रतलाम, 4 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। दो दिन बाद याने 7 अप्रैल से शुरु होने वाले आईपीएल सीरीज में क्रिकेट सट्टे को रोकने के लिए पुलिस ने भी अपनी तैयारी शुरु कर दी है। पुलिस ने अपने मुखबिर सक्रीय कर दिए है, वहीं सूचीबध्द बुकियों पर भी पुलिस की निगाहे है। एसपी अमित सिंह के अनुसार चार पहिया वाहनों के अंदर बैठकर सट्टा करने की सूचनाओं के मद्देनजर उन पर भी पुलिस नजर रखेगी।
एसपी अमित सिंह के अनुसार आईपीएल में क्रि केट सट्टे को रोकने और पकडऩे के लिए पुलिस पुरी तरह गंभीर है। अधिनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ ही सभी थाना प्रभारियों को इस सबंध में निर्देश जारी किए गए है। थाना क्षैत्र के पुराने बुकियों पर नजर रखने के साथ ही क्रिकेट सट्टे को लेकर मुखबीर भी सक्रीय किए गए है।
कालोनियों, होटलों पर भी नजर
एसपी अमित सिंह ने बताया कि पूर्व में शहर के बाहरी क्षैत्र में स्थित कालोनियों से भी क्रिकेट सट्टे के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसको देखते हुए कालोनियों में भी पुलिस नजर रखेगी , वहीं होटलो, लाज की भी चैंकीग कर बाहर से आकर रुकने वालों की जाएंगी। होटल और लाज संचालकों के लिए भी निर्देश जारी किए जा रहे है।
संदिग्ध वाहनों की ली जाएगी तलाशी
एसपी अमित सिंह ने बताया कि इस तरह की सूचनाएं भी मिल रही है कि चार पहिया वाहनों में बैठकर लगातार घुमते हुए भी क्रिकेट सट्टे की बुकिंग की जा सकती है, ऐसे में पुलिस संदिग्ध वाहनों पर भी नजर रखते हुए उनकी तलाशी लेगी।
हाइटेक हुआ सट्टा
रतलाम। पुलिस भले ही आईपीएल में क्रिकेट सट्टे के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सक्रीय है, लेकिन समय के साथ अब क्रिकेट सट्टा भी हाइटेक हो गया है, जिसके कारण इस पर कार्रवाई पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। क्रिकेट सट्टे के बड़े बुकी आनलाइन सट्टा बुक करने लगे है और इसके कारण वे शहर और जिले से बाहर बैठकर भी सट्टा कर सकते है। छोटे-मोटे बुकी भी मोबाइल के जरिए सट्टा बुक कर उन्हे बड़े सटोरियों को आनलाइन उतरवा देते है।
Trending
- रतलाम : माणकचौक पुलिस द्वारा अवैध पिस्टल और 02 राउंड के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
- रतलाम: 1 लाख 11 हजार 111 हनुमान चालीसा पाठ का ऐतिहासिक संकल्प, रतलाम में समाज की एकता का प्रतीक बनेगा यह अभियान
- रतलाम: श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन द्वारा विश्व जल दिवस पर बच्चों को जल संरक्षण का संदेश
- रतलाम: चांदनीचौक क्षेत्र में युवक पर मामूली कहासुनी में चाकू से जानलेवा हमला करने वाले दो नाबालिग, पुलिस ने अभिरक्षा में लिया
- रतलाम: यह कैसी गुंडागर्दी-शहर में फिर हुई चाकूबाजी की घटना, सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण चांदनी चौक क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप पर काम करने वाले युवक को अज्ञात युवकों ने चाकू मारा
- रतलाम: निगम का साधारण सम्मेलन 25 मार्च को होगा आयोजित,वर्ष 2025-26 के बजट पर होगी चर्चा… जानिए कौन-कौन से प्रस्ताव रखे जाएंगे
- रतलाम: पालक संघ और ग्राहक पंचायत की बुक बैंक कल 22 से 29 मार्च तक स्टेशन रोड पर संचालित होगी… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई, जुआं खेलते 7 जुआरी गिरफ्तार, 14 हजार से अधिक रूपए जब्त