रतलाम,17 मार्च(खबरबाबा.काम)। हिन्दू नववर्ष गुड़ीपड़वा के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री पंचान ओसवाल बड़े साथ समाज द्वारा आम्बेडकर ग्राउण्ड में गोठ का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा।
गोठ प्रमुख महेन्द्र गादिया ने बताया कि गोठ के अवसर पर परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले प्रतिभावान युवक-युवतियों का भी सम्मान किया जाएगा। श्री पंचान ओसवाल बड़े साथ समाज के पंच श्री रखब चौधरी, श्री शांतीलालजी तांतेड़,श्री अभय सराफ, श्री मुकेश मेहता, श्री अमृत सुराणा, गोठ प्रमुख श्री बाबूलाल नवलक्खा, श्री महेन्द्र गादिया एवं पदाधिकारियों ने समाजजनों से आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।