रतलाम,17 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। फरियादी की शिकायत है कि आरोपियों की गिरफ्तारी में लापरवाही बरती जा रही है। आपकों कितना समय चाहिए। मैं आपकों 72 घंटे का समय देता हूं, इसके बाद भी रिजल्ट नहीं मिला तो मैं कार्रवाई करुंगा। यह चेतावनी मंगलवार को जनसुनवाई में एसपी अमित सिंह ने बिरमावल चौकी प्रभारी को दी।
जनसुनवाई में जिले के बिलंपाक थाने की बिरमावल चौकी अंतर्गत ग्राम उमरन में जानलेवा प्रकरण और मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार करने में लापरवाही की शिकायत मिलने पर एसपी अमित सिंह ने चौकी प्रभारी पर सख्त लहजे में नाराजगी जाहिर की। एसपी ने शिकायत लेकर आए आवेदकों के सामने ही चौकी प्रभारी को फोन किया। इस दौरान एसपी ने उनसे पूछा कि फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में उन्हें कितना समय लगेगा। चौकी प्रभारी ने जब 72 घंटे का समय मांगा तो जवाब में एसपी ने उन्हें चेता दिया कि मैं आपकों 72 घंटे का समय देता हूं, अगर 72 घंटे बाद भी कार्रवाई संतोषजनक नहीं दिखी तो उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
यह है मामला
मंगलवार को एसपी कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में ग्राम उमरन के घनश्याम पिता पूनाजी, सोहनसिंह पिता घनश्यामसिंह आदि ने बताया कि दयाराम पिता मांगूजी और साथियों ने उनपर प्राणघातक हमला कर दिया। इसमें घनश्याम के बेटे दीपेंद्र को गंभीर चोट आई है। उन्होंने शिकायत की कि 12 अप्रैल को पुलिस ने 4 आरोपियों को शिकायत के बाद गिरफ्तार कर लिया लेकिन 2 अन्य आरोपी अभी भी बाहर घूम रहे हैं। फरियादी ने आरोप लगाया कि आरोपी गांव में ही घूमते हैं और धमका भी रहे हैं। इसपर एसपी ने फोन पर चौकी प्रभारी से चर्चा की और उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने के आदेश दिए।
धोखाधड़ी और घरेलु विवाद की शिकायतें
जनसुनवाई में अधिकांश मामले घरेलु विवाद, ऑनलाइन धोखाधड़ी और जमीन संबंधी विवादों की ही रहीं। सुभाष नगर में रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत की कि उसकी पत्नी लगातार विवाद करती है। 2011 में हुई विवाह के बाद से ही परिवार से अलग रहने का दबाव बनाते हुए विवाद करती है। पत्नी के दबाव में कई बार अलग रहकर नौकरी भी बदल चुका है, लेकिन उसेक व्यवहार में कोई सुधार नहीं आता। पुलिस ने जांच कर काउंसलिंग का आश्वासन दिया। इसी तरह एक दंपत्ति अपनी बहू की शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंचे। घरेलु विवाद में एसपी ने कांउसलिंग के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान एएसपी डंा. राजेश सहाय ने भी आवेदकों की समस्याएं सुन निराकरण के निर्देश दिए।
Trending
- रतलाम: नगर निगम के कचरा संग्रहण वाहन ने पीछे से बाइक को टक्कर मारी, शिक्षिका की मौत, बेटा घायल
- रतलाम: NEET-25 में अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट का धमाकेदार रिज़ल्ट, शानदार विजय जुलूस निकला, चयनित विद्यार्थियों का साफा पहनाकर सम्मान
- वृद्ध आश्रम में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
- रतलाम: एसपी अमित कुमार ने जिले में किया बड़ा फेरबदल, 152 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के तबादले.. जानिए कौन-कौन हुआ प्रभावित
- रतलाम: नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस को एक और सफलता,60 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ 02 युवक गिरफ्तार
- रतलाम: राॅयल काॅलेज को मिली एम.फार्मा पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने की अनुमति,जिले का प्रथम महाविद्यालय
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर रात भर चली पुलिस की कांबिंग गश्त: गुंडे बदमाशों और असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई,जिलाबदर, हिस्ट्री शीटर की चेकिंग
- रतलाम: युवक ने स्कूटी पर मां के साथ जा रही बेटी पर किया कैंची से हमला,80 फीट रोड क्षेत्र की घटना, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार