रतलाम,20अप्रैल(खबरबाबा.काम)। जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिमलावदा में शुक्रवार शाम एक दुकान के बाहर बैठे युवक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी युवक मौके से भाग गए। वहीं गंभीर रूप से घायल हुए युवक को परिजन जब अस्पताल लाया गया, तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार घटना में सिमलावदा निवासी दिनेश 30 वर्ष की मौत हुई है। घटना शाम करीब 6 बजे की है। इस समय दिनेश गांव में एक दुकान के बाहर बैठा था। इसी दौरान आरोपी दिनेश के पास पहुंचे और उस पर लाठी से हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट आने पर दिनेश वहीं गिर गया। दिनेश को लहू लुहान देख उसके परिजन और कुछ लोग उसे उठाकर अस्पताल लाए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । एएसपी राजेश सहाय ने बताया कि आरोपियो के बारे में पता कर उनकी तलाश की जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर बिलपांक थाना प्रभारी हरिश जेजुलकर मौके पर पहुंच गए थे।
Trending
- Earthquake: दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके, नेपाल था केंद्र, दहशत में घरों से निकले लोग,नेपाल में घरो में नुकसान की खबरें
- रतलाम: अनियंत्रित कार ढाबे में घुसी ,ढाबा संचालक की मौत, एक घायल, एक अन्य हादसे में ट्रैक्टर ट्राली खाई में गिरने से महिला की मौत
- प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा प्रदेश के अनेक विकास कार्यों के लोकार्पण भूमिपूजन के साथ ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का लोकार्पण