रतलाम,14 मार्च(खबरबाबा.काम)। चुनावी वर्ष में कांग्रेस ने संगठनात्मक रुप से पार्टी को मजबूत करने के लिए गंभीर प्रयास शुरु कर दिए है। पहले जहां पारस सकलेचा को एक बार फिर से कांग्रेस में शामिल कर लिया गया, वहीं अब जिले के दो युवानेताओं को एआईसीसी मेंबर बनाकर कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव को लेकर स्पष्ट संकेत दे दिए है। दोनों युवा नेताओं के एआईसीसी में शामिल होने से कांग्रेस की स्थानीय राजनीति पर भी असर पडऩे की उम्मीद है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को मध्यप्रदेश के सदस्यो की घोषणा की। 111 सदस्यीय सूची में जिले के दो युवा नेताओं को मौका दिया गया है। कांग्रेस के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष हर्षविजय गेहलोत (सैलाना) और जिला पंचायत उपाध्यक्ष और किसान आंदोलन से देशभर में चर्चा में आए किसान नेता डीपी धाकड़ को एआईसीसी में शामिल किया गया है। यह पहला मौका है कि जब जिले के दो युवाओं को एकसाथ एआईसीसी में शामिल किया गया है।
पार्टी में बढ़ा कद….
विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने जो घोषणा की है उसके बाद से राजनीतिक हलकों में हलचल मची हुई है। दोनों युवाओं को एआईसीसी में लेने के बाद से माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में दोनों की दावेदारी के साथ ही अन्य टिकटों के वितरण और पार्टी की चुनावी रणनीति में भी इन नेताओं की भूमिका अहम रहेगी। राजनैतिक समीक्षकों का मानना है कि डीपी धाकड़ को किसान आंदोलन के बाद से देशभर में जो चर्चा मिली है उसने पार्टी में भी उनका कद बढ़ाया है। दूसरी ओर लोकसभा उपचुनाव में अपने क्षेत्र से कांग्रेस को भारी बढ़त दिलाने के बाद से हर्षविजय गेहलोत का कद भी कांग्रेस पार्टी में मजबूत हुआ है। दोनों नेताओं के एआईसीसी मेंबर बनने के बाद कांग्रेस की स्थानीय राजनीति में भी दोनों नेताओं का प्रभाव बढेगा।
Trending
- रतलाम: हिन्दू युवा जनजाति संगठन कार्यकारणी में नए दायित्व, डोडियार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
- रतलाम: मंत्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच जिला पुलिस लाइन में हुआ शस्त्र-पूजन
- रतलाम: नेहरू स्टेडियम और बरबढ मेला परिसर में आज रात आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन
- रतलाम शहर विधानसभा मे भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूर्ण
- रतलाम: अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बाजार में एक दुकान के बाहर छोड़कर चला गया पिता… सीसीटीवी कैमरे की मदद से पिता तक पहुंची पुलिस,बच्चे की काउंसलिंग कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
- रतलाम: रामरथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा तैयार किया गया यातायात डाइवर्जन प्लान… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम : मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा दीनदयाल नगर, मोमिनपुरा एवं रामगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण….कहा-मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा
- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गरबा पांडालों में पहुंचकर किए मातारानी के दर्शन- कसेरा बाजार में बालिकाओं ने किए अनूठे गरबे