रतलाम, 30 मार्च(खबरबाबा.काम)। शहर में एक और फोरलेन निर्माण कार्य की शुरुआत होने वाली है। कान्वेंट स्कूल से सैलाना बस स्टैण्ड तक सीसी रोड फोरलेन के लिए स्वीकृति मिल गई है। इसके साथ ही दो अन्य मार्गो पर भी सीसी रोड का निर्माण होगा। अप्रैल माह में निविदा निकलने के बाद वर्क आर्डर जारी होने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग संचालनालय ने मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के दुसरे चरण में रतलाम नगर निगम द्वारा प्रस्तावित चार कार्यो को शामिल किया है, जिसकी अनुमानित लागत साढे ग्यारह करोड़ के लगभग है। इन कार्यो में सबसे महत्वपूर्ण 7 करोड़ 22 लाख की लागत से कान्वेंट स्कूल तिराहे से सैलाना बस स्टैण्ड तक सीसी रोड फोरलेन शामिल है। सूत्रों के अनुसार लगभग 14 मीटर चौड़े बनने वाले इस फोरलेन के लिए नगर निगम जल्द ही निविदा जारी कर देगा। अधिकारिक सूत्र बताते है कि फोरलेन निर्माण के लिए जितनी जगह चाहिए वह इस मार्ग पर उपलब्ध है, ऐसे में यहां निर्माण के लिए तोडफ़ोड़ की संभावना काफी कम है। इसके अलावा तीन करोड़ से अधिक की लागत से शहर सराय से , न्यू रोड होते हुए दो बत्ती तक भी सीसी रोड की स्वीकृती मिल गई है। दो बत्ती चौराहे से डाट की पुल (रेलवे कालोनी रोड) पर भी टू लेन सीसी रोड का निर्माण होगा। ज्ञातव्य है कि दो बत्ती क्षैत्र में यातायात की दृष्टि से सड़क चौड़ीकरण के लिए निगम और प्रशासन द्वारा डीआरएम कार्यालय के बाहर से जालिया निकलवाई गई थी, वहां भी रोड बनना है। मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के दुसरे चरण में फ्री गंज रोड पर स्ट्राम वाटर पाइप लाइन डालने का कार्य भी होगा। इन सभी कार्यो के लिए निविदा जारी होने की तैयारी नगर निगम ने शुरु कर दी है।
इनका कहना है
कान्वेंट स्कूल तिराहे से सैलाना बस स्टैण्ड तक सीसी रोड फोरलेन के साथ ही शहर सराय से दो बत्ती और दो बत्ती से डाट की पूल तक सीसी रोड निर्माण के लिए नगरिय प्रशासन एवं विकास संचालनालय भोपाल द्वारा स्वीकृति मिल गई है। लगभग 11 करोड़ की लागत से होने वाले इन कार्यो के लिए निविदा जारी की जा रही है, जिसके बाद वर्क आर्डर जारी किए जाएगें।
–एस.के.सिंह, निगम आयुक्त, रतलाम
Trending
- रतलाम: भोपाल पहुंचे विधायक चेतन्य काश्यप,मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से की सौंजन्य भेंट
- रतलाम: रास्ते में बिजली के पोल- पूर्व महापौर एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र डागा ने एक वर्ष पूर्व किया था सचेत, दिया था यह महत्वपूर्ण सुझाव
- रतलाम: शीतलहर के चलते कलेक्टर ने जारी किया आदेश, कक्षा 5 तक के स्कूल 9:00 बजे पहले नहीं लगेंगे, कक्षा 6 और उसके आगे के बच्चों को नहीं मिली राहत, सुबह जल्दी उठकर जाना होगा स्कूल
- रतलाम: सड़क के बीच में पोल -हादसे के बाद कलेक्टर ने निगम आयुक्त और अधीक्षण यंत्री को थमाया नोटिस, कलेक्टर के एक्शन के बाद तत्काल हटाया गया पोल
- भोपाल: आईपीएस अफसरों की पदोन्नति के लिए आज हुई डीपीसी, जानिए स्पेशल डीजी, एडीजीपी, आईजी, डीआईजी के लिए किन नामो पर हुआ विचार
- रतलाम: कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों ने किया आंगनवाड़ियों का औचक निरीक्षण,कई आंगनवाड़ियां बंद मिली,दिए जा रहे है कार्यकर्ताओं को नोटिस
- नवकार भवन में अभ्युदय चातुर्मास के अंतिम प्रवचन-इतिहास बदल नहीं सकते, पर वर्तमान सुधारोगे, तो भविष्य सुनहरा होगा – आचार्य प्रवर श्री विजयराजजी मसा
- रतलाम: जेएसजी रतलाम परिवार का दीप मिलन समारोह संपन्न, एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी गई