रतलाम, 12 मार्च(खबरबाबा.काम)। माणकचौक थाना क्षैत्र अंतर्गत दो सराफा व्यवसायियों का सोना लेकर भागने वाले बंगाली कारीगर के खिलाफ पुलिस ने अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज कर लिया है। कारीगर कुल 117 ग्राम सोना और &1 हजार रुपए नकद लेकर भाग गया। व्यापारियों ने इसकी शिकायत माणकचौक पुलिस को की, जिसके बाद सोमवार को पुलिस ने आरोपी कारीगर के खिलाफ अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया है।
माणकचौक थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव ने बताया कि बन्कु दुलई पिता शंकर दुलई उम्र &2 साल नि. ग्राम आराण्डी, थाना आरामबाग जिला हगली पश्चिम बंगाल हाल मकाम तेजा नगर रतलाम की शिकायत पर हरिपाद पाल पिता अधीर पाल निवासी मेछग्राम पश्चिम बंगाल के खिलाफ धारा 408 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। शिकायत में फरियादी बन्कु ने बताया कि वह चांदनीचौक क्षैत्र में किराये की दुकान लेकर सोने चांदी के गहने बनानेका कार्य करता है। उसने उसकी दुकान पर पांच कारीगर रख रखे है, जिनमें से आरोपी हरिपाद पिछले चार-पांच माह से काम कर रहा था। हरिपाद दुकान पर बैठकर ही दिये गये सोने व चांदी से गहने तैयार करके देता था। 1 फरवरी को बन्कु ने हरिपाद को 117 ग्राम सोना 92प्रतिशत का कलकत्ती शट बनाने के लिये दिया था। कुछ समय बाद हरिपाद लघुशंका का बोलकर दुकान से गया लेकिन वापस नहीं आया। उसके मोबाईल पर सम्पर्क करने की कोशिश की तो उसने अपना मोबाईल बंद कर लिया था। बन्कु के अनुसार हरिपाद ने उससे घर पर काम का बोलकर &1000 रुपये नगदी उधार भी लिये थे , वहीं साथी संदीप सोनी ने भी कलकत्ती शट बनाने के लिये हरिपाद को 55 ग्राम सोनादिया था, वह भी हरिपाद लेकर चला गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 408 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
Trending
- एसपी अमित कुमार के निर्देशन में रतलाम पुलिस की कांबिंग गश्त- जिलाबदर, हिस्ट्री शीटर, निगरानी गुंडा बदमाशों की चेकिंग …लंबे समय से फरार 51-स्थाई वारंट, 93-गिरफ्तारी वारंट किए तामील
- भगवान बिरसा मुंडा ने जल, जंगल, जमीन से जनमानस को जोड़ा- कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप….एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय में भगवान श्री बिरसा मुण्डा की 150वीं जन्म जयंती का भव्य आयोजन,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 18 करोड़ की लागत से बने एकलव्य माडल विद्यालय भवन का वर्चुअली लोकार्पण किया गया
- रतलाम: पुलिस ने पकड़ा शातिर चोर और उसका साथी,अवैध हथियार और चोरी सहित अन्य मामलों में 30 अपराध है दर्ज
- रतलाम: ट्रेन में चाकूबाजी की घटना, नाबालिक ने ट्रेनर अंटेडर को चाकू मारकर घायल किया,जीआरपी ने प्रकरण दर्ज किया
- रतलाम: महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में हुई महापौर परिषद की बैठक, जानिए किन प्रस्तावों को एमआईसी ने स्वीकृति प्रदान की
- रतलाम:विद्यार्थी मोबाइल का सीमित एवं सतर्क उपयोग करें, ऑनलाइन गेमिंग से बचे-डीआईजी निमिष अग्रवाल… अभ्यास कॅरियर इंस्टिट्यूट में हुआ संवाद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर आदतन अपराधियों पर सख्त कार्रवाई — बाउंड ओवर उल्लंघन करने वाले 90 लोगों के प्रकरण न्यायालय में पेश, 3 को भेजा जेल
- रतलाम: विद्यार्थी अपने जीवन में कभी भी नकारात्मकता को हावी नहीं होने दे-कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह…श्री साईं इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में तनाव प्रबंधन को लेकर संवाद का आयोजन
