पर 250, जमनाबाई,कन्हैयालाल पर 250, शकुन्तलाबाई पर 250, मोहनलाल पर 250,जुल्फं ीकार पर 100, चेतराम पर 250,विक्रमसिंह पर 3000,सतपालसिंह दो बत्ती पर 2000, महक नमकीन भण्डार करमदी रोड पर 2000 रूपये का स्पॉट फाईन स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, झोन प्रभारी किरण चौहान व पर्वत हाड़े ने कर भविष्य में गंदगी ना करने की समझाईश दी।
नगर निगम द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि वे 1969 पर स्वच्छता फीडबैक देकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में रतलाम नगर को अच्छी से अच्छी रैंकिग दिलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
नगर निगम द्वारा गंदगी करने वाले व अतिक्रमण करने वालो पर स्पॉट फाईन करने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। नगर के समस्त नागरिकए होटलए रेस्टोरेंटए मैरिज गार्डन संचालकए व्यापारीए दुकानदार आदि से अपील है कि वे कचरे का इधर.उधन ना डालते हुए निगम के कचरा संग्रहण वाहन में ही डालें साथ ही अतिक्रमण ना करेंए यह शहर आपका अपना है इसे स्वच्छ बनाने में सहयोग प्रदान करें।
Keep Reading
Add A Comment
News
News
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2023 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.