रतलाम,20अप्रैल(खबरबाबा.काम)। जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिमलावदा में शुक्रवार शाम एक दुकान के बाहर बैठे युवक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी युवक मौके से भाग गए। वहीं गंभीर रूप से घायल हुए युवक को परिजन जब अस्पताल लाया गया, तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार घटना में सिमलावदा निवासी दिनेश 30 वर्ष की मौत हुई है। घटना शाम करीब 6 बजे की है। इस समय दिनेश गांव में एक दुकान के बाहर बैठा था। इसी दौरान आरोपी दिनेश के पास पहुंचे और उस पर लाठी से हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट आने पर दिनेश वहीं गिर गया। दिनेश को लहू लुहान देख उसके परिजन और कुछ लोग उसे उठाकर अस्पताल लाए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । एएसपी राजेश सहाय ने बताया कि आरोपियो के बारे में पता कर उनकी तलाश की जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर बिलपांक थाना प्रभारी हरिश जेजुलकर मौके पर पहुंच गए थे।
Trending
- रतलाम: वर्ष 2023-24 के बजट को महापौर परिषद द्वारा स्वीकृति,पार्षद निधि 15 से बढ़ाकर की 20 लाख , कई प्रस्तावों को भी दी स्वीकृति
- रतलाम: 2 लाख के लिए अस्पताल ने बंद कर दिया था पिता का इलाज, बेटी ने की फरियाद तो, तत्काल निजी अस्पताल पहुंच गए कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी, आईसीयू में शिफ्ट करवाया और मौके पर ही चेक काट कर बालिका को सौंपा, जानिए आखिर क्या है मामला
- रतलाम: 5 कॉलोनाइजरो पर FIR के बाद 29 और कॉलोनियों के मामले में कार्रवाई की तैयारी, जानिए क्या बोलें कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी
- रतलाम: तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं भूअभिलेख अधिकारी उतरे सामूहिक अवकाश पर, प्रशासकीय व्हाट्सएप ग्रुप से भी हुए लेफ्ट, वाहन भी जमा कराए, जानिए क्या है मांगे
- रतलाम: 6 कॉलोनियों के मामले में कालोनाइजरों के खिलाफ 420 के तहत धोखाधड़ी का आपराधिक प्रकरण दर्ज, जानिए क्या है मामला
- रतलाम: प्रताप नगर अंडर ब्रिज की स्वीकृति पर क्षेत्रवासियों ने जताया विधायक चेतन्य काश्यप का आभार
- राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का रूपाखेड़ा (आलनिया) शिविर सम्पन्न, 163 मरीजों की हुई जाँच
- सरवन क्षेत्र के ग्राम पाटडी में बड़े जंगली जानवर द्वारा बकरियों का शिकार,वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची