भोपाल, 26 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। प्रदेश में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी अपनी तैयारियां शुरु कर दी है। कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता कमलनाथ के प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष घोषित कर दिया है, वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव प्रचार सीमिति की कमान सौंपी गई है। दोनों नेताओं की घोषणा के बाद रतलाम में भी दोनों नेताओं के समर्थकों ने एक-दुसरे को शुभकानमाएं दी और नियुक्ति पर खुशियां मनाई। सोशल मीडिया पर बधाई संदेश दिए जा रहे है।
कमलनाथ को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चाएं पिछले कुछ दिनों से तेजी से चल रही थी और आज पार्टी ने इसका औपचारिक एलान कर दिया। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने नियुक्ति का औपचारिक पत्र जारी करते हुए बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस के नए पदाधिकारियों की नियुक्ति पर मुहर लगाई।इसके मुताबिक कमलनाथ जहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए, वहीं पार्टी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाने का फैसला किया है। पार्टी की इस औपचारिक घोषणा के बाद लम्बे समय से चल रही बदलाव की अटकलों को विराम लग गया।कांग्रेस ने इसके अलावा 4 कार्यकारी अध्यक्षों के नामों का भी ऐलान किया गया। बाला बच्चन, रामनिवास रावत, जीतू पटवारी और सुरेंद्र चौधरी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का फैसला किया है। कमलनाथ 4 बार केंद्रीय मंत्री रहे हैं और वर्तमान में वे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भी है। कमलनाथ 34 साल की उम्र में पहली बार सांसद बने थे और वे पिछले 9 बार से छिंदवाड़ा से सांसद हैं। कमलनाथ वैसे तो महाकौशल के कद्दावर नेता माने जाते हैं लेकिन पूरे प्रदेश में उनके कई समर्थक हैं। इसी तरह ग्वालियर से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी प्रदेश में कांग्रेस का प्रमुख चेहरा है।