रतलाम,15 मार्च(खबरबाबा.काम)। बाजना बस स्टैण्ड क्षैत्र में फोरलेन निर्माण के लिए की गई कार्रवाई के विरोध में गुरुवार सुबह अनशन पर बैठे वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी ने शाम 6 बजे पानी पीकर अनशन तोड़ा। इसके बाद उन्होने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि वे इस मामले को सीएम के संज्ञान में लाएंगे और मुझे पुरी उम्मीद है कि संवेदनशील और उदार मन के सीएम जनता के साथ न्याय करेंगे। उन्होने निजी जमीन के प्रभावित लोगों को मुआवजा देने की मांग भी की।
शाम को अनशन समाप्त करने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री कोठारी ने कहा कि रतलाम की जनता ने 6 बार मुझे जिताया है, यहां की जनता का मुझ पर अहसान है, इसलिए यहां की जनता के लिए मेरी जवाबदेही सबसे पहले है। मैं जनसंघ के जमाने से संघर्ष कर रहा हू, आम आदमी के लिए लड़ता रहा हूँ और हमेशा लड़ता रहूंगा। उन्होने कहा कि मेरा अनशन पर बैठने का उद्देश्य था कि जनता और जनप्रतिनिधि यहां आकर देखे कि लोगों के साथ क्या हुआ है। हजारों की संख्या में लोग यहां आए और देखा। उन्होने कहा कि जनप्रतिनिधियों का यहां नही आना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होने कहा कि वे मामले को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संज्ञान में लाएंगे और उन्हे पूरा विश्वास है कि संवेदनशील मुख्यमंत्री लोगों के साथ पूरा न्याय करेंगे।
मुआवजा देने की मांग
श्री कोठारी ने कहा कि शहर में जहां कहीं फोरलेन बनाए गए है,उनकी चौडाई अस्सी फीट रखी गई है। जहां यातायात का दबाव अधिक है वहां भी चौडाई अस्सी फीट ही है। लेकिन किस लिए बाजना बस स्टैण्ड रोड पर फोरलेन की चौडाई एक सौ चार फीट करने की बात कही जा रही है, इसका जवाब उन्हे नहीं दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि वे शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाने, फोरलेन या विकास योजना के विरोधी नहीं है। लेकिन जिस तरह गैर जरुरी ढंग से लोगों पर अत्याचार किए गए है,उसे लेकर वे संघर्ष करेंगे और लोगों को न्याय दिलाएंगे। श्री कोठारी ने कहा कि मास्टर प्लान में भी इस सडक को साठ फीट का रखा गया है। प्रशासन ने नियमानुसार बनाए गए मकानों और दुकानों को भी बिना पूर्व सूचना के तोड दिया है। श्री कोठारी ने कहा कि अब एक ही उपाय है कि जिन लोगों के मकान अन्यायपूर्ण ढंग से तोडे गए है उन्हे इसका पूरा मुआवजा दिया जाए।
Trending
- रतलाम : माणकचौक पुलिस द्वारा अवैध पिस्टल और 02 राउंड के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
- रतलाम: 1 लाख 11 हजार 111 हनुमान चालीसा पाठ का ऐतिहासिक संकल्प, रतलाम में समाज की एकता का प्रतीक बनेगा यह अभियान
- रतलाम: श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन द्वारा विश्व जल दिवस पर बच्चों को जल संरक्षण का संदेश
- रतलाम: चांदनीचौक क्षेत्र में युवक पर मामूली कहासुनी में चाकू से जानलेवा हमला करने वाले दो नाबालिग, पुलिस ने अभिरक्षा में लिया
- रतलाम: यह कैसी गुंडागर्दी-शहर में फिर हुई चाकूबाजी की घटना, सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण चांदनी चौक क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप पर काम करने वाले युवक को अज्ञात युवकों ने चाकू मारा
- रतलाम: निगम का साधारण सम्मेलन 25 मार्च को होगा आयोजित,वर्ष 2025-26 के बजट पर होगी चर्चा… जानिए कौन-कौन से प्रस्ताव रखे जाएंगे
- रतलाम: पालक संघ और ग्राहक पंचायत की बुक बैंक कल 22 से 29 मार्च तक स्टेशन रोड पर संचालित होगी… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई, जुआं खेलते 7 जुआरी गिरफ्तार, 14 हजार से अधिक रूपए जब्त