रतलाम, 12 मार्च(खबरबाबा.काम)। माणकचौक थाना क्षैत्र अंतर्गत दो सराफा व्यवसायियों का सोना लेकर भागने वाले बंगाली कारीगर के खिलाफ पुलिस ने अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज कर लिया है। कारीगर कुल 117 ग्राम सोना और &1 हजार रुपए नकद लेकर भाग गया। व्यापारियों ने इसकी शिकायत माणकचौक पुलिस को की, जिसके बाद सोमवार को पुलिस ने आरोपी कारीगर के खिलाफ अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया है।
माणकचौक थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव ने बताया कि बन्कु दुलई पिता शंकर दुलई उम्र &2 साल नि. ग्राम आराण्डी, थाना आरामबाग जिला हगली पश्चिम बंगाल हाल मकाम तेजा नगर रतलाम की शिकायत पर हरिपाद पाल पिता अधीर पाल निवासी मेछग्राम पश्चिम बंगाल के खिलाफ धारा 408 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। शिकायत में फरियादी बन्कु ने बताया कि वह चांदनीचौक क्षैत्र में किराये की दुकान लेकर सोने चांदी के गहने बनानेका कार्य करता है। उसने उसकी दुकान पर पांच कारीगर रख रखे है, जिनमें से आरोपी हरिपाद पिछले चार-पांच माह से काम कर रहा था। हरिपाद दुकान पर बैठकर ही दिये गये सोने व चांदी से गहने तैयार करके देता था। 1 फरवरी को बन्कु ने हरिपाद को 117 ग्राम सोना 92प्रतिशत का कलकत्ती शट बनाने के लिये दिया था। कुछ समय बाद हरिपाद लघुशंका का बोलकर दुकान से गया लेकिन वापस नहीं आया। उसके मोबाईल पर सम्पर्क करने की कोशिश की तो उसने अपना मोबाईल बंद कर लिया था। बन्कु के अनुसार हरिपाद ने उससे घर पर काम का बोलकर &1000 रुपये नगदी उधार भी लिये थे , वहीं साथी संदीप सोनी ने भी कलकत्ती शट बनाने के लिये हरिपाद को 55 ग्राम सोनादिया था, वह भी हरिपाद लेकर चला गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 408 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
Trending
- रतलाम: एसपी अमित कुमार द्वारा रतलाम पुलिस महकमें में फेरबदल… माणक चौक थाना प्रभारी को सैलाना भेजा, एसआई अनुराग यादव को एक बार फिर से माणक चौक थाने की कमान,6 थानों के प्रभारी बदले
- बारात स्वागत फर्री उड़ाने वाले व डिस्पोजल उपयोग करने पर 2 दुकानदारों पर जुर्माना
- रतलाम: दोहरे हत्याकाण्ड के 10 हजार रूपए के फरार ईनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- रतलाम: बिलपांक पुलिस की कारवाई – एमडी के साथ धार के तीन लोग गिरफ्तार…कार में हो रही थी तस्करी
- रतलाम: आज कस्तूरबा नगर सहित 50 क्षेत्र में चार घंटे प्रभावित हो सकती है विद्युत आपूर्ति… कंपनी द्वारा मेंटेनेंस कार्य होगा, जानिए कौन से क्षेत्र है शामिल
- रतलाम के राजेंद्र मूणत बने श्री राम रविजी म.सा.,बीकानेर में शुक्रवार को हुई दीक्षा
- रतलाम: दिल्ली विधानसभा चुनाव मे प्रचंड जीत का जश्न मना, जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय के नेतृत्व में हुई आतिशबाजी… मंत्री चेतन काश्यप के कार्यालय पर भी मिठाई खिलाकर आतिशबाजी हुई
- टूट गई केजरी’वाल’-दिल्ली में भाजपा ने खत्म किया 27 साल का वनवास, जोरदार वापसी…केजरीवाल और सिसोदिया की हार