रतलाम, 12 मार्च(खबरबाबा.काम)। माणकचौक थाना क्षैत्र अंतर्गत दो सराफा व्यवसायियों का सोना लेकर भागने वाले बंगाली कारीगर के खिलाफ पुलिस ने अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज कर लिया है। कारीगर कुल 117 ग्राम सोना और &1 हजार रुपए नकद लेकर भाग गया। व्यापारियों ने इसकी शिकायत माणकचौक पुलिस को की, जिसके बाद सोमवार को पुलिस ने आरोपी कारीगर के खिलाफ अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया है।
माणकचौक थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव ने बताया कि बन्कु दुलई पिता शंकर दुलई उम्र &2 साल नि. ग्राम आराण्डी, थाना आरामबाग जिला हगली पश्चिम बंगाल हाल मकाम तेजा नगर रतलाम की शिकायत पर हरिपाद पाल पिता अधीर पाल निवासी मेछग्राम पश्चिम बंगाल के खिलाफ धारा 408 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। शिकायत में फरियादी बन्कु ने बताया कि वह चांदनीचौक क्षैत्र में किराये की दुकान लेकर सोने चांदी के गहने बनानेका कार्य करता है। उसने उसकी दुकान पर पांच कारीगर रख रखे है, जिनमें से आरोपी हरिपाद पिछले चार-पांच माह से काम कर रहा था। हरिपाद दुकान पर बैठकर ही दिये गये सोने व चांदी से गहने तैयार करके देता था। 1 फरवरी को बन्कु ने हरिपाद को 117 ग्राम सोना 92प्रतिशत का कलकत्ती शट बनाने के लिये दिया था। कुछ समय बाद हरिपाद लघुशंका का बोलकर दुकान से गया लेकिन वापस नहीं आया। उसके मोबाईल पर सम्पर्क करने की कोशिश की तो उसने अपना मोबाईल बंद कर लिया था। बन्कु के अनुसार हरिपाद ने उससे घर पर काम का बोलकर &1000 रुपये नगदी उधार भी लिये थे , वहीं साथी संदीप सोनी ने भी कलकत्ती शट बनाने के लिये हरिपाद को 55 ग्राम सोनादिया था, वह भी हरिपाद लेकर चला गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 408 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
Trending
- रतलाम: हिन्दू युवा जनजाति संगठन कार्यकारणी में नए दायित्व, डोडियार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
- रतलाम: मंत्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच जिला पुलिस लाइन में हुआ शस्त्र-पूजन
- रतलाम: नेहरू स्टेडियम और बरबढ मेला परिसर में आज रात आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन
- रतलाम शहर विधानसभा मे भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूर्ण
- रतलाम: अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बाजार में एक दुकान के बाहर छोड़कर चला गया पिता… सीसीटीवी कैमरे की मदद से पिता तक पहुंची पुलिस,बच्चे की काउंसलिंग कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
- रतलाम: रामरथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा तैयार किया गया यातायात डाइवर्जन प्लान… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम : मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा दीनदयाल नगर, मोमिनपुरा एवं रामगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण….कहा-मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा
- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गरबा पांडालों में पहुंचकर किए मातारानी के दर्शन- कसेरा बाजार में बालिकाओं ने किए अनूठे गरबे