रतलाम,5 मार्च(खबरबाबा.काम)। रंगपंचमी का त्यौहार शहर में मंगलवार को पांरपरिक रुप से मनाया जाएगा। इस वर्ष भी पंचमी के मौके पर शहर में रंगारंग गेर निकाली जाएगी जिसमें बैंड-बाजे, खुशबुदार रंगों की बौछार और गानों की लहरों पर नाचते लोग शहर भ्रमण पर निकलेंगे। रंगपंचमी पर नागरिक अपने-अपने घरों, मोहल्लों, कॉलोनियों, दोस्तों और परिवार के साथ भी रंगों में पूरी तरह सराबोर रहेंगे।
रंगपंचमी के मौके पर रतलाम जागृति मंच द्वारा इस वर्ष भी रंगारंग गेर निकाली जाएगी। सुबह 11 बजे धानमंडी से शुरु होने वाली यह गेर शहर के प्रमुख मार्गो से निकलेगी और डालुमोदी बाजार पर समाप्त होगी। रतलाम जागृति मंच के श्याम उपाध्याय ने बताया कि गेर में फाइटर खुशबुदार रंगयुक्त पानी की बौछार करता हुआ चलेगा। गेर में हजारों रंगप्रेमी रंग के साथ गानों की स्वरलहरियों के बीच झुमते-गाते नजर आएगे। धानमंडी(रानी जी का मंदिर) से शुरु होने वाली गैर नीमचौक, न्यू क्लाथ मार्केट, माणकचौक, घांस बाजार, चौमुखीपुल, चांदनीचौक, तोपखाना, हरदेवलाला की पिपली, आबकारी चौराहा, ब्राम्हणों का वास,धानमंडी, नाहरपुरा, पुर्णेश्वर महादेव मंदिर, घंटाघर चौराहा, पैलेस रोड होते हुए डालुमोदी बाजार पहुंचेगी और समाप्त होगी।
डालुमोदीबाजार में रंगारंग कार्यक्रम
रंगपंचमी के मौके पर कला अभिनव मंच द्वारा पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी के नेतृत्व में स्थानीय डालुमोदी बाजार चौराहे पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मंच के प्रदीप उपाध्याय ने बताया कि यहां हर वर्ष की तरह फुआरे लगाए जा रहे है। यहां डीजे की धुन पर चलने वाले फुआरों में सभी झुमने को बेताब रहेगें। इसके अलावा रंग-गुलाल उड़ाकर सभी का स्वागत भी किया जाएगा। इसके अलावा कई अन्य संगठनों और संस्थाएं भी मार्ग में फुहारों की बौछार और ठंडाई के साथ गेर का स्वागत करेंगे। रंगपंचमी के इस रंगीन अवसर पर कला अभिनय मंच के महेन्द्र कोठारी, प्रदीप उपाध्याय, पवन सोमानी, विजय लोढ़ा, अनिल यादव, हेरंब सिंह सेंगर, अनिल चण्डालिया, अनिल कटारिया ने नगर की रंगप्रेमी जनता से रंगारंग कार्यक्रम में शामिल होकर रंगपंचमी के आयोजन में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
पुलिस रखेगी विशेष सुरक्षा व्यवस्था
रंग पंचमी पर कानुन व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस ने भी विशेष सुरक्षा व्यवस्था की है। सोमवार को रंगपचंमी की व्यवस्थाओं को लेकर एसपी अमित सिंह ने एएसपी डां. राजेश सहाय और प्रदीप शर्मा के साथ शहर के पुलिस अधिकारियों की बैठक भी ली और आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस द्वारा पूरे शहर में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है जो प्रमुख चौराहों, प्रमुख सड़कों पर तैनात रहेगा। गैर के मार्ग पर भी अच्छी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहेगा ताकी कोई अप्रिय घटना न हो। साथ ही गैर की विडियोग्रीफी भी होगी। इसके अतिरिक्त पुलिस ने डायल 100 वाहनों को भी तत्काल मौके पर पहुंचने के लिए ताकीद किया है। चीता फोर्स, थानों का बल, टीआई, एसडीओपी, सीएसपी सहित एएसपी और एसपी भी पूरे दिन शहर में गश्त करेंगे। एसपी अमित सिंह ने बताया कि इस दिन नशा करके हुड़दंग करने वालों, तेज रफ्तार बाईक चलाने वालों और किसी भी तरह की अप्रिय घटना को अन्जाम देने वालों तत्काल और कड़ी कार्रवाई करने की पूरी तैयारी की गई है। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर रहेगी।
Trending
- रतलाम: हिन्दू युवा जनजाति संगठन कार्यकारणी में नए दायित्व, डोडियार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
- रतलाम: मंत्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच जिला पुलिस लाइन में हुआ शस्त्र-पूजन
- रतलाम: नेहरू स्टेडियम और बरबढ मेला परिसर में आज रात आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन
- रतलाम शहर विधानसभा मे भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूर्ण
- रतलाम: अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बाजार में एक दुकान के बाहर छोड़कर चला गया पिता… सीसीटीवी कैमरे की मदद से पिता तक पहुंची पुलिस,बच्चे की काउंसलिंग कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
- रतलाम: रामरथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा तैयार किया गया यातायात डाइवर्जन प्लान… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम : मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा दीनदयाल नगर, मोमिनपुरा एवं रामगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण….कहा-मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा
- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गरबा पांडालों में पहुंचकर किए मातारानी के दर्शन- कसेरा बाजार में बालिकाओं ने किए अनूठे गरबे