रतलाम, 4 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। शहर के चप्पे-चप्पे पर अब पुलिस विभाग की तीसरी आंख नजर रखेगी। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा शहर में 45 पाइंट पर 226 सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य लगभग पूरा होने को है, बुधवार को इनमें से अलग-अलग लोकेशन के 10 कैमरे ट्रायल के रुप में शुरु भी कर दिए गए है। केबल के जरिए ये कैमरे कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे।
ज्ञातव्य है कि 19 दिसम्बर को कालिकामाता मंदिर क्षैत्र से शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के काम का भूमिपूजन एसपी अमितसिंह , एएसपी डॉ राजेश सहाय ने गेंती चलाकर किया था। हालांकि निर्धारित योजना के अनुसार शहर में जनवरी 2017 से काम शुरू होकर मई तक शहर में सीसीटीवी कैमरे लग जाने थे ,लेकिन निर्धारित मानक के अनुसार मॉनिटरिंग रूम व सर्वर रूम बनने में देरी होने के कारण प्रोजेक्ट छह महीने लेट हो गया था, जिसके कारण अब जाकर सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना पुरी होने को है। एसपी अमित सिंह ने बताया शहर के प्रवेश मार्ग, चौराहों, सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील व अधिक विवाद होने और चोरियां अधिक होने वाले 35 स्थान चिह्नित किए हैं। यहां 35 पीटी-जेड (पॉन टिट जूम), 111 फिक्स कैमरे व 80 एएनपीआर (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉग्नाइजेशन) कैमरे लगाए गए है। इस काम पर करीब 11 करोड़ रुपए खर्च होंगे। सीसीटीवी कैमरे के कार्य का ठेका पुणे की हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया लिमिटेड को मिला है। शहर में कैमरे लगने का काम पूरा होने के बाद इससे कंट्रोल रूम से ही पुलिसकर्मी पूरे शहर की हर गतिविधि पर नजर रख सकेंगे।बुधवार को शुरु हुए दस कैमरे एसपी अमित सिंह ने बताया कि बुधवार को दो बत्ती क्षैत्र सहित कुछ अन्य लोकेशन के दस कैमरों को ट्रायल के रुप में शुरु किया गया है। सीसीटीवी कैमरों शुरु होने पर इब इन क्षेत्रों की हर गतिविधी पर पुलिस की नजर रहेगी। एसपी अमित सिंह के अनुसार अगले कुछ दिनों में पुरे शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे शुरु हो जाएंगे, जिसके बाद लगभग शहर के सभी प्रमुख क्षैत्र की हर गतिविधी कैमरे में कैद होगी।
Trending
- रतलाम: नेहरू स्टेडियम और बरबढ मेला परिसर में आज रात आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन
- रतलाम शहर विधानसभा मे भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूर्ण
- रतलाम: अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बाजार में एक दुकान के बाहर छोड़कर चला गया पिता… सीसीटीवी कैमरे की मदद से पिता तक पहुंची पुलिस,बच्चे की काउंसलिंग कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
- रतलाम: रामरथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा तैयार किया गया यातायात डाइवर्जन प्लान… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम : मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा दीनदयाल नगर, मोमिनपुरा एवं रामगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण….कहा-मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा
- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गरबा पांडालों में पहुंचकर किए मातारानी के दर्शन- कसेरा बाजार में बालिकाओं ने किए अनूठे गरबे
- रतलाम पुलिस की फटाकेदार आवाज वाले साइलेंसर लगे वाहनों पर कार्रवाई, साइलेंसर जब्त कर दो बत्ती चौराहे पर चलाया बुलडोजर…..
- रतलाम: पत्रकारों ने नवरात्रि में की मां के साथ हनुमान लला की आराधना,- प्रेस क्लब भवन पर हुआ सुंदरकांड