रतलाम, 4 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। शहर के चप्पे-चप्पे पर अब पुलिस विभाग की तीसरी आंख नजर रखेगी। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा शहर में 45 पाइंट पर 226 सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य लगभग पूरा होने को है, बुधवार को इनमें से अलग-अलग लोकेशन के 10 कैमरे ट्रायल के रुप में शुरु भी कर दिए गए है। केबल के जरिए ये कैमरे कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे।
ज्ञातव्य है कि 19 दिसम्बर को कालिकामाता मंदिर क्षैत्र से शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के काम का भूमिपूजन एसपी अमितसिंह , एएसपी डॉ राजेश सहाय ने गेंती चलाकर किया था। हालांकि निर्धारित योजना के अनुसार शहर में जनवरी 2017 से काम शुरू होकर मई तक शहर में सीसीटीवी कैमरे लग जाने थे ,लेकिन निर्धारित मानक के अनुसार मॉनिटरिंग रूम व सर्वर रूम बनने में देरी होने के कारण प्रोजेक्ट छह महीने लेट हो गया था, जिसके कारण अब जाकर सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना पुरी होने को है। एसपी अमित सिंह ने बताया शहर के प्रवेश मार्ग, चौराहों, सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील व अधिक विवाद होने और चोरियां अधिक होने वाले 35 स्थान चिह्नित किए हैं। यहां 35 पीटी-जेड (पॉन टिट जूम), 111 फिक्स कैमरे व 80 एएनपीआर (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉग्नाइजेशन) कैमरे लगाए गए है। इस काम पर करीब 11 करोड़ रुपए खर्च होंगे। सीसीटीवी कैमरे के कार्य का ठेका पुणे की हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया लिमिटेड को मिला है। शहर में कैमरे लगने का काम पूरा होने के बाद इससे कंट्रोल रूम से ही पुलिसकर्मी पूरे शहर की हर गतिविधि पर नजर रख सकेंगे।बुधवार को शुरु हुए दस कैमरे एसपी अमित सिंह ने बताया कि बुधवार को दो बत्ती क्षैत्र सहित कुछ अन्य लोकेशन के दस कैमरों को ट्रायल के रुप में शुरु किया गया है। सीसीटीवी कैमरों शुरु होने पर इब इन क्षेत्रों की हर गतिविधी पर पुलिस की नजर रहेगी। एसपी अमित सिंह के अनुसार अगले कुछ दिनों में पुरे शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे शुरु हो जाएंगे, जिसके बाद लगभग शहर के सभी प्रमुख क्षैत्र की हर गतिविधी कैमरे में कैद होगी।
Trending
- रतलाम: फोटोग्राफी कला भी है और विज्ञान भी: कलेक्टर मिशा सिंह, सोमवार को हुआ स्व.मीनादेवी, रामचन्द्र पोरवाल की स्मृतिफोटोग्राफी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह
- रतलाम: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि 1500 रूपये किये जाने की स्वीकृति,रतलाम में 29 शासकीय साइट्स पर कुल 1229 किलोवॉट के रूफटॉप सोलर संयंत्र लगेंगे ,मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में निर्णय
- रतलाम: डोडाचूरा तस्करों का पीछा कर रही थी नारकोटिक्स टीम, कार ने खाई पलटी… हवाई फायर कर भाग निकले आरोपी, कार से मिला 40 किलो डोडाचूरा…
- रतलाम: एमपीपीएससी में रावटी के सिद्धार्थ मेहता को 17वीं रेंक, डिप्टी कलेक्टर बने,गांव में खुशी का माहौल
- रतलाम: सूने मकान में फिर से चोरी की वारदात, बेटी की शादी के लिए रखे आभूषण और नगदी पर चोर कर गए हाथ साफ
- रतलाम: कलेक्टर मिशा सिंह ने खाद गोदाम में स्टॉक चेकिंग के दौरान पकड़ी गड़बड़ी, बोरी कम निकलने पर गोदाम प्रभारी से वसूले रुपए और सरकारी खाते में जमा कराए
- रतलाम: नाहर ग्लोबल स्कूल में रोटरी फ्रेंडशिप एक्सचेंज के तहत अमेरिका से 10 सदस्यीय प्रतिनिधि दल पहुंचा, हुआ भव्य स्वागत
- रतलाम: खेल मैदान को केवल खेल गतिविधियों के लिए उपयोग में लेने व अतिक्रमण हटाने की मांग, जिला खेल संघ ने सौंपा ज्ञापन
