रतलाम,10मार्च(खबरबाबा.काम)। जिले की जावरा पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।जब्त शराब एवं वाहन का मूल्य दस लाख रुपए के लगभग है।पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।शराब जिस लोडिंग वाहन में ले जाई जा रही थी,उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
शनिवार को जावरा सीएसपी आशुतोष बागरी (आईपीएस) ने इस सफलता की जानकारी दी।उन्होने बताया कि एसपी
अमितसिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशन ,जावरा सीएसपी आशुतोष बागरी के कुशल नेतृत्व में थाना औ.जावरा पुलिस द्वारा एक लोडिंग वाहन से कुल 200 पेटी अवैध शराब बरामद की गई।पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्रकाश पिता भंवरलाल 25 वर्ष निवासी मंदसौर एवं विनोद पिता रमेश उम्र 28 साल निवासी सहदरा करनाली तहसील सीतामऊ जिला मंदसोर गिरफ्तार किया है।
एेसे मिली सफलता
जावरा सीएसपी आशुतोष बागरी को मुखबीर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग का बोलेरो वाहन हसन पालिया ओर से अवैध देशी शराब लेकर जावरा होकर मंदसौर की ओर जाने के लिये की निकल गया है ।सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक जावरा श्री बागरी द्वारा औक्षेत्र जावरा थाना प्रभारी दुष्यंत जोशी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर तत्काल नाकाबंदी के निर्देश दिए। भीमाखेडी फोरलेन चौराहा पर पुलिस ने दोनों तरफ से फोर्स को लाईट की रोशनी में खडा कर स्टापर लगवाया , ओर जावरा की तरफ से आने वाले वाहनों को चैक किया ।करीब 45 मिनिट बाद एक बोलेरो वाहन आती दिखी जिसे रोका गया ।वाहन की तलाशी लेने पर भूसे के 10 बोरे रखे थे जिन्हें हटाकर नीचे देखा तो 200 पेटी दिखी ,सभी पेटीयो को खोलकर चैक किया ,जिसमे 78 पेटी में देशी शराब प्लेन कीमती 195000 रु, एवं 122 पेटी देशी मशाला शराब कीमती 366000 रु कुल कीमती शराब 561000 रुपये की भरी थी जिनका कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की परिधि में आने से शराब मय वाहन जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना लाए। । थाना औ.जावरा पर आरोपी के विरुद्ध धारा
34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। सीएसपी श्री बागरी ने बताया कि आरोपीगण अवैध शराब कहां से लाये व किसे देने के लिये जा रहे थे इस मामले में किस किस की संलिप्तता है पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है।
Trending
- रतलाम: सैलाना रोड पर प्रदर्शन, हजारों की संख्या में आदिवासी सड़क पर जमा, किया चक्काजाम,विधायक की रिहाई की मांग… भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
- रतलाम: शीतलहर के दृष्टिगत स्कूलों के समय में बदलाव की मांग, भाजयुमो जिला अध्यक्ष विप्लव जैन ने कलेक्टर को लिखा पत्र
- रतलाम: आंदोलन स्थल से सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार और कुछ समर्थक गिरफ्तार, पुलिस ने जेल भेजा… प्रशासन नहीं दी थी अनुमति, सख्ती के बाद बदला था आयोजन स्थल
- रतलाम: विधायक के आंदोलन को लेकर प्रशासन अलर्ट,भारी पुलिस बल तैनात, कुछ स्कूलों ने किया अवकाश घोषित…. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना भी उतरी मैदान में
- रतलाम: बस स्टैंड पर नहीं आती बसें, RTO को शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं… अब जनसुनवाई में कलेक्टर को दिया आवेदन
- रतलाम: 15 दिसम्बर से रतलाम प्रेस क्लब का सदस्यता अभियान शुरू होगा, उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरूस्कार के लिए जनवरी में आवेदन होगें
- रतलाम: पुलिस ने 33 ग्राम MD ड्रग्स के साथ खरगोन और झाबुआ के 3 युवको को किया गिरफ्तार
- रतलाम: एक बार फिर चर्चाओं में सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार…. कलेक्टर को लेकर यह क्या बोल गए… वीडियो आया सामने