रतलाम, 11 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। जिले में सभी धर्म, जाति, संप्रदाय, वर्ग और लोगों के बीच समन्वय, सद्भाव, प्रेम और एकता, समरसता को और प्रगाढ़ बनाने का संदेश देने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन ने बुधवार शाम सद्भावना मार्च का आयोजन किया। कलेक्टर रुचिका चौहान, एसपी अमित सिंह सहित सभी वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधी, समाजसेवी, विभिन्न समाज के वरिष्ठ एवं प्रमुख लोग, स्कूली बच्चे, युवा, महिलाएं आदि मार्च में शामिल हुए।
बुधवार शाम गुलाब चक्कर से प्रारंभ हुए मार्च में युवा अपने हाथों में तिरंगा थामे आगे चले।अधिकारियों, कर्मचारियों, लोगों के पीछे स्कूली बच्चे अपने हाथों में एकता और सामानता का संदेश देने वाली तख्तियां लिए चले। मार्च में कलेक्टर , एसपी सहित शामिलजन सारें जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा गाते हुए चल रहे थे। निगम तिराहा, जेल रोड, न्यूरोड, दो बत्ती होते हुए मार्च छत्रिपुल स्थित आम्बेडकर सर्कल पर पहुंचा । यहां अधिकारियों सहित सभी समाज के लोगों ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहां कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने सभी को एकता, समरसता और अखंडता बनाए रखने और किसी से भी किसी भी आधार पर भेदभाव नहीं करने की शपथ भी दिलाई। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, एसपी अमित सिंह के साथ जिला पंचायत सीईओ सोमेश मिश्रा ,एडीएम डॉ. कैलाश बुदेला, एएसपी डॉ. राजेश सहाय, एसडीएम अनिल भाना,ग्रामीण एसडीएम नेहा भारतीय, निगम आयुक्त एसके सिंह, सीएसपी विवेकसिंह चौहान, डीएसपी शीला सुराणा, निमेश देशमुख, तहसीलदार अजय हींगे, रश्मि श्रीवास्तव, शहर काजी, विभिन्न धर्मो के प्रमुख, प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष अशोक चौटाला, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, शैलेन्द्र डागा, बजरंग पुरोहित, विनोद मिश्रा मामा, महेन्द्र गादिया, सलीम आरीफ, राकेश झालानी, सतीश पुरोहित, बी.एल.हरोड, अदिति दवेसर, बबीता नागर, बलवंत भाटी, शैलेन्द्र खरे, अमर चौहान आदी सहित सभी थानों के टीआई, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी आदि मौजूद थे।
Trending
- रतलाम चैंपियन लीग (आरसीएल) 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी…450 खिलाड़ियों की बोली में 14 टीमों ने खरीदे 225 खिलाड़ी
- रतलाम चैंपियन लीग (आरसीएल) 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी…450 खिलाड़ियों की बोली में 14 टीमों ने खरीदे 225 खिलाड़ी
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर रतलाम में गुंडे बदमाशों के खिलाफ रात भर चली पुलिस की काबिंग गश्त, लंबे समय से फरार 19 स्थाई वारंट और 58 गिरफ्तारी वारंट किए तामील… ढाबों, होटल एवं सार्वजनिक स्थानों पर हुई चैकिंग
- रतलाम: पुलिस ने घेराबंदी कर रोका पिकअप वाहन, 40 पेटी अवैध शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
- रतलाम: पुलिस में पदस्थ पुलिस कर्मचारियों को मिला अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक, एसपी अमित कुमार ने प्रदान किए पदक
- रतलाम: हत्या – पुलिया के नीचे पाइप के अंदर मिली लाश, पत्थरों से कुचला…. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जूटी
- रतलाम: पोथी पूजन यात्रा के साथ हुआ चार दिवसीय नानी बाई का मायरा कथा का शुभारंभ
- रतलाम: पुलिस की बड़ी सफलता-24 घंटे के अंदर किया लाखों की चोरी का पर्दाफाश, घर का कर्मचारी ही निकला मास्टर माइंड… तीन आरोपी गिरफ्तार, सोना,चांदी और नगदी सहित 65 लाख रुपए का सामान बरामद… जानिए पुलिस ने किस तरह किया मामले का पर्दाफाश और वारदात को अंजाम देने के बाद चोर कहां गए, क्या किया…