रतलाम, 12 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। जिले के आलोट थाना क्षेत्र के ग्राम शेरपुर खुर्द में रात में खेत पर सोए एक वृध्द सुबह मृत अवस्था में मिले। मृतक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर हल्की चोंट के निशान मिले है। पीएम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जावरा सीएसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि मृतक का नाम बद्रीदास पिता भगवानदास बैरागी 60 वर्ष है। बद्रीदास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिलने पर सीएसपी श्री बागरी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर पुलिस को आवश्यक साक्ष्य जुटाने के निर्देश दिए। रतलाम से एफएसएल अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और शव एंव घटना स्थल का परीक्षण किया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
पैर में मिट्टी और नाक में खंरोच के निशान
पुलिस के अनुसार बद्रीदास बुधवार रात को खेत पर सोने आए थे। गुरुवार सुबह जब पत्नी गाय को बांधने खेत पर पहुंची तो उन्हे पति मृत अवस्था में मिले। उन्होने परिजनों को सूचना दी और फिर पुलिस भी मौके पर पहुंची। संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना पर जावरा सीएसपी आशुतोष बैरागी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार मृतक के पैर में मिट्टी लगी मिली है, वहीं नाक और गले में हल्की खंरोच के निशान है। मृतक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक के परिजन के अनुसार बद्रीदास किसानी के साथ गांव के मंदिर के पुजारी का कार्य भी करते थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इनका कहना है
फिलहाल पुलिस घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित कर मामले की जांच कर रही है। घटना स्थल पर जो साक्ष्य मिले है, वह मौत को लेकर संदेह उत्पन्न कर रहे है। पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्पष्ट रुप से कुछ कहा जा सकेगा। – आशुतोष बैरागी, सीएसपी,जावरा
—————–
निर्माणाधीन मकान में फांसी पर लटका मिला युवक
रतलाम। स्टेशन रोड थाना क्षैत्र अंतर्गत एक कालोनी के निर्माणाधीन मकान में गुरुवार को एक युवक फांसी पर लटका मिला। मृतक की शिनाख्तगी नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार लोटस कालोनी में एक निर्माणाधीन मकान की पहली मंजिल के पीछले हिस्से में गुरुवार सुबह एक युवक फांसी पर लटका मिला। सूचना मिलने पर स्टेशन रोड थाना प्रभारी अजय सारवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार मृतक की जेब से दिल्ली से रतलाम का रेल टिकीट मिला है। जिस व्यक्ति का मकान बन रहा है, वह भी मृतक को नहीं जानता है। पुलिस मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है।
Trending
- रतलाम: सकल जैन श्री संघ के आह्वान पर निकला विशाल मोंन जुलुस,प्रधानमंत्री ओर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
- रतलाम प्रेस क्लब के निर्वाचन सम्पन्न, गोस्वामी फिर बने अध्यक्ष… जानिए उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष समेत 19 सदस्यीय कार्यकारिणी में कौन-कौन हुआ निर्वाचित
- रतलाम: त्रिवेणी मेला ग्राउंड में जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 15 दिन पूर्व शादी में डांस करने की बात पर हुआ था विवाद
- रतलाम: साधुमार्गी जैन संघ रतलाम द्वारा अक्षय तृतीया पर भव्य पारणा महोत्सव
- रतलाम में पुलिस प्रशासन द्वारा बंगाली कारीगरों की जांच, आधार कार्ड से किया जा रहा सत्यापन
- जैन सोश्यल ग्रुप एलीट के नवीन पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का पदग्रहण समारोह प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
- रतलाम: ऐतिहासिक रहा राॅयल काॅलेज द्वारा आयोजित मेगा रोजगार मेला,लगभग 500 विद्यार्थियों को रोजगार मिला
- मानवता पर कलंक है पहलगाम की अमानवीय घटना – कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप, सनातन सोश्यल ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मृतकों को दी श्रद्धांजलि