रतलाम, 30 मार्च(खबरबाबा.काम)। शहर में एक और फोरलेन निर्माण कार्य की शुरुआत होने वाली है। कान्वेंट स्कूल से सैलाना बस स्टैण्ड तक सीसी रोड फोरलेन के लिए स्वीकृति मिल गई है। इसके साथ ही दो अन्य मार्गो पर भी सीसी रोड का निर्माण होगा। अप्रैल माह में निविदा निकलने के बाद वर्क आर्डर जारी होने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग संचालनालय ने मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के दुसरे चरण में रतलाम नगर निगम द्वारा प्रस्तावित चार कार्यो को शामिल किया है, जिसकी अनुमानित लागत साढे ग्यारह करोड़ के लगभग है। इन कार्यो में सबसे महत्वपूर्ण 7 करोड़ 22 लाख की लागत से कान्वेंट स्कूल तिराहे से सैलाना बस स्टैण्ड तक सीसी रोड फोरलेन शामिल है। सूत्रों के अनुसार लगभग 14 मीटर चौड़े बनने वाले इस फोरलेन के लिए नगर निगम जल्द ही निविदा जारी कर देगा। अधिकारिक सूत्र बताते है कि फोरलेन निर्माण के लिए जितनी जगह चाहिए वह इस मार्ग पर उपलब्ध है, ऐसे में यहां निर्माण के लिए तोडफ़ोड़ की संभावना काफी कम है। इसके अलावा तीन करोड़ से अधिक की लागत से शहर सराय से , न्यू रोड होते हुए दो बत्ती तक भी सीसी रोड की स्वीकृती मिल गई है। दो बत्ती चौराहे से डाट की पुल (रेलवे कालोनी रोड) पर भी टू लेन सीसी रोड का निर्माण होगा। ज्ञातव्य है कि दो बत्ती क्षैत्र में यातायात की दृष्टि से सड़क चौड़ीकरण के लिए निगम और प्रशासन द्वारा डीआरएम कार्यालय के बाहर से जालिया निकलवाई गई थी, वहां भी रोड बनना है। मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के दुसरे चरण में फ्री गंज रोड पर स्ट्राम वाटर पाइप लाइन डालने का कार्य भी होगा। इन सभी कार्यो के लिए निविदा जारी होने की तैयारी नगर निगम ने शुरु कर दी है।
इनका कहना है
कान्वेंट स्कूल तिराहे से सैलाना बस स्टैण्ड तक सीसी रोड फोरलेन के साथ ही शहर सराय से दो बत्ती और दो बत्ती से डाट की पूल तक सीसी रोड निर्माण के लिए नगरिय प्रशासन एवं विकास संचालनालय भोपाल द्वारा स्वीकृति मिल गई है। लगभग 11 करोड़ की लागत से होने वाले इन कार्यो के लिए निविदा जारी की जा रही है, जिसके बाद वर्क आर्डर जारी किए जाएगें।
–एस.के.सिंह, निगम आयुक्त, रतलाम
Trending
- रतलाम चैंपियन लीग (आरसीएल) 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी…450 खिलाड़ियों की बोली में 14 टीमों ने खरीदे 225 खिलाड़ी
- रतलाम चैंपियन लीग (आरसीएल) 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी…450 खिलाड़ियों की बोली में 14 टीमों ने खरीदे 225 खिलाड़ी
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर रतलाम में गुंडे बदमाशों के खिलाफ रात भर चली पुलिस की काबिंग गश्त, लंबे समय से फरार 19 स्थाई वारंट और 58 गिरफ्तारी वारंट किए तामील… ढाबों, होटल एवं सार्वजनिक स्थानों पर हुई चैकिंग
- रतलाम: पुलिस ने घेराबंदी कर रोका पिकअप वाहन, 40 पेटी अवैध शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
- रतलाम: पुलिस में पदस्थ पुलिस कर्मचारियों को मिला अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक, एसपी अमित कुमार ने प्रदान किए पदक
- रतलाम: हत्या – पुलिया के नीचे पाइप के अंदर मिली लाश, पत्थरों से कुचला…. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जूटी
- रतलाम: पोथी पूजन यात्रा के साथ हुआ चार दिवसीय नानी बाई का मायरा कथा का शुभारंभ
- रतलाम: पुलिस की बड़ी सफलता-24 घंटे के अंदर किया लाखों की चोरी का पर्दाफाश, घर का कर्मचारी ही निकला मास्टर माइंड… तीन आरोपी गिरफ्तार, सोना,चांदी और नगदी सहित 65 लाख रुपए का सामान बरामद… जानिए पुलिस ने किस तरह किया मामले का पर्दाफाश और वारदात को अंजाम देने के बाद चोर कहां गए, क्या किया…