भोपाल,25 मई(खबरबाबा.काम)।विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश सरकार बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी कर रही है,इस संभावित सर्जरी में डेढ़ दर्जन जिलों के कलेक्टर प्रभावित हो सकते हैं,साथ ही इंदौर समेत अन्य दो संभाग के आयुक्त भी बदले जा सकते है। इसके अलावा मंत्रालय एवं विभागाध्यक्षों की भी बड़े स्तर पर सर्जरी होने की पुरी संभावना है।
कलेक्टरों की तबादला सूची संभवत: इसी हफ्ते या जून के प्रथम सप्ताह में आ सकती है। फेरबदल में प्रमोटी आईएएस अफसरों को भी कलेक्टरी मिलेगी। सरकार एक सैकड़ा से ज्यादा राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को भी हटाने की तैयारी में है। हालांकि ये तबादले अलग-अलग समय में होंगे।
प्रशासनिक सूृत्रों के अनुसार आईएएस अफसरों के तबादले को लेकर मुख्यमत्री शिवराज सिंह चौहान की मुख्य सचिव बीपी सिंह के साथ दो बैठकें अलग-अलग समय में हो चुकी है।तबादला सूची में इंदौर संभागायुक्त संजय दुबे, होशंगाबाद आयुक्त उमाकांत उमराव को भी बदला जा सकता है।
यह कलेक्टर हो सकते है प्रभावित
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार मुरैना कलेक्टर भास्कर लक्षकर, भिंड कलेक्टर टी इलैया, ग्वालियर कलेक्टर राहुल जैन, दतिया कलेक्टर मदन कुमार, शिवपुरी कलेक्टर तरुण राठी, छतरपुर कलेक्टर रमेश भंडारी, दमोह कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा, सतना कलेक्टर मुकेश शुक्ला, रीवा कलेक्टर प्रीति मैथिल, शहडोल कलेक्टर नरेश पाल, अनूपपुर कलेक्टर संजय शर्मा, उमरिया कलेक्टर कलेक्टर माल सिंह भेडिया,डिंडौरी कलेक्टर अमित तोमर,सिवनी कलेक्टर गोपाल डाड, छिंदवाड़ा कलेक्टर जेके जैन, बैतूल कलेक्टर शशांक मिश्रा, होशंगाबाद कलेक्टर अवनीश लवानिया, रायसेन कलेक्टर भावना वालिंबे, खरगोन कलेक्टर अशोक कुमार एवं अलीराजपुर कलेक्टर कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा फेरबदल में प्रभावित हो सकते है।उज्जैन कलेक्टर संकेत भोंडवे के भारत सरकार में प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद यहां कलेक्टर पदस्थ होना है।उज्जैन की कमान इंदौर निगम आयुक्त मनीष सिंह को सौंपी जा सकती है ।
ये बन सकते हैं कलेक्टर..
जिन आईएएस अफसरों को कलेक्टर बनाया जाना है, उनमें ज्ञानेश्वर पाटिल, लोकश जाटव, राजीव शर्मा, जीवी रश्मि, संजीव सिंह, शेखर वर्मा, अजय गंगवार, रविन्द्र सिंह, उर्मिला शुक्ला, वीरेन्द्र रावत,भगत कुलेश,स्वाति मीणा,आआर भोंसले,विकास नरवाल, राजेश कॉल, भरत यादव,नंदकुमारम, शिल्पा गुप्ता, वेद प्रकाश, राकेश सिंह, मंजू शर्मा, शैलवाला मार्टिन, अनुभा श्रीवास्तव, सुरभि गुप्ता, धनराजू एस,मनीष सिंह के नाम कलेक्टर बनने वाले अफसरों की सूची में शामिल हैं।साथ ही भास्कर लक्षकार, इलैया राजा, तरुण राठी, शशांक मिश्रा को दूसरे जिले का कलेक्टर बनाया जा सकता है।
Trending
- रतलाम: भाजपा के पूर्व पार्षद और अन्य के खिलाफ दर्ज प्रकरण वापस लेने की मांग,अखण्ड ज्ञान आश्रम भक्त मण्डल ने दिया एसपी को ज्ञापन
- रतलाम प्रेस क्लब द्वारा वर्ष 2022 के लिए श्रेष्ठ पत्रकारिता पुरस्कार हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित, आखिरी तारीख 31 मार्च
- रतलाम: गुड़ी पड़वा के अवसर पर नेपाली संस्कृति परिषद रतलाम द्वारा कार्यक्रम का आयोजन
- रतलाम: श्री पंचांन ओसवाल बड़े साथ की गोंठ आज आंबेडकर ग्राउंड पर होगी, तैयारियां जारी,प्रवीण्य सूची में आने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा
- रतलाम: तेंदुआ निकला शिकारी-सरवन क्षेत्र में मूवमेंट,पाटड़ी के बाद नकटीपाड़ा में शिकार, पंजो के निशान देख किया अलर्ट
- रतलाम: जिला अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के साथ मारपीट की वारदात, आरोपी बोले-‘हम यहां के दादा है’
- अफगानिस्तान से लेकर भारत तक भूकंप के तेज झटकों से हिली धरती, लोग घबराकर घरों से बाहर निकले
- रतलाम:विधायक चेतन्य काश्यप के मार्गदर्शन में होगा विधायक क्रिकेट महोत्सव – 16 अप्रैल से 7 मई तक होगा आयोजन, लाखों रूपए की इनामी प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम होगी पुरूस्कृत