रतलाम,19मार्च(खबरबाबा.काम)। पुलिस ने नामली में एक स्थान पर दबिश देकर जुआ खेलते 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने 1लाख 7 हजार से अधिक नगद राशि और ताश जप्त की है ।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार एसपी अमित सिंह ने असामाजिक तत्व एवं अवैध धंधो के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं ,इसी के तहत एएसपी डॉ राजेश सहाय को रविवार रात करीब साढे दस बजे नामली में एक स्थान पर बड़ा जुआ चलने की सूचना मिली। एएसपी डॉ.सहाय ने नामली थाना प्रभारी को मौके पर जाकर कार्रवाई के निर्देश दिए ।पुलिस ने नामली में सुचना कर्ता द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश देकर 9 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया ।आरोपियों के पास से 1 लाख सात हजार से अधिक की राशि बरामद की गई। मौके से अमजद पिता खुशवीर 34 वर्ष , जाकिर पिता शब्बीर 48 वर्ष , गोपाल पिता पन्नालाल 41 वर्ष , हमिद पिता फकरुद्दीन 28 वर्ष निवासी , दिलीप पिता जगदीश 35 वर्ष नश, मोइनुद्दीन पिता समसुद्दीन 54 वर्ष , महावीर पिता बसंतीलाल 45 वर्ष ,मदनलाल पिता केशुराम उम्र 50 वर्ष और आलोक पिता सुशील को गिरफ्तार किया है । एएसपी डा. सहाय के अनुसार आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
Trending
- रतलाम: हिन्दू युवा जनजाति संगठन कार्यकारणी में नए दायित्व, डोडियार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
- रतलाम: मंत्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच जिला पुलिस लाइन में हुआ शस्त्र-पूजन
- रतलाम: नेहरू स्टेडियम और बरबढ मेला परिसर में आज रात आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन
- रतलाम शहर विधानसभा मे भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूर्ण
- रतलाम: अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बाजार में एक दुकान के बाहर छोड़कर चला गया पिता… सीसीटीवी कैमरे की मदद से पिता तक पहुंची पुलिस,बच्चे की काउंसलिंग कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
- रतलाम: रामरथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा तैयार किया गया यातायात डाइवर्जन प्लान… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम : मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा दीनदयाल नगर, मोमिनपुरा एवं रामगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण….कहा-मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा
- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गरबा पांडालों में पहुंचकर किए मातारानी के दर्शन- कसेरा बाजार में बालिकाओं ने किए अनूठे गरबे