रतलाम,20मार्च(खबरबाबा.काम)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के मनचलों और गुंडो-बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश के बाद जिले में भी पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। मंगलवार को भी जहां पुलिस ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर मनचलों को तलाशा, वहीं आपराधिक प्रवृति के लोगों की धरपकड़ कर उनका जुलुस भी निकाला। पुलिस ने इन लोगों से आगे से अपराध नहीं करने के संकल्प पत्र भी भरवाएं।
सीएम के निर्देशों के बाद एक्टीव हुई पुलिस ने मंगलवार को भी कोंचिग सेंटर, बगीचों, चौराहों, स्कूल-कालेज में जाकर मनचलों की खैर-खबर ली। सोमवार को चले अभियान के बाद मंगलवार को अंधिकाश स्थानों से आसपास से मनचलें गायब मिले। जहां थे, वों भी पुलिस को देखते ही रफुच्चकर हो गए।
दोपहर में निकाला जुलुस
एसपी अमित सिंह, एएसपी डां. राजेश सहाय, प्रदीप शर्मा के निर्देश पर मंगलवार दोपहर को शहर के सभी थानों से बदमाशों की धरपकड़ की गई। सभी को स्टेशन रोड थाने लाया गया, जहां से क्षैत्र में जुलुस निकाला गया। इस दौरान ट्रेनी आईपीएस अमित तोलानी, सीएसपी विवेकसिंह चौहान , स्टेशन रोड थाना प्रभारी अजय सारवान, ओद्योगीक क्षैत्र थाना प्रभारी राजेश चौहान, माणकचौक थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव, दिनदयाल नगर थाना प्रभारी अजय राणा आदि मौजुद थे। इस दौरान पकड़े गए लोगों से संकल्प पत्र भी भरवाए गए कि वे अब भविष्य में किसी तरह का अपराध नहीं करेगें।
एसपी ने कहा टॅाप टेन को पकड़ो, पुराने को पकड़ लाए!
गुंडा विरोधी अभियान में एसपी अमित सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षैत्र के टाप टेन गुंडों की धरपकड़ के निर्देश दिए थे, याने जो अभी सक्रीय है और जनता परेशान है, लेकिन जिन लोगों को पकड़कर जुलुस निकाला गया, उनमें से कई का कहना था कि उन्हे अपराध छोड़े वर्षो हो गए है और पिछले कुछ वर्षो में उनके खिलाफ कोई प्रकरण तक दर्ज नहीं हुआ है।
Trending
- रतलाम-बाजना में प्रेमिका के परिजनों द्वारा प्रेमी के पिता की हत्या…प्रेमिका, माता-पिता सहित 15 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
- रतलाम: जिले का सबसे बड़ा रोजगार मेला 27 अप्रैल को राॅयल काॅलेज में,80 से अधिक औद्योगिक व व्यावसायिक संगठनों द्वारा सीधे नौकरी का अवसर
- रतलाम में फूटा आक्रोश-पहलगाम हमले के विरोध को लेकर पत्रकारों ने बांधी काली पट्टी, पाकिस्तान का नक्शा फूंका,वाहन रैली निकालकर पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा
- पहलगाम हमले के बाद सऊदी अरब के दौरे को बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौटे पीएम मोदी…एयरपोर्ट पर ही डोभाल, विदेश मंत्रीऔर अधिकारियों के साथ की हाई लेवल बैठक
- रतलाम: जैन सोश्यल ग्रुप रतलाम एलीट का द्वितीय पद ग्रहण समारोह 25 अप्रैल को, मध्य प्रदेश शासन उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा रहेंगे उपस्थित
- रतलाम: पुलिस को सफलता-वाहन चोरी करने वाले अंतर्जिला वाहन चोर गिरफ्तार, पुलिस ने जप्त किये चार वाहन, पूर्व में चोरी की गई मो.सा. की नम्बर प्लेटे बरामद
- रतलाम: कंटेनर में बना था गुप्त केबिन, छुपा रखा था अवैध मादक पदार्थ,पुलिस ने पंजाब के दो युवकों को किया गिरफ्तार…. एसपी अमित कुमार की नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई ,56 लाख का सामान जब्त, जावरा से हरियाणा ले जाने वाले थे नशे का सामान
- श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 29 जून को रतलाम में,प्रदेश भर से जुटेंगे सैकड़ो पत्रकार