रतलाम,10मार्च(खबरबाबा.काम)। जिले की जावरा पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।जब्त शराब एवं वाहन का मूल्य दस लाख रुपए के लगभग है।पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।शराब जिस लोडिंग वाहन में ले जाई जा रही थी,उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
शनिवार को जावरा सीएसपी आशुतोष बागरी (आईपीएस) ने इस सफलता की जानकारी दी।उन्होने बताया कि एसपी
अमितसिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशन ,जावरा सीएसपी आशुतोष बागरी के कुशल नेतृत्व में थाना औ.जावरा पुलिस द्वारा एक लोडिंग वाहन से कुल 200 पेटी अवैध शराब बरामद की गई।पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्रकाश पिता भंवरलाल 25 वर्ष निवासी मंदसौर एवं विनोद पिता रमेश उम्र 28 साल निवासी सहदरा करनाली तहसील सीतामऊ जिला मंदसोर गिरफ्तार किया है।
एेसे मिली सफलता
जावरा सीएसपी आशुतोष बागरी को मुखबीर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग का बोलेरो वाहन हसन पालिया ओर से अवैध देशी शराब लेकर जावरा होकर मंदसौर की ओर जाने के लिये की निकल गया है ।सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक जावरा श्री बागरी द्वारा औक्षेत्र जावरा थाना प्रभारी दुष्यंत जोशी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर तत्काल नाकाबंदी के निर्देश दिए। भीमाखेडी फोरलेन चौराहा पर पुलिस ने दोनों तरफ से फोर्स को लाईट की रोशनी में खडा कर स्टापर लगवाया , ओर जावरा की तरफ से आने वाले वाहनों को चैक किया ।करीब 45 मिनिट बाद एक बोलेरो वाहन आती दिखी जिसे रोका गया ।वाहन की तलाशी लेने पर भूसे के 10 बोरे रखे थे जिन्हें हटाकर नीचे देखा तो 200 पेटी दिखी ,सभी पेटीयो को खोलकर चैक किया ,जिसमे 78 पेटी में देशी शराब प्लेन कीमती 195000 रु, एवं 122 पेटी देशी मशाला शराब कीमती 366000 रु कुल कीमती शराब 561000 रुपये की भरी थी जिनका कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की परिधि में आने से शराब मय वाहन जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना लाए। । थाना औ.जावरा पर आरोपी के विरुद्ध धारा
34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। सीएसपी श्री बागरी ने बताया कि आरोपीगण अवैध शराब कहां से लाये व किसे देने के लिये जा रहे थे इस मामले में किस किस की संलिप्तता है पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है।
Trending
- रतलाम: राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का ग्राम मऊ शिविर सम्पन्न, 232 मरीजों की हुई जाँच
- रतलाम: भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने रतलाम में ली विस्तारित पदाधिकारियों की बैठक, किया यह आह्वान… वरिष्ठ नेताओं से भी की मुलाकात
- रतलाम दौरे पर आए भाजपा क्षेत्रीय संगठन मंत्री से मिले अभाविप के पूर्व पदाधिकारी, किया स्वागत
- रतलाम ने दौड़ कर दिया अहिंसा, एकता और शांति का संदेश, उत्साह के साथ अहिंसा रन संपन्न
- रतलाम: चाकूबाजी करने वाले आरोपी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही, पुलिस ने किया गिरफ्तार, निकाला जुलूस
- रतलाम: एक ही पेड़ पर लटके मिले नाबालिग युवती और युवक के शव, शनिवार को आने वाली थी युवती की बारात
- रतलाम: मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा,वध के लिए ले जा रहे थे मवेशी, दो युवक पकड़ाए
- रतलाम: स्व.महेन्द्र जी गादिया की स्मृति में चलित जल मंदिर उद्घाटन के साथ जैन सोश्याल ग्रुप युथ ने नवीन सत्र का किया शुभारंभ