रतलाम, 19 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। ओद्योगीक थाना क्षैत्र अंतर्गत काटजू नगर में एक युवक फांसी पर झुलता मिला। मृतक के पिता झाबुआ जिले की जिला पंचायत में अधिकारी है। घटना का खुलासा गुरुवार सुबह परिजनों द्वारा युवक के कमरे में जाने के दौरान हुआ, जिसके बाद शव को उतारकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकीत्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ओद्योगीक थाने में पदस्थ एसआई विजय सागरिया ने बताया कि घटना में काटजू नगर निवासी यश पिता रामचंद्र उम्र 24 साल की मौत हुई है। गुरुवार सुबह यश के देर तक नहीं उठने पर उसकी दादी ने उसके पिता सेे कहा कि यश अब तक सो रहा है, जाकर उसे उठाओ। परिजन जब ऊपर कमरे में उसे उठाने गए तो वह फंदे पर झूलता नजर आया। अचानक घर में हंगामा मचा तो आसपास के लोग भी घर के बाहर निकल आएं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। यश के पिता झाबुआ जिले में जिला पंचायत में अधिकारी के रूप में पदस्थ हैं, पूर्व में वे जनपद पंचायत सीईओं भी रह चुके है। यश की मौत के कारण का पुलिस को फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
धराड़ में युवक ने लगाई फांसी
रतलाम।बिलंपाक थाना क्षैत्र अंतर्गत एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार जिले के धराड़ निवासी 18 वर्षीय आशुतोष पिता कैलाश प्रजापत ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या किए जाने की जानकारी मिलने पर बिलपांक पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाया। इसके बाद शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सक ने मृतक का पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी ।
Trending
- रतलाम: 43 लाख रुपए से अधिक की लागत के विकास कार्यों का विधायक दिलीप मकवाना ने किया भूमिपूजन व लोकार्पण
- रतलाम नगर से महानगर बनने की ओर अग्रसर – विधायक चेतन्य काश्यप, दिलबहार चौराहा से महाराजा सज्जनसिंहजी की प्रतिमा तक सड़क निर्माण का भूमि पूजन
- रतलाम: कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की विशेष जनसुनवाई से मिला महिला को न्याय,दो करोड़ की भूमि मुक्त कराई, महिला को कब्जा दिलाया
- रतलाम: पिपलोदा थाना क्षेत्र के ग्राम बोरखेड़ा में हुए गोलीकांड के आरोपी का अवैध अतिक्रमण हटाया, आधी रात तक मौके पर मौजूद रहे कलेक्टर और एसपी
- रतलाम:फैयाज मंसूरी शहर कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत
- रतलाम: पिपलोदा क्षेत्र के ग्राम बोरखेड़ा में जमीन विवाद में चली गोली, मौके पर पुलिस बल तैनात
- रतलाम: निगम आयुक्त द्वारा नगर निगम में सब इंजीनियर एवं समयपाल का नए सिरे से कार्य विभाजन, जानिए निगम के पीडब्ल्यूडी और जल प्रदाय विभाग में अब किस तरह रहेगी व्यवस्थाएं
- रतलाम: इंडस्ट्रीयल क्षेत्र के कारखाने से लाखों का सामान चोरी, बदमाशों ने मेन गेट सहित पांच ताले चटकाए