रतलाम,20मार्च(खबरबाबा.काम)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के मनचलों और गुंडो-बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश के बाद जिले में भी पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। मंगलवार को भी जहां पुलिस ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर मनचलों को तलाशा, वहीं आपराधिक प्रवृति के लोगों की धरपकड़ कर उनका जुलुस भी निकाला। पुलिस ने इन लोगों से आगे से अपराध नहीं करने के संकल्प पत्र भी भरवाएं।
सीएम के निर्देशों के बाद एक्टीव हुई पुलिस ने मंगलवार को भी कोंचिग सेंटर, बगीचों, चौराहों, स्कूल-कालेज में जाकर मनचलों की खैर-खबर ली। सोमवार को चले अभियान के बाद मंगलवार को अंधिकाश स्थानों से आसपास से मनचलें गायब मिले। जहां थे, वों भी पुलिस को देखते ही रफुच्चकर हो गए।
दोपहर में निकाला जुलुस
एसपी अमित सिंह, एएसपी डां. राजेश सहाय, प्रदीप शर्मा के निर्देश पर मंगलवार दोपहर को शहर के सभी थानों से बदमाशों की धरपकड़ की गई। सभी को स्टेशन रोड थाने लाया गया, जहां से क्षैत्र में जुलुस निकाला गया। इस दौरान ट्रेनी आईपीएस अमित तोलानी, सीएसपी विवेकसिंह चौहान , स्टेशन रोड थाना प्रभारी अजय सारवान, ओद्योगीक क्षैत्र थाना प्रभारी राजेश चौहान, माणकचौक थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव, दिनदयाल नगर थाना प्रभारी अजय राणा आदि मौजुद थे। इस दौरान पकड़े गए लोगों से संकल्प पत्र भी भरवाए गए कि वे अब भविष्य में किसी तरह का अपराध नहीं करेगें।
एसपी ने कहा टॅाप टेन को पकड़ो, पुराने को पकड़ लाए!
गुंडा विरोधी अभियान में एसपी अमित सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षैत्र के टाप टेन गुंडों की धरपकड़ के निर्देश दिए थे, याने जो अभी सक्रीय है और जनता परेशान है, लेकिन जिन लोगों को पकड़कर जुलुस निकाला गया, उनमें से कई का कहना था कि उन्हे अपराध छोड़े वर्षो हो गए है और पिछले कुछ वर्षो में उनके खिलाफ कोई प्रकरण तक दर्ज नहीं हुआ है।
Trending
- रतलाम: पत्रकार दुर्घटना और स्वास्थ्य बीमा की प्रीमियम राशि बढ़ाने के विरोध में रतलाम प्रेस क्लब ने ज्ञापन सौंपा,- फर्जी और ब्लेकमेलर पत्रकारों के खिलाफ कार्यवाही की भी मांग
- बड़ा बनने का मौका है, भाजपा का सदस्यता अभियान- पूर्व प्रदेश महामंत्री विनोद गोटिया,रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र में सदस्यता अभियान की समीक्षा,रतलाम जिले में अब तक बने 41,000 सदस्य
- रतलाम:सर्व हिंदू समाज ने निकाली विशाल आक्रोश रैली, पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन… पुलिस की मारपीट से युवक की मौत का आरोप, जांच और कार्रवाई की मांग
- रतलाम: धोखाधड़ी और कुटरचित दस्तावेज का प्रकरण दर्ज होने के महीनों बाद भी अभी तक आरोपित कॉलोनाइजर अनिल झालानी की गिरफ्तारी नहीं-भाजपा नेता एवं फरियादी मनीष शर्मा ने एसपी को दिया आवेदन
- रतलाम: कल रतलाम आकर पद्भार ग्रहण करेंगे जिले के नए एसपी अमित कुमार, नरसिंहपुर एसपी रहते मादक पदार्थ तस्करों पर की प्रभावी कार्रवाई… जानिए जिले के नए एसपी के बारे में
- रतलाम एसपी राहुल लोढा का तबादला, अमित कुमार होंगे जिले के नए एसपी…. भाजपा नेताओं एवं हिंदू समाज के प्रतिनिधिमंडल ने रतलाम पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए दिया था ज्ञापन
- रतलाम: प्रताप नगर ब्रिज पर महिला से सोने का मंगलसूत्र झपट कर भागने वाले बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- रतलाम: राजस्व तथा पुलिस अधिकारी समन्वय के साथ संयुक्त भ्रमण करते हुए जिले में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करें,उज्जैन कमिश्नर और आईजी ने रतलाम में बैठक लेकर दिए निर्देश