रतलाम, 19 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। ओद्योगीक थाना क्षैत्र अंतर्गत काटजू नगर में एक युवक फांसी पर झुलता मिला। मृतक के पिता झाबुआ जिले की जिला पंचायत में अधिकारी है। घटना का खुलासा गुरुवार सुबह परिजनों द्वारा युवक के कमरे में जाने के दौरान हुआ, जिसके बाद शव को उतारकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकीत्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ओद्योगीक थाने में पदस्थ एसआई विजय सागरिया ने बताया कि घटना में काटजू नगर निवासी यश पिता रामचंद्र उम्र 24 साल की मौत हुई है। गुरुवार सुबह यश के देर तक नहीं उठने पर उसकी दादी ने उसके पिता सेे कहा कि यश अब तक सो रहा है, जाकर उसे उठाओ। परिजन जब ऊपर कमरे में उसे उठाने गए तो वह फंदे पर झूलता नजर आया। अचानक घर में हंगामा मचा तो आसपास के लोग भी घर के बाहर निकल आएं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। यश के पिता झाबुआ जिले में जिला पंचायत में अधिकारी के रूप में पदस्थ हैं, पूर्व में वे जनपद पंचायत सीईओं भी रह चुके है। यश की मौत के कारण का पुलिस को फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
धराड़ में युवक ने लगाई फांसी
रतलाम।बिलंपाक थाना क्षैत्र अंतर्गत एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार जिले के धराड़ निवासी 18 वर्षीय आशुतोष पिता कैलाश प्रजापत ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या किए जाने की जानकारी मिलने पर बिलपांक पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाया। इसके बाद शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सक ने मृतक का पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी ।
Trending
- रतलाम: भोपाल पहुंचे विधायक चेतन्य काश्यप,मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से की सौंजन्य भेंट
- रतलाम: रास्ते में बिजली के पोल- पूर्व महापौर एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र डागा ने एक वर्ष पूर्व किया था सचेत, दिया था यह महत्वपूर्ण सुझाव
- रतलाम: शीतलहर के चलते कलेक्टर ने जारी किया आदेश, कक्षा 5 तक के स्कूल 9:00 बजे पहले नहीं लगेंगे, कक्षा 6 और उसके आगे के बच्चों को नहीं मिली राहत, सुबह जल्दी उठकर जाना होगा स्कूल
- रतलाम: सड़क के बीच में पोल -हादसे के बाद कलेक्टर ने निगम आयुक्त और अधीक्षण यंत्री को थमाया नोटिस, कलेक्टर के एक्शन के बाद तत्काल हटाया गया पोल
- भोपाल: आईपीएस अफसरों की पदोन्नति के लिए आज हुई डीपीसी, जानिए स्पेशल डीजी, एडीजीपी, आईजी, डीआईजी के लिए किन नामो पर हुआ विचार
- रतलाम: कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों ने किया आंगनवाड़ियों का औचक निरीक्षण,कई आंगनवाड़ियां बंद मिली,दिए जा रहे है कार्यकर्ताओं को नोटिस
- नवकार भवन में अभ्युदय चातुर्मास के अंतिम प्रवचन-इतिहास बदल नहीं सकते, पर वर्तमान सुधारोगे, तो भविष्य सुनहरा होगा – आचार्य प्रवर श्री विजयराजजी मसा
- रतलाम: जेएसजी रतलाम परिवार का दीप मिलन समारोह संपन्न, एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी गई