रतलाम,20मार्च(खबरबाबा.काम)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के मनचलों और गुंडो-बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश के बाद जिले में भी पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। मंगलवार को भी जहां पुलिस ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर मनचलों को तलाशा, वहीं आपराधिक प्रवृति के लोगों की धरपकड़ कर उनका जुलुस भी निकाला। पुलिस ने इन लोगों से आगे से अपराध नहीं करने के संकल्प पत्र भी भरवाएं।
सीएम के निर्देशों के बाद एक्टीव हुई पुलिस ने मंगलवार को भी कोंचिग सेंटर, बगीचों, चौराहों, स्कूल-कालेज में जाकर मनचलों की खैर-खबर ली। सोमवार को चले अभियान के बाद मंगलवार को अंधिकाश स्थानों से आसपास से मनचलें गायब मिले। जहां थे, वों भी पुलिस को देखते ही रफुच्चकर हो गए।
दोपहर में निकाला जुलुस
एसपी अमित सिंह, एएसपी डां. राजेश सहाय, प्रदीप शर्मा के निर्देश पर मंगलवार दोपहर को शहर के सभी थानों से बदमाशों की धरपकड़ की गई। सभी को स्टेशन रोड थाने लाया गया, जहां से क्षैत्र में जुलुस निकाला गया। इस दौरान ट्रेनी आईपीएस अमित तोलानी, सीएसपी विवेकसिंह चौहान , स्टेशन रोड थाना प्रभारी अजय सारवान, ओद्योगीक क्षैत्र थाना प्रभारी राजेश चौहान, माणकचौक थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव, दिनदयाल नगर थाना प्रभारी अजय राणा आदि मौजुद थे। इस दौरान पकड़े गए लोगों से संकल्प पत्र भी भरवाए गए कि वे अब भविष्य में किसी तरह का अपराध नहीं करेगें।
एसपी ने कहा टॅाप टेन को पकड़ो, पुराने को पकड़ लाए!
गुंडा विरोधी अभियान में एसपी अमित सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षैत्र के टाप टेन गुंडों की धरपकड़ के निर्देश दिए थे, याने जो अभी सक्रीय है और जनता परेशान है, लेकिन जिन लोगों को पकड़कर जुलुस निकाला गया, उनमें से कई का कहना था कि उन्हे अपराध छोड़े वर्षो हो गए है और पिछले कुछ वर्षो में उनके खिलाफ कोई प्रकरण तक दर्ज नहीं हुआ है।
Trending
- रतलाम: ये भगवा रंग फेम गायिका शहनाज अख्तर की रतलाम में भजन संध्या,10 जून को होगा आयोजन
- रतलाम: 31 लाख की राशि से बनने वाले फोरलेन और डामर रोड का विधायक दिलीप मकवाना ने किया भूमि पूजन
- रतलाम: मुनि भगवंत के आगमन पर निकला वरघोड़ा, धर्मसभा भी हुई
- रतलाम: राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का ग्राम हरथली शिविर सम्पन्न, 141 मरीजों की हुई जाँच
- रतलाम: नूतन गणिवर्य श्री कल्याण रत्न विजय जी म. सा. का 80 से अधिक साधु साध्वी भगवंतों के साथ भव्य मंगल प्रवेश हुआ
- रतलाम: धर्मनिष्ट होकर देश, धर्म और संस्कृति से जुडे़ रहे – महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी,- रविवार को होगा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का विश्राम सत्र- चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का छटा दिन
- रतलाम: कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की एक और बड़ी कार्रवाई-स्वयं जाकर 34 पीड़ितों को उनके प्लाट का कब्जा दिलाया
- रतलाम: संत भगवान के प्रतिनिधि के रूप में देश, धर्म और संस्कृति जागरण का कार्य करते है – महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी, – चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का पांचवा दिन