रतलाम, 11 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। जिले में सभी धर्म, जाति, संप्रदाय, वर्ग और लोगों के बीच समन्वय, सद्भाव, प्रेम और एकता, समरसता को और प्रगाढ़ बनाने का संदेश देने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन ने बुधवार शाम सद्भावना मार्च का आयोजन किया। कलेक्टर रुचिका चौहान, एसपी अमित सिंह सहित सभी वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधी, समाजसेवी, विभिन्न समाज के वरिष्ठ एवं प्रमुख लोग, स्कूली बच्चे, युवा, महिलाएं आदि मार्च में शामिल हुए।
बुधवार शाम गुलाब चक्कर से प्रारंभ हुए मार्च में युवा अपने हाथों में तिरंगा थामे आगे चले।अधिकारियों, कर्मचारियों, लोगों के पीछे स्कूली बच्चे अपने हाथों में एकता और सामानता का संदेश देने वाली तख्तियां लिए चले। मार्च में कलेक्टर , एसपी सहित शामिलजन सारें जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा गाते हुए चल रहे थे। निगम तिराहा, जेल रोड, न्यूरोड, दो बत्ती होते हुए मार्च छत्रिपुल स्थित आम्बेडकर सर्कल पर पहुंचा । यहां अधिकारियों सहित सभी समाज के लोगों ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहां कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने सभी को एकता, समरसता और अखंडता बनाए रखने और किसी से भी किसी भी आधार पर भेदभाव नहीं करने की शपथ भी दिलाई। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, एसपी अमित सिंह के साथ जिला पंचायत सीईओ सोमेश मिश्रा ,एडीएम डॉ. कैलाश बुदेला, एएसपी डॉ. राजेश सहाय, एसडीएम अनिल भाना,ग्रामीण एसडीएम नेहा भारतीय, निगम आयुक्त एसके सिंह, सीएसपी विवेकसिंह चौहान, डीएसपी शीला सुराणा, निमेश देशमुख, तहसीलदार अजय हींगे, रश्मि श्रीवास्तव, शहर काजी, विभिन्न धर्मो के प्रमुख, प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष अशोक चौटाला, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, शैलेन्द्र डागा, बजरंग पुरोहित, विनोद मिश्रा मामा, महेन्द्र गादिया, सलीम आरीफ, राकेश झालानी, सतीश पुरोहित, बी.एल.हरोड, अदिति दवेसर, बबीता नागर, बलवंत भाटी, शैलेन्द्र खरे, अमर चौहान आदी सहित सभी थानों के टीआई, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी आदि मौजूद थे।
Trending
- रतलाम: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रतलाम दौरा प्रस्तावित, तैयारियों में जुटा प्रशासन
- रतलाम: सामाजिक कार्यों में जनभागीदारी आवश्यक – विधायक चेतन्य काश्यप- रोटरी कार्डियक एंबुलेंस के लिए पोर्टेबल वेंटीलेटर एवं चिकित्सकीय उपकरण प्रदान किए
- रतलाम: स्थानांतरण के बाद कार्यालय पहुंचकर एसपी अभिषेक तिवारी स्टाफ से मिलने उनके कक्ष में पहुंचे और सहयोग के लिए दिया धन्यवाद
- ताजा खबर: माफिया अतिक अहमद को लेकर जा रहा यूपी पुलिस का काफिला मध्य प्रदेश के शिवपुरी में कुछ देर के लिए रुका, थोड़ी देर बाद हुआ रवाना
- टूटे सारे रिकॉर्ड: भांजे की शादी में किया 8 करोड़ 15 लाख का मायरा, 2.21 करोड़ नकद, एक किलो सोना, 100 बीघा जमीन,गांव के हर परिवार को दिया डेढ़ तोला चांदी का सिक्का, 2 किलोमीटर लंबा मायरे का काफिला निकाला
- राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का नलकुई शिविर सम्पन्न, 263 मरीजों की हुई जाँच
- युवक कांग्रेस अध्यक्ष डा. विक्रांत भूरिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भोपाल में प्रदर्शन के दौरान रोकी थी रेल
- रतलाम: 75 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, सिद्धार्थ बहुगुणा होंगे रतलाम के नए एसपी, मनोज कुमार सिंह होंगे रतलाम रेंज डीआईजी, जानिए रतलाम के नए एसपी के बारे में