रतलाम17,अप्रैल(खबरबाबा.काम)। देश की राजधानी नई दिल्ली के गुड़गांव से मुंबई के बीच करीब 1 लाख करोड़ की लागत से नया एक्सप्रेस-वे बनने जा रहा है। इससे दिल्ली-मुंबई की दुरी 1450 किलोमीटर से घटकर 1250 किलोमीटर हो जाएगी। नया एक्सप्रेस-वे थांदला से जावरा के मध्य रतलाम के समीप होकर गुजरेगा।
विधायक राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने एक्सप्रेस-वे की स्वीकृति पर केन्द्रीय सड़क,परिवहन एवं राज मार्ग मंत्री नीतिन गडकरी को धन्यवाद ज्ञापित किया है। श्री काश्यप ने नए एक्सप्रेस-वे का कार्य रतलाम से प्रारंभ करने का आग्रह भी किया है।
नए एक्सप्रेस-वे का कार्य इस वर्ष के अंत तक शुरू हो जाएगा। एक्सप्रेस-वे को बनाने के लिए बड़ोदरा से मुंबई तक के लिए टेंडर हो चुके हैं। बडोदा से कोटा के बीच टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। यह एक्सप्रेस वे राजस्थान, हरियाणा और मध्यप्रदेश के पिछड़े जिलों के विकास का माध्यम बनेगा। इससे कई पिछड़े इलाके गुड़गांव की तरह विकसित होंगे और उन इलाकों में औद्योगिक और वित्तीय विकास से रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
एक्सप्रेस-वे गुजरात और म.प्र. के आदिवासी जिलों गोधरा, दाहोद, झाबुआ होते हुए रतलाम को सीधा कोटा से जोड़ेगा। कोटा से मेवात होते हुए गुड़गांव पहुंचेगा। इस हाईवे के लिए बडौदा और गुड़गांव के बीच करीब 6 हजार करोड़ रुपए का भूमि अधिग्रहण होगा, जो नई दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस वे के मान से एक तिहाई है। बडोदा से रतलाम, कोटा, अलवर होते हुए यह एक्सप्रेस-वे गुड़गांव (नई दिल्ली) पहुंचेगा।
Trending
- रतलाम: हिन्दू युवा जनजाति संगठन कार्यकारणी में नए दायित्व, डोडियार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
- रतलाम: मंत्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच जिला पुलिस लाइन में हुआ शस्त्र-पूजन
- रतलाम: नेहरू स्टेडियम और बरबढ मेला परिसर में आज रात आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन
- रतलाम शहर विधानसभा मे भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूर्ण
- रतलाम: अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बाजार में एक दुकान के बाहर छोड़कर चला गया पिता… सीसीटीवी कैमरे की मदद से पिता तक पहुंची पुलिस,बच्चे की काउंसलिंग कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
- रतलाम: रामरथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा तैयार किया गया यातायात डाइवर्जन प्लान… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम : मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा दीनदयाल नगर, मोमिनपुरा एवं रामगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण….कहा-मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा
- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गरबा पांडालों में पहुंचकर किए मातारानी के दर्शन- कसेरा बाजार में बालिकाओं ने किए अनूठे गरबे