रतलाम, 19 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। ओद्योगीक थाना क्षैत्र अंतर्गत काटजू नगर में एक युवक फांसी पर झुलता मिला। मृतक के पिता झाबुआ जिले की जिला पंचायत में अधिकारी है। घटना का खुलासा गुरुवार सुबह परिजनों द्वारा युवक के कमरे में जाने के दौरान हुआ, जिसके बाद शव को उतारकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकीत्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ओद्योगीक थाने में पदस्थ एसआई विजय सागरिया ने बताया कि घटना में काटजू नगर निवासी यश पिता रामचंद्र उम्र 24 साल की मौत हुई है। गुरुवार सुबह यश के देर तक नहीं उठने पर उसकी दादी ने उसके पिता सेे कहा कि यश अब तक सो रहा है, जाकर उसे उठाओ। परिजन जब ऊपर कमरे में उसे उठाने गए तो वह फंदे पर झूलता नजर आया। अचानक घर में हंगामा मचा तो आसपास के लोग भी घर के बाहर निकल आएं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। यश के पिता झाबुआ जिले में जिला पंचायत में अधिकारी के रूप में पदस्थ हैं, पूर्व में वे जनपद पंचायत सीईओं भी रह चुके है। यश की मौत के कारण का पुलिस को फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
धराड़ में युवक ने लगाई फांसी
रतलाम।बिलंपाक थाना क्षैत्र अंतर्गत एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार जिले के धराड़ निवासी 18 वर्षीय आशुतोष पिता कैलाश प्रजापत ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या किए जाने की जानकारी मिलने पर बिलपांक पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाया। इसके बाद शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सक ने मृतक का पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी ।
Trending
- रतलाम: डोडाचूरा तस्करों का पीछा कर रही थी नारकोटिक्स टीम, कार ने खाई पलटी… हवाई फायर कर भाग निकले आरोपी, कार से मिला 40 किलो डोडाचूरा…
- रतलाम: एमपीपीएससी में रावटी के सिद्धार्थ मेहता को 17वीं रेंक, डिप्टी कलेक्टर बने,गांव में खुशी का माहौल
- रतलाम: सूने मकान में फिर से चोरी की वारदात, बेटी की शादी के लिए रखे आभूषण और नगदी पर चोर कर गए हाथ साफ
- रतलाम: कलेक्टर मिशा सिंह ने खाद गोदाम में स्टॉक चेकिंग के दौरान पकड़ी गड़बड़ी, बोरी कम निकलने पर गोदाम प्रभारी से वसूले रुपए और सरकारी खाते में जमा कराए
- रतलाम: नाहर ग्लोबल स्कूल में रोटरी फ्रेंडशिप एक्सचेंज के तहत अमेरिका से 10 सदस्यीय प्रतिनिधि दल पहुंचा, हुआ भव्य स्वागत
- रतलाम: खेल मैदान को केवल खेल गतिविधियों के लिए उपयोग में लेने व अतिक्रमण हटाने की मांग, जिला खेल संघ ने सौंपा ज्ञापन
- रतलाम: शादी समारोह में वारदात, महिला का लाखों की ज्वेलरी और नगदी से भरा पर्स गायब, पुलिस जांच में जुटी
- रतलाम: पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर में आरक्षक ने लगाई फांसी,एसपी आफिस में थे पदस्थ, पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे
