रतलाम,15 मार्च(खबरबाबा.काम)। बाजना बस स्टैण्ड क्षैत्र में फोरलेन निर्माण के लिए की गई कार्रवाई के विरोध में गुरुवार सुबह अनशन पर बैठे वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी ने शाम 6 बजे पानी पीकर अनशन तोड़ा। इसके बाद उन्होने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि वे इस मामले को सीएम के संज्ञान में लाएंगे और मुझे पुरी उम्मीद है कि संवेदनशील और उदार मन के सीएम जनता के साथ न्याय करेंगे। उन्होने निजी जमीन के प्रभावित लोगों को मुआवजा देने की मांग भी की।
शाम को अनशन समाप्त करने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री कोठारी ने कहा कि रतलाम की जनता ने 6 बार मुझे जिताया है, यहां की जनता का मुझ पर अहसान है, इसलिए यहां की जनता के लिए मेरी जवाबदेही सबसे पहले है। मैं जनसंघ के जमाने से संघर्ष कर रहा हू, आम आदमी के लिए लड़ता रहा हूँ और हमेशा लड़ता रहूंगा। उन्होने कहा कि मेरा अनशन पर बैठने का उद्देश्य था कि जनता और जनप्रतिनिधि यहां आकर देखे कि लोगों के साथ क्या हुआ है। हजारों की संख्या में लोग यहां आए और देखा। उन्होने कहा कि जनप्रतिनिधियों का यहां नही आना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होने कहा कि वे मामले को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संज्ञान में लाएंगे और उन्हे पूरा विश्वास है कि संवेदनशील मुख्यमंत्री लोगों के साथ पूरा न्याय करेंगे।
मुआवजा देने की मांग
श्री कोठारी ने कहा कि शहर में जहां कहीं फोरलेन बनाए गए है,उनकी चौडाई अस्सी फीट रखी गई है। जहां यातायात का दबाव अधिक है वहां भी चौडाई अस्सी फीट ही है। लेकिन किस लिए बाजना बस स्टैण्ड रोड पर फोरलेन की चौडाई एक सौ चार फीट करने की बात कही जा रही है, इसका जवाब उन्हे नहीं दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि वे शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाने, फोरलेन या विकास योजना के विरोधी नहीं है। लेकिन जिस तरह गैर जरुरी ढंग से लोगों पर अत्याचार किए गए है,उसे लेकर वे संघर्ष करेंगे और लोगों को न्याय दिलाएंगे। श्री कोठारी ने कहा कि मास्टर प्लान में भी इस सडक को साठ फीट का रखा गया है। प्रशासन ने नियमानुसार बनाए गए मकानों और दुकानों को भी बिना पूर्व सूचना के तोड दिया है। श्री कोठारी ने कहा कि अब एक ही उपाय है कि जिन लोगों के मकान अन्यायपूर्ण ढंग से तोडे गए है उन्हे इसका पूरा मुआवजा दिया जाए।
Trending
- रतलाम: बस स्टैंड पर नहीं आती बसें, RTO को शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं… अब जनसुनवाई में कलेक्टर को दिया आवेदन
- रतलाम: 15 दिसम्बर से रतलाम प्रेस क्लब का सदस्यता अभियान शुरू होगा, उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरूस्कार के लिए जनवरी में आवेदन होगें
- रतलाम: पुलिस ने 33 ग्राम MD ड्रग्स के साथ खरगोन और झाबुआ के 3 युवको को किया गिरफ्तार
- रतलाम: एक बार फिर चर्चाओं में सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार…. कलेक्टर को लेकर यह क्या बोल गए… वीडियो आया सामने
- रतलाम: स्कूली बच्चे लेकर जा रहे ऑटो और बाइक की टक्कर,10 साल के बच्चे की मौत, बाजना- बांसवाड़ा रोड की घटना
- गीता जयंती पर भोपाल में छह हजार बटुक सस्वर गीता का पाठ करेंगे- मंत्री चेतन्य काश्यप, मोहन सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर 11 दिसंबर से प्रदेशव्यापी जन कल्याण अभियान एवं जन कल्याण पर्व मनाया जाएगा,आयोजनों की तैयारी के सिलसिले में प्रभारी मंत्री श्री काश्यप ने ली जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक
- रतलाम: नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की कारवाई जारी-50 ग्राम एम.डी. के साथ 01 आरोपी को किया गिरफ्तार
- रतलाम: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राज्यसभा सदस्य डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी की मौजूदगी में भाजपा मंडलों की चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ…रतलाम शहर, सैलाना और आलोट की चुनाव प्रक्रिया कल