रतलाम,12 मार्च(खबरबाबा.काम)। माणकचौक थाना क्षैत्र अंतर्गत सोमवार दोपहर को सड़क पर लोहे का सामान बेचने वाली गडुलिया समाज की एक महिला के साथ ठगी का मामला सामने आया है। अज्ञात व्यक्ति महिला को कागज की गड्डी थमाकर उसके आभूषण ले गया। महिला ने मामले की शिकायत माणकचौक पुलिस को की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस महिला के साथ ठगी हुई है, वह गणेश देवरी क्षैत्र में सड़क पर तवा, संडासी और अन्य सामग्री की दुकान लगाती है। सोमवार दोपहर को एक व्यक्ति उसके पास आया और महिला को अपनी बातों में उलझाकर एक लाख रुपए में उसके आभूषण लेने की बात कही। महिला ने बातों में आकर व्यक्ति को अपनी झुमकी और अन्य आभूषण दे दिए और उससे गड्डी ले ली। बाद में महिला ने जब गड्डी देखी तो गड्डी में कागज निकले। महिला ने अपने साथ हुर्ई ठगी की शिकायत माणकचौक पुलिस को की, जिसके बाद पुलिस ने क्षैत्र के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। माणकचौक थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending
- Earthquake: दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके, नेपाल था केंद्र, दहशत में घरों से निकले लोग,नेपाल में घरो में नुकसान की खबरें
- रतलाम: अनियंत्रित कार ढाबे में घुसी ,ढाबा संचालक की मौत, एक घायल, एक अन्य हादसे में ट्रैक्टर ट्राली खाई में गिरने से महिला की मौत
- प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा प्रदेश के अनेक विकास कार्यों के लोकार्पण भूमिपूजन के साथ ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का लोकार्पण