रतलाम,31 मार्च(खबरबाबा.काम)। जिला पत्रकार संघ द्वारा मूर्ख दिवस के उपलक्ष्य में प्रकाशित हास्य बुलेटिन असली खंजर का विमोचन शनिवार को प्रेसक्लब में हुआ। कार्यक्रम में अजब गजब उपाधियो से अतिथियो को नवाजा गया । विमोचन कार्यक्रम में एसडीएम अनिल भाना, सीएसपी विवेकसिंह चौहान, प्रेसक्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, समाजसेवी ललित दख ,आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष रमेश टांक, खुशालसिंह पुरोहित अतिथि के रुप में उपस्थित थे।
इस समारोह में आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में नगर के प्रसिद्ध गीतकार हरिशंकर भटनागर, सुरेश माथुर, आजाद भाटी ने हास्य कविताओं का पाठ किया।
कार्यक्रम के सूत्रधार जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष विरेन्द्र हितिया ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पत्रकारों से उल्टे पुल्टे रोचक सवाल किए एवं ज्यादा सही जवाब देने वाले पत्रकार मुकेश पुरी गोस्वामी को मूर्ख 2018 एवं सौरभ कोठारी को उपमूर्ख की उपाधि से नवाजा गया। आयोजन में एसडीएम अनिल भाना ने कहा कि पत्रकार कोई छोटा-बड़ा नहीं होता है पत्रकार सिर्फ पत्रकार होता है। पत्रकार समाज को नई दिशा देता है। सीएसपी विवेकसिंह चौहान ने कहा कि काम के बोझ के बीच पत्रकारो द्वारा हास्य बुलेटिन जारी करना अच्छी पर परा है। रतलाम प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने कहा कि अप्रैल फूल का इतिहास बहुत पुराना है। जातक ग्रंथों में भी मुर्खोंत्सव का वर्णन किया गया है। कार्यक्रम को पत्रकार सौरभ कोठारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के तनाव भरे माहौल में इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए। पत्रकार नरेन्द्र जोशी ने संबोधित करते हुए कहा कि परंपरा का निर्वाह करना बड़ा कठिन है। पत्रकार मुकेश गोस्वामी ने कहा कि हास्य जीवन में बहुत जरुरी है। कार्यक्रम का संचालन विरेन्द्र हितिया ने किया। कार्यवाहक अध्यक्ष मगनलाल जैन, मदन परिहार आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। आभार उत्तम शर्मा ने माना।
यह थे उपस्थित
आयोजन के अवसर पर सुशील खरे, प्रेस क्लब सचिव अरुण त्रिपाठी, सहसचिव सौरभ कोठारी, नरेन्द्र जोशी, नीरज शुक्ला, मुकेश गोस्वामी, जितेन्द्र सोलंकी, अमित निगम, यशवंत राठौर, सुरेंद्र छाजेड़, अदिति मिश्रा, भेरुलाल टांक, इंगित गुप्ता,यश शर्मा, संजय मिश्रा विजय मीणा, देवकीनंदन पंचोली, सिंकदर पटेल, समीर खान, विक्रान्त ठाकुर, कमलेश पांडे, संजय पाठक, के के शर्मा, जलज शर्मा, धरव वर्मा, चेतन शर्मा, स्वदेश शर्मा धरम वर्मा, अशोक शर्मा, साजिद खान, चंद्रशेखर सोलंकी, दिलावरसिंह देवड़ा, प्रदीप नागौरा आदि उपस्थित थे।
Trending
- रतलाम : माणकचौक पुलिस द्वारा अवैध पिस्टल और 02 राउंड के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
- रतलाम: 1 लाख 11 हजार 111 हनुमान चालीसा पाठ का ऐतिहासिक संकल्प, रतलाम में समाज की एकता का प्रतीक बनेगा यह अभियान
- रतलाम: श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन द्वारा विश्व जल दिवस पर बच्चों को जल संरक्षण का संदेश
- रतलाम: चांदनीचौक क्षेत्र में युवक पर मामूली कहासुनी में चाकू से जानलेवा हमला करने वाले दो नाबालिग, पुलिस ने अभिरक्षा में लिया
- रतलाम: यह कैसी गुंडागर्दी-शहर में फिर हुई चाकूबाजी की घटना, सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण चांदनी चौक क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप पर काम करने वाले युवक को अज्ञात युवकों ने चाकू मारा
- रतलाम: निगम का साधारण सम्मेलन 25 मार्च को होगा आयोजित,वर्ष 2025-26 के बजट पर होगी चर्चा… जानिए कौन-कौन से प्रस्ताव रखे जाएंगे
- रतलाम: पालक संघ और ग्राहक पंचायत की बुक बैंक कल 22 से 29 मार्च तक स्टेशन रोड पर संचालित होगी… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई, जुआं खेलते 7 जुआरी गिरफ्तार, 14 हजार से अधिक रूपए जब्त